Sarathi Parivahan Sewa एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज द्वारा शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की जाती है. इस पोर्टल पर देश के सभी राज्य के नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं ऑनलाइन प्रदान की जाती है. इस लेख में हम Sarathi Parivahan Sewa से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे. जैसे sarthi parivahan, sarathi parivahan gov in, sarathi parivahan licence, sarathi parivahan application status, sarthi parivahan up, sarathi parivahan delhi, आदि जानकारी हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं.