Nivesh Mitra UP|उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल|niveshmitra.up.nic.in login|
Nivesh Mitra पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, यह एक सिंगल विंडो पोर्टल है जिसमे राज्य के 20 विभागों की 70 से अधिक सेवाओं को जोड़ा गया है. इस पोर्टल को राज्य में बिसनेस को आसान बनाने के लिए बनाया गया है. यह एक एकाल समिर्पित पोर्टल है जिस पर व्यवसाय ऑनलाइन मोड में पंजीकरण कर सकते हैं। राज्य के सभी छोटे, माध्यम, और बड़े उद्यमी UP Nivesh Mitra पोर्टल पर लॉग इन/पंजीकरण कर सकते हैं. इस लेख में हम यूपी निवेश मित्र पोर्टल के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साँझा करेंगे. अतः आपसे अनुरोध है की इस लेख को अंत अक अच्छे से जरुर पढ़ें. इससे सम्बन्धित सवाल आप निचे कमेंट में पूछ सकते हो.
घरेलु और विदेशी नेवेशकों के व्यवसाय भार्थिक आर्थिक विकास में काफी योगदान देते हैं. घरेलु और विदेशी निवेशकों के लिए भारत सरकार ने कई सारे कदम उठाये हैं. इससे बाहरी निवेशकों को भारत में निवेश करने का अवसर प्राप्त होगा और साथ ही इससे हमारे देश की आर्थिक विकास भी होगी. भारत सरकार ने सभी निवेशकों के लिए एक कार्यक्रम ‘मेक इन इंडिया’ के रूप में लागू किया है. इसी को बढ़ावा देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने निवेश मित्र पोर्टल को लांच किया है. इससे हमारे देश के निवेशकों और अन्य देश के निवेशकों को निवेश करने का अवसर मिलेगा. आगे हम आपको इसके बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं.
Nivesh Mitra UP Portal: Login, Register
यूपी निवेश मित्र पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, इस सिंगल पोर्टल में रे के 20 सरकारी विभागों की 70 से अधिक सेवायें मौजूद है. इस पोर्टल को सरकार ने ‘मेक इन इंडिया’ के तहत शुरू किया है. जिससे देश और विदेश के निवेशकों को उत्तर प्रदेश में निवेश करने का अच्छा अवसर प्राप्त होगा. इस ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य के छोटे, माध्यम, और बड़े व्यवसायिक और उद्यमियों के लिए निवेश मित्र सम्बन्धित विभागों से सुरक्षा, कानूनी मैट्रोलोजी, पर्यावरणीय मुद्दे की मंजूरी, गैर-आपत्ति प्रमाण पत्र (NOC), आदि सेवाएं प्रदान की जाती है.
जो इच्छुक उद्यमी उत्तर प्रदेश में अपना व्यवसाय शुरू करना चाहते हैं तो उनके लिए इस पोर्टल पर सभी महत्वपूर्ण सेवाएं उपलब्ध है. वे यहाँ से ऑनलाइन अपने उद्योग के लिए प्रमाण पत्र/एनओसी/लाइसेंस आदि के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं. यहाँ से कोई भी अपने व्यवसाय के लिए लाइसेंस के लिए भी आवेदन कर सकते हैं. अब तक इस पोर्टल के माध्यम से 2.64 लाख लोगों ने व्यवसाय शुरू करने के लिए अवेदान किया है. अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको आगे जानकारी प्रदान करेंगे.
उत्तर प्रदेश निवेश मित्र नया अपडेट
यूपी सरकार ने इस पोर्टल को ‘मेक इन इंडिया’ के तहत लांच किया है, जिससे सरकार राज्य में निवेशकों को आगे बढाने के लिए प्रयास कर रही है. इसके लिए सरकार इस ऑनलाइन पोर्टल पर हर तरह की सरकारी सुविधाएँ प्रदान करना चाहता है, जिससे निवेशकों को कहीं भी जाने की आवश्यकता नही हो. नवम्बर 2023 के अंत तक सरकार 58 नई सेवाओं को पोर्टल पर लांच किया है. अभी वर्तमान में 22 अलग-अलग विभागों की 166 सेवाएं पोर्टल पर उपलब्ध है. सरकार ने व्यवसायिक आवश्यकताओं से सम्बन्धित सात हजार से अधिक लाइसेंस और एनओसी जारी किये हैं. विभाग ने इस बात की भी जानकारी दी है की अभी तक इस पोर्टल पर लोगों से 20,000 से अधिक शिकायतें प्राप्त हुई है. जिसमे उच्च अधिकारीयों द्वारा 97 प्रतिशत शिकायतों का समाधान कर दिया गया है.
Overview of UP NiveshMitra
पोर्टल का नाम | यूपी निवेश मित्र पोर्टल |
लांच किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
उद्देश्य | निवेशकों को विभिन्न विभागों की सेवाएं एक पोर्टल पर प्रदान करना |
लाभार्थी | देशी और विदेशी निवेशक/व्यापारी |
अधिकारिक वेबसाइट | http://niveshmitra.up.nic.in/ |
यूपी निवेश मित्र पोर्टल का उद्देश्य:
जैसा की आप सभी जानते होंगे की यदि किसी को अपना व्यवसाय उया उद्योग शुरू करना होता है तो उसे अलग-अलग चीजों के लिए गवर्नमेंट से लाइसेंस और अप्रूवल लेना होता है. ऑफलाइन प्रक्रिया द्वारा कंपनी का रजिस्ट्रेशन, एनओसी, आदि के लिए सरकारी कार्यालय के काफी चक्कर लगाने पड़ते हैं. इसी वजह से राज्य में अपना कोई भी स्टार्टअप शुरू करने से पहले काफी सोचते हैं. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी निवेश मित्र पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल पर निवेशकों के लिए हर तरह की जरुरी सेवाएं प्रदान की जाएगी. इससे राज्य में कोई भी आसानी से अपना व्यवसाय शुरू कर सकता है.
देशी और विदेशी कंपनियों को राज्य में अधिक से अधिक निवेश करने के लिए सुविधाएँ प्रदान की जाएगी. अब लोगों को अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए बार बार सरकारी कार्यालय के चक्कत काटने की आवश्यकता नही होगी. जो भी छोटे, माध्यम, या बड़ा बिज़नस स्टार्ट करना चाहता है वो इस पोर्टल के माध्यम से सभी सेवाओं का लाभ प्राप्त कर सकता है. इस ऑनलाइन पोर्टल की मदद से व्यापारियों की बहुत सारा समय और उर्जा की बचत होगी.
Niveshmitra.up.nic.in पोर्टल के लाभ:
- इस पोर्टल पर वर्तमान में राज्य के 22 विभागों की 166 से अधिक सेवाएं प्रदान की जा रही है.
- आगे इस पोर्टल पर और भी महत्वपूर्ण सेवाओं को जोड़ा जायेगा.
- यह राज्य में निवेश करने वाले निवेशकों और व्यापारियों के लिए एकल विंडो है, जो उन्हें हर महत्वपूर्ण सुविधाएँ प्रदान करती है.
- ऑनलाइन आवेदन जमा, भुगतान, स्तिथि की ट्रैकिंग, अनुमोदन और प्रमाण पत्र जारी करना.
- इससे उद्यमियों को विभिन्न विभागों में जाने की आवश्यकता नही होगी.
- निवेश मित्र पोर्टल से विभिन्न विभागों की बार-बार यात्रा के रूप में समय, धन, और उर्जा की बचत होगी.
- इस पोर्टल के माध्यम से पाइपलाइन में मंजूरी के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इस पोर्टल की माध्यम से उद्यमियों और विभागों के बिच डिजिटल प्लेटफॉर्म की मदद से कम्युनिकेशन आसान हो जायेगा.
- यह पोर्टल निवेशकों के लिए समयबद्ध वितरण के साथ पारदर्शी एकीकृत, वन-स्टॉप समाधान भी है.
- अब उद्यमियों को अपने बिज़नस को शुरू करने के लिए विभिन्न विभागों के साथ भौतिक संपर्क की आवश्यकता नही होगी.
- आवेदक अपने एप्लीकेशन फीस का भुगतान ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा कर सकता है.
- आवेदक अपने आवेदन की स्तिथि वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं.
- एप्लीकेशन प्रोसेसिंग हो जाने के बाद आवेदक निवेश मित्र पोर्टल से डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी डाउनलोड कर सकता है.
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं:
- श्रम
- राजस्व
- उत्पाद शुल्क
- प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड
- वज़न और माप
- जंगल
- शक्ति
- विद्युत सुरक्षा
- स्टाम्प और पंजीकरण
- अग्नि सुरक्षा
- हाउसिंग रजिस्ट्रार – फर्म, सोसायटी और चिट्स
- यूपीएसआईडीसी
- शहरी विकास लोक निर्माण
- नोएडा / ग्रेटर नोएडा
- यमुना एक्सप्रेसवे
- खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन PICUP
यूपी निवेश मित्र की विशेषताएं:
- सेवाओं के समयबद्ध वितरण के साथ निवेशकों के लिए पारदर्शी, एकीकृत, एक-स्टॉप समाधान।
- विभिन्न विभागों के साथ भौतिक संपर्क की आवश्यकता के बिना निवेश करने वाला निवेशक।
- ऑनलाइन आवेदन जमा करने, भुगतान, स्थिति की ट्रैकिंग, अनुमोदन और प्रमाण पत्र जारी करना।
- सभी अपेक्षित अनुमोदन की व्यापक चेकलिस्ट।
- पूर्व-स्थापना और पूर्व-संचालन मंजूरी के सुझाव के लिए सूचना विज़ार्ड।
- आम आवेदन पत्र (सीएएफ) आम जानकारी को केवल एक बार कैप्चर करने के लिए।
- अलग-अलग विभागों में बार-बार जाने के रूप में समय, धन और ऊर्जा की बचत होती है।
- प्रत्येक चरण में उत्पन्न उद्यमी को स्वचालित एसएमएस और ई-मेल का जवाब।
- डैशबोर्ड का अनुमोदन, पाइपलाइन में मंजूरी आदि।
- उद्यमियों और विभागों के बीच डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दोतरफा बातचीत।
- अतिरिक्त दस्तावेज़ों के लिए प्रश्नों को रूट करने और विभागों के साथ बातचीत करने के लिए चैनल।
UP Nivesh Mitra Registration – यूपी निवेश मित्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
जो इच्छुक उम्मीदवार इस पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिये आवेदन करना चाहते हैं उन्हें सबसे पहले अपना पंजीकरण करना होगा. निचे हम आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने के बारे में स्टेप वाइज जानकारी प्रदान करने वाले हैं. निचे बताये गये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से यूपी निवेश पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश निवेश मित्र पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- अब आपके सामने होमपेज आ जाएगा. यहाँ ‘Entrepreneur Login‘ सेक्शन में निचे ‘Register Here‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. यहाँ आपको कंपनी/एंटरप्राइज नाम, इंटरप्रेन्योर का पहला और अंतिम नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, और कैप्चा कोड एंटर करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Register‘ बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो जायेगा. आपके ईमेल में यूजर आईडी और पासवर्ड भेज दिया जायेगा.
- आपको अपना ईमेल चेक करना होगा और फिर ईमेल और मोबाइल नंबर वेरीफाई कर लेना होगा.
- इस प्रकार आप अपना पंजीकरण कर पायेंगे.
UP Nivesh Mitra Common Application Form – यूपी निवेश मित्र में कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की प्रक्रिया
यदि आपने ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो अगले चरण में आपको अपना बिज़नस, शॉप, आदि के लिए कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा. निचे हम आपको कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बारे में चरण दर चरण प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी निवेश मित्र पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपको होमपेज पर ‘Entrepreneur Login‘ सेक्शन में यूजर आईडी/ईमेल आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- अब आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा. यहाँ आपको लेफ्ट साइड में ‘Fill Common Application Form‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. यहाँ पहले आपको अपना पर्सनल डिटेल्स जैसे की नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, जन्म तिथि, एंटरप्राइज वेबसाइट, पैन नंबर, पिता/पति/माता का नाम, केटेगरी, जेंडर, आदि भरना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Update & Next‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले टैब में आपको कम्युनिकेशन डिटेल्स जैसे कंट्री, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, पता, पिन कोड, आदि भरना होगा और फिर ‘Update & Next‘ बटन पर क्लिक करें.
- उसी प्रकार आपको परमानेंट एड्रेस टैब में कंट्री, स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, तहसील, पता, पिन कोड, आदि भरना होगा और ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- परमानेंट एड्रेस भरने के बाद टॉप में ‘Enterprise/Unit Details‘ का आप्शन आयेगा, इसपर क्लिक करें.
- यदि आप पहली बार अप्लाई कर रहे हैं तो आपको ‘New Unit Details‘ आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. इसमें आपको Unit Details, Location of Unit, Authorised Person Details, आदि भरना होगा.
- उसके बाद authorised person का ईमेल और मोबाइल नंबर को वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई कर लेने के बाद आपको एक यूनिक आईडी संख्या प्राप्त हो जाएगी. जिसके माध्यम से आप भविष्य में अन्य परमिशन/एनओसी/लाइसेंस आदि के लिए आवेदन कर पाएंगे.
UP Nivesh Mitra Permissions/NOC/Licence Apply Process
यदि आपने निवेश मित्र पोर्टल में कॉमन एप्लीकेशन फॉर्म को फिल कर दिया है और यूनिट डिटेल्स भी भर दिया है तो आप परमिशन, एनओसी, लाइसेंस, आदि के लिए आवेदन कर सकते हो. निचे हम आपको इसके लिए स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी निवेश मित्र पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको ‘Entrepreneur Login‘ सेक्शन में अपना यूजर आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा को एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन करने के बाद डैशबोर्ड आ जायेगा. यहाँ लेफ्ट साइड में ‘Apply for Permissions/NOC’s/Licence‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आयेगा. यहाँ आपको पहले ‘Enterprise/Unit‘ सेलेक्ट कारना होगा, जिसके लिए परमिशन/एनओसी/लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं.
- उसके बाद निचे बहुत सारे डिपार्टमेंट की सूची आ जाएगी. यहाँ आपको जिस डिपार्टमेंट से परमिशन लेना है उसे टिक करना होगा.
- जिन विभागों से आपको परमिशन चाहिए उसे सेलेक्ट करने के बाद और जिन सर्विसेज के लिए परमिशन चाहिए उसे सेलेक्ट करने के बाद सबमिट कर देना होगा.
- अब आपको फॉर्म भरना होगा, उसके लिए आपको ‘Fill/View Form‘ कॉलम के अन्दर फॉर्म के सामने एडिट आइकॉन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा. यहाँ आपके विभाग के अनुसार विवरण भरना होता है.
- फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद उसे सबमिट कर दीजिये. उसी प्रकार आपको अन्य सिलेक्टेड फॉर्म की जानकारी भी भरना होगा.
- सभी फॉर्म भरने के बाद अंतिम में आपको फीस का भुगतान कर देना होगा.
- इस प्रकार आप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से परमिशन, एनओसी/लाइसेंस आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं.
पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया
यदि आपको यूपी निवेश सम्बन्धित किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप अपना शिकायत ऑनलाइन दर्ज कर सकते हो. निचे हम आपको पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की ऑनलाइन प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Nivesh Mitra UP के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन हो जाने के बाद अगले पेज में आपको लेफ्ट साइड में ‘Need Any Help file the Grievance/Feedback‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको Grievance Related to, Department, Service, Subject, Description, और कैप्चा भरना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक कर सकते हैं.
- इस प्रकार आप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हो.
शिकायत की स्तिथि चेक करने की प्रक्रिया
यदि आपने ऑनलाइन अपनी शिकायत दर्ज कर दिया है और आप अपने शिकायत की स्तिथि चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निचे हम स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Nivesh Mitra UP के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना यूजर नाम और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन हो जाने के बाद अगले पेज में आपको लेफ्ट साइड में ‘Check Your Grievance Status‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इसमें आपको तिथि, ग्रिएवांस टाइप, डिपार्टमेंट, स्टेटस, आदि सेलेक्ट करना होगा.
- फिर निचे में ‘Show Record‘ आप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर शिकायत की स्तिथि दिखाई देने लगेगी. इस प्रकार आप आसानी से शिकायत की स्तिथि देख सकते हो.
अपने अप्रूवल को जानने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको Uttar Pradesh Nivesh Mitra के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ होमपेज पर आपको ‘KNOW YOUR APPROVALS‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर, आदि जानकारी सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे ‘Proceed‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप अपना अप्रूवल चेक कर सकते हैं.
यूपी निवेश मित्र हेल्पलाइन नंबर
इस लेख में हमने आपको यूपी निवेश मित्र पोर्टल से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साँझा करने की कोशिश की है. यदि आपको इससे सम्बन्धित किसी तरह की समस्या आ रही है तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. या फिर आप ईमेल के माध्यम से भी अपनी समस्या बता सकते हैं. निचे हम आपको मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी बता रहे हैं. यदि आप शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए हमने ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया ऊपर बताया हुआ है.
हेल्पलाइन नंबर: 0522-2238902, 2237582, 2237583
ईमेल आईडी: nivesh.mitra-up@gov.in