यूपी धान पंजीकरण UP Dhan Panjikaran | उत्तर प्रदेश धान खरीद किसान पंजीकरण 2023 | UP Paddy Registration Online | यूपी धान बेचने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण | यूपी धान पंजीयन ऑनलाइन | धान विक्रय हेतु ऑनलाइन पंजीकरण | UP Dhan Online Registration
उत्तर प्रदेश सरकार एक नई पोर्टल की शुरुआत की गयी है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आसानी से धान खरीद के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण करने के लिए अब नागरिकों को किसी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होगी. लोग अपने मोबाइल से ही घर बैठे धान विक्रय के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. इस लेख हम यूपी ऑनलाइन धान पंजीकरण के बारे में सम्पूर्ण जानकारी साँझा करने वाले हैं. यह पोस्ट उत्तर प्रदेश के नागरिकों के लिए उपयोगी हो सकती है. अतः आपसे निवेदन है की इस लेख को लास्ट तक जरुर पढ़ें ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
केंद्र सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के किसानों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को शुरू किया गया है. कुछ वर्ष पहले ही प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत देश के किसानों को सीजन दर सीजन वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है. उत्तर प्रदेश सरकार राज्य के किसानों से धान, गेंहू और अन्य फसलें अच्छी कीमत पर खरीद लेता है. इससे किसानों को उनके फसलों की अच्छी कीमत मिल पाती है. हर सीजन में किसानों को फसल बेचने के लिए अपना पंजीकरण करवाना होता है. पहले पंजीकरण की प्रक्रिया ऑफलाइन थी, जिसकी वजह से किसानों को लाइन में खड़ा रह कर अपना पंजीकरण करवाना पड़ता था. लेकिन अब यूपी सरकार ने इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू कर दिया है, इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसलों को बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. आगे हम इस पोर्टल के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं.
यूपी धान खरीद पंजीकरण 2023-22
उत्तर प्रदेश में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर एक अक्टूबर से शुरू होने वाली धान की सरकारी खरीद के लिए क्रय निति को कैबिनेट बाई सर्कुलेशन मंजूरी दे दिया गया है और इसके लिए पुरे प्रदेश में लगभग तीन हजार से भी अधिक क्रय केंद्र स्थापित किये जायेंगे. राज्य के किसानों को फसल बेचने के लिए अपना पंजीकरण करना होगा. धान, गेंहू, आदि फसल के सीजन में पंजीकरण शुरू कर दिया जायेगा. पंजीकरण के बाद किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए ज्यादा परेशान नही होना पड़ेगा. किसान आसानी से अपनी फसलों को बेच पाएंगे और बेचे गये फसलों का मूल्य पीएफएमएस के जरिये सीधे किसानों के खाते में भेज दिए जायेंगे. इससे किसानों को फसल के लिए अच्छा मूल्य भी मिलेगा और बेचने में भी आसानी होगी.
उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानों की सुविधा के लिए ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से किसान अपनी फसल बेचने के लिए घर बैठे ऑनलाइन पंजीकरण कर पाएंगे. अब किसानों को अपनी फसलें बेचने के लिए मंडी या कहीं भी जाने की आवश्यकता नही होगी. पंजीकरण होने के बाद किसान निश्चिन्त होकर दुसरे काम कर सकते हैं. किसान अपने मोबाइल के माध्यम से भी धान पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण के लिए किसानों को किसी प्रकार का शुल्क नही देना होगा. यदि किसी किसान को पंजीकरण करने में समस्या हो रही है तो आगे हम ऑनलाइन पंजीकरण के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया जानने वाले हैं.
उत्तर प्रदेश धान पंजीकरण का ओवरव्यू
योजना का नाम | यूपी धान खरीद ऑनलाइन पंजीकरण |
शुरू किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
विभाग | कृषि विभाग |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
आवेदन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://eproc.up.gov.in/Uparjan/farmerreg_home.aspx |
उद्देश्य:
जैसा की आप सभी को पता होगा की सरकार ने 2023 तक किसानों की आय को दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए केंद्र सरकार और राज्य सरकारें अपने स्तर पर कई योजनायें शुरू कर रही है और अन्य महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. किसानों को उनके फसलों का उचित मूल्य नही मिल पाता है, इसी विषय में पिछले वर्ष न्यूनतम समर्थन दर को लेकर आया है. न्यूनतम समर्थन मूल्य के तहत सरकार किसानों से फसल खरीदती है और यह किसानों की उत्पादन लागत से कम से कम डेढ़ गुना अधिक होती है. कई राज्यों में इसे मंजूरी दे दिया गया है और उनमे से एक उत्तर प्रदेश भी है. अब किसानों को अपनी फसलें बेचने के लिए मंडी या कहीं भी चक्कर काटने की आवश्यकता नही होगी. किसानों को कोई भी फसल बेचने के लिए ऑनलाइन घर बैठे पंजीकरण करना होगा. उसके बाद सरकार उनकी फसलों को अच्छी कीमत पर खरीद लेगी.
किसान पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आवेदक का पासपोर्ट अकार फोटो
- जोतबही / खाता नंबर अंकित कंप्यूटराइज्ड खतौनी
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक के प्रथम पृष्ठ की छायाप्रति (जिसमे खाता नंबर और अन्य विवरण अंकित हो)
धान पंजीकरण के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश:
- किसान पंजीकरण के लिए आवेदकों को कुल 6 चरणों का पालन करना होगा.
- आवेदक को सलाह दी जाती है तो स्टेप 1 से पंजीकरण प्रारूप को अवश्य डाउनलोड कर लें ताकि आपको समझने में आसानी होगी.
- किसान पंजीकरण में फसल (धान) हेतु उपयोग की जाने वाली सभी भूमियों का विवरण देना अनिवार्य है.
- भूमि विवरण के साथ खतौनी/खाता संख्या, प्लाट/खसरा संख्या, भूमि का रकबा एवं फसल का रकबा भरना अनिवार्य है.
- ऑनलाइन आवेदन दर्ज होने पर “पंजीकरण संख्या” नोट अवश्य कर लें और “स्टेप 3 पंजीकरण ड्राफ्ट” से ड्राफ्ट आवेदन पत्र प्रिंट कर लें.
- पंजीकरण ड्राफ्ट में दर्ज सभी बिन्दुओं का पुनः निरिक्षण कर लें.
- पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर पंजीकरण ड्राफ्ट पुनः प्रिंट किया जा सकता है.
- आवेदन में दर्ज सभी बिन्दुओं का निरिक्षण करने के बाद यदि किसी संशोधन की आवश्यकता है तो “स्टेप 4 पंजीकरण संशोधन”से पंजीकरण संख्या एवं मोबाइल संख्या देकर आवेदन में संशोधन किया जा सकता है.
- सभी जानकारी को एक बाद चेक कर लेने के बाद स्टेप 5 में पंजीकरण लॉक आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- एक बार पंजीकरण लॉक हो जाने के बाद उसमे आप किसी भी प्रकार का संशोधन नही कर पाएंगे.
- जब तक आवेदन लॉक नही किया जायेगा तो किसान पंजीकरण पूरा नही होगा. आवेदन लॉक होने के बाद ही आपकी एप्लीकेशन को आगे भेजी जाएगी.
धान खरीद हेतु कृषक पंजीकरण प्रारूप:
धान खरीद हेतु जब आप ऑनलाइन पंजीकरण करेंगे तो पहले चरण में आपको कृषक पंजीकरण प्रारूप दिखाई देगा. इससे आप समझ पाएंगे की आपको आवेदन के समय किन डिटेल्स को भरने की आवश्यकता होगी. निचे हम आपको इसका प्रारूप दिखा रहे हैं.
फॉर्म में निम्नलिखित विवरण भरने होंगे:
- किसान व्यक्तिगत विवरण:
- किसान का नाम (हिंदी और अंग्रेजी में)
- लिंग
- पिता/पति का नाम (हिंदी और अंग्रेजी में)
- आधार संख्या
- मोबाइल नंबर
- किसान श्रेणी
- किसान के पते का विवरण:
- किसान का जिला
- किसान का क्षेत्र
- तहसील
- परगना
- वार्ड/ग्राम
- किसान के बैंक खाते का विवरण:
- बैंक के जिले का नाम
- बैंक का नाम
- बैंक शाखा का नाम
- बैंक खाता संख्या
- किसान भूमि का विवरण:
- क्रमांक
- जिला
- तहसील
- ग्राम
- खतौनी/खाता संख्या
- गाटा संख्या
- कुल रकबा (हेक्टर में)
- कुल रकबे में किसान की हिस्सेदारी
- हिस्सेदारी की भूमि में बोये गये धान का रकबा
उत्तर प्रदेश धान खरीद किसान पंजीकरण 2023-22
जो किसान धान बेचने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं उन्हें बताना चाहेंगे की ऑनलाइन पंजीकरण विंडो समय-समय पर सरकार के आदेश के बाद खोल दिया जाता है. किसानों को निर्धारित समय के अन्दर जितनी जल्दी हो सके अपना रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए. अभी फ़िलहाल रजिस्ट्रेशन विंडो खुला हुआ है. निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप धान खरीद हेतु ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश फूफ एवं सिविल सप्लाइज डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको धान खरीद हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए गये होंगे.
- आवेदन करने के पहले टॉप में “स्टेप 1. पंजीकरण प्रारूप” आप्शन पर क्लिक कर प्रारूप चेक कर सकते हो.
- पंजीकरण के लिए आगे बढ़ने के लिए “स्टेप 2. पंजीकरण प्रपत्र” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस फॉर्म में आपको किसान का व्यक्तिगत विवरण, किसान की भूमि का विवरण, किसान के निवास का पता, किसान के बैंक का विवरण, आदि डिटेल्स भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद कैप्चा एंटर करके “पंजीकरण करें” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद किसान पंजीकरण का ड्राफ्ट आवेदन सुरक्षित हो जायेगा. यहाँ पंजीकरण संख्या शो होगा, उसे आपको सुरक्षित नोट कर लेना होगा.
- इसके बाद आवेदन फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देने लगेगा. यहाँ आपको एक बार सभी जानकारी को चेक कर लेना होगा. कोई जानकारी गलत हो तो आभी आप संशोधन कर सकते हो.
- अगले चरण में जाने के लिए “स्टेप 5. पंजीकरण लॉक” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको किसान मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे “आगे बढ़ें” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको सभी डिटेल्स को एक बार फिर चेक कर लेना होगा और किसी जानकारी की संशोधन के लिए स्टेप 4 में जाकर संशोधन कर सकते हो.
- इसके बाद आपको घोषणा को पढ़कर उसके सामने चेकबॉक्स को टिक कर देना होगा.
- फिर निचे “लॉक करें” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके “VERIFY” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका आवेदन पूरा हो जायेगा. पंजीकरण फाइनल प्रिंट के लिए टॉप मेनू के अंतर्गत “स्टेप 6 पंजीकरण फाइनल प्रिंट” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
If same mobile is for two different adhar cards in family then how to register for two different online registration for sale of paddy in up
Byapari ka liya ja rha hai kisan ko koi n koi bhana bnakr sachiw nhi le rhe hai