UP Bhulekh 2023: यूपी भुलेख ऑनलाइन खाता खतौनी नक़ल, नक्शा @upbhulekh.gov.in

UP Bhulekh, UP Khatoni, UP Khasra |bhu naksha up 2023 | up ka naksha | bhu naksha up kushinagar | bhulekh up map gorakhpur | 

The real meaning of Bhulekh is “written information related to land” Bhulekh is known by names in different places. UP Government launched a web portal for land records. This portal provides many helpful features for peoples of Uttar Pradesh. Before the launching of Bhulekh UP, all the tasks for the land record such as the Khatauni system, Jamabandi, Khasra, etc. were done recording manually on papers. But now after the launch of this portal, you can do any task related to land records online.

In this post, You can know about all the information related to UP Bhulekh portal. So, If you belong from Uttar Pradesh then read the full post to know everything about this portal. If you have any doubts after reading the full post, then comment below.

Content Summary

Bhulekh UP | bhu naksha up 2023 | up ka naksha

उत्तर प्रदेश सरकार ने भुलेख पोर्टल को लांच किया है, जिसके बाद लोगों को जमीन से सम्बन्धित कार्य करने के लिए पहले के मुकाबले अभी काफी आसानी हो रही है. अगर हम पहले की बात करें तो पहले जमीन से सम्बन्धित किसी भी कार्य जैसे खतौनी सिस्टम, जमाबंदी, आदि कार्य ऑफलाइन पेपर के माध्यम से किया जाता था, लेकिन अभी इस पोर्टल के launch होने के बाद आप ये सभी काम को अपने से कर सकते हो.

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के है तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत हेल्पफुल हो सकती है. आज में आपको इस पोस्ट में उत्तर प्रदेश भुलेख पोर्टल से सम्बन्धित सभी जानकारी देने वाला हूँ ताकि आप इस पोर्टल को अच्छे से use कर पाएंगे. आपको हम यहाँ पर ये भी बताने वाले हैं की आप इस पोर्टल का उपयोग करके यूपी भु-लेख भू-नक्शा कैसे देख सकते हो. तो चलिए ज्यादा समय नही लेते हुए इसके बारे में विस्तार से बात करते हैं.

UP Bhulekh Portal, UP Khatoni, UP, Khasra, UP Online Verification 2023

इस पोर्टल का उपयोग करने के लिए सबसे जरुरी चीज ये है की आपको कुछ basic terms के बारे में पता होना चाहिए. जिससे आप आसानी से इस पोर्टल का उपयोग कर पाएंगे. तो  चलिए हम सबसे पहले इससे सम्बन्धित कुछ जरुरी जानकारी जान लेते हैं.

Portal NameBhulekh UP
StateUttar Pradesh
Bhulekh AuthorityRevenue Board/Council (Rajasva Parishad), UP
Official Websitehttps://upbhulekh.gov.in
Post Last Update30 April 2020

Bhulekh Naksha UP

खसरा का अर्थ (Meaning of Khasra): खसरा एक कानूनी दस्तावेज होता है. जिसके अन्दर पुरे क्षेत्र या फिर पुरे गाँव के भूमि का मानचित्र (map) होता है. इसके अंतर्गत किसी गाँव के किसी भी जमीन के टुकड़े पर उगाये जा रहे फसल, उसमे उग रहे पेड़, उस भूमि के क्षेत्रफल, उस भूखंड के मालिक तथा उस पर काम कर रहे किसान आती का विस्तृत विवरण होता है. इसमें पुरे क्षेत्र के जमीन का विवरण होता है.

खतौनी का अर्थ (Meaning of Khatoni): किसी क्षेत्र के किसी व्यक्ति विशेष, अथवा परिवार के भूखंड का विवरण होता है. अगर हम सरल भाषा में कहें तो यदि किसी गाँव के खसरे का प्रयोग करके गाँव के किसी विशेष व्यक्ति या परिवार के भूखंड की details निकाली या बनाई जाए तो उस document को खतौनी कहते हैं.

UP Bhulekh, Bhu Naksha Online Kaise Dekhe / Download Kare?

भुलेख यूपी के बारे में बहुत से लोगों को जाकारी नही है. इसलिए इन्हें शुरू से बताना जरुरी है की इस पोर्टल की मदद से ऑनलाइन भूमि खसरा, मानचित्र कैसे देख सकते हैं या फिर उन्हें डाउनलोड कैसे करे सकते हैं. तो चलिए निचे हम आपको इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं.

Step 1: सबसे पहले आपको UP Bhulekh Portal में जाना होगा.

  1. उसके बाद यहाँ “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” पर क्लिक करना होगा.

Step 2: अब इस पेज में आपको captcha वेरीफाई करना होगा. इसके लिए ऊपर image में जो लिखा हुआ है वही आपको निचे box में एंटर करना है फिर SUBMIT पर click करना होगा.

Step 3:

  1. अब यहाँ सबसे पहले जनपद यानि अपना District चुनिए
  2. उसके बाद इस list में अपना Tehsil चुनिए.
  3. उसके बाद आपको अपना Village का नाम खोजना होगा. खोजने के बाद अपने गाँव के नाम पर click कीजिये.

Step 4: उसके बाद आप एक नये पेज में आ जायेंगे. यहाँ आपको तीन आप्शन नज़र आएगा. 1. खसरा/गाटा द्वारा खोजें, 2. खाता संख्या द्वारा खोजे, 3. खातेदार के नाम द्वारा खोजे आप तीनों में कोई भी विकल्प के द्वारा खोज सकते हो. जैसे हमने खाता संख्या द्वारा खोजे विकल्प का चयन किया.

  • उसके बाद आपने जो भी विकल्प चुना उसका detail आपको यहाँ देना होगा. जैसे हमने यहाँ खाता संख्याँ एंटर किया.
  • उसके बाद खोजें बटन पर क्लिक करें.

Step 5: अब यहाँ निचे खाताधारी का विवरण दिखाया जायेगा. इसके बारे में पूरी details पता करने के लिए उद्धरण देखें वाले बटन पर क्लिक करना होगा.

Step 6: अब आपको यहाँ फिर से captcha verify करना होगा. इसके लिए ऊपर image में जो लिखा है उसको एंटर करने के बाद Continue बटन पर click करें.

Step 7: अब यहाँ आप खाता विवरण देख सकते हो. यहाँ आपको पूरी जानकारी विस्तार में मिल जाएगी.

इस प्रकार से आप उत्तर प्रदेश का भुलेख निकल सकते हैं. इसको चाहो तो आप print भी कर सकते हो. इसके लिए CTRL+P की मदद से आप इसका print निकाल सकते हो. इसमें आपको अन्य कई साड़ी जानकारी मिल जाएगी जैसे revenue खतौनी का कोड, प्लोट का यूनिक कोड, प्लाट का स्टेटस इत्यादि जानकारी आप हासिल कर सकते हो. इस पोर्टल में आपको कई सारे विकल्प मिल जाते हैं. यदि आपको खाता या खसरा नंबर पता नही है तो आप नाम के द्वारा भी search कर सकते हो.

Important Links of UP Bhulekh Portal

यहाँ पर हम आपको यूपी भुलेख पोर्टल के कुछ direct link बता रहे हैं. अगर आपको इस पोर्टल के बारे में ज्यादा जानकारी नही है तो ये links आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इन link की मदद से आप direct अपने काम की webpage पर पहुँच सकते हो. इससे आपको ज्यादा इधर उधर नही जाना पर सकता है.

UP Bhulekh Portal का उपयोग

पहले बहुत सारे काम ऐसे थे जिसको करने के लिए आपको बार बार वकील के चक्कर काटने परते थे. अभी वो सब काम आप इस पोर्टल के माध्यम से भी कर सकते हो. जैसे पहले आपको भू खतौनी निकालने के लिए बहुत चक्कर काटना परता था लेकिन अभी आप इसको अपने से ऑनलाइन कर सकते हो. में आपको निचे कुछ काम के बारे में बता रहा हूँ जो आप इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हो.

  • लोग इस पोर्टल के माध्यम से अपने भू-लेख, भू-खसरा और सभी सम्बन्धित जानकारी आसानी से किसी भी समय कहीं से देख पाएंगे.
  • यदि किसी व्यक्ति को खाता या खसरा नंबर पता नही रहता है तो वो नाम के माध्यम से भी इसमें खोज सकते हैं. और पूरा विवरण निकाल सकते हैं.
  • यह पूरी तरह से पारदर्शी सिस्टम है, जिससे जमीन पर अवैध कब्ज़ा को रोका जा सकता है.
  • अब उत्तर प्रदेश के लोगों को अपने जमीन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए revenue department के पास नही जाना परेगा. इस पोर्टल के माध्यम से अपने घर बैठे ही साड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
  • पहले के समय में भूमि से सम्बन्धित कोई भी काम करने के लिए पतवारी ऑफिस के बार बार चक्कर लगाने परते थे और काफी रुपये भी खर्च करने पड़ते थे लेकिन अभी उन्हें ये नही करना पड़ेगा.
  • Citizen इस पोर्टल के माध्यम से अपने से भूमि से सम्बन्धित जानकारी को add या फिर update कर सकता है.

UP BhuNaksha ऑनलाइन कैसे देखें?

अब आप उत्तर प्रदेश की भू-नक्शा को भी ऑनलाइन देख सकते हो. सरकार ने अब इसके लिए एक अलग वेबसाइट तैयार कर लिया है. जिसमे आप आसानी से अपनी जमीन से सम्बन्धित जानकारी सांझा कर सकते हो. तो चलिए अब इसके बारे में भी जान लेते हैं.

निचे में हम आपको step by step बता रहे हैं. यदि आप उत्तर प्रदेश के निवासी है तो आप अपने भूमि की नक्शा को आसानी से देख सकते हो और इससे सम्बन्धित जानकारी भी हासिल कर सकते हो.

1: सबसे पहले आपको http://164.100.163.165/bhunaksha/09/index.html में विजिट करना होगा.

2: उसके बाद आपको District, Tehsil और Village सेलेक्ट करना होगा.

3: अब आप अपने द्वारा चुने गये क्षेत्र का map देख सकते हो.

4: अब आप अपने farm number पर क्लिक कर सकते हो, जिससे आप खाताधारी का detail देख पाएंगे.

5: आप इस भू-नक्शा का print भी निकाल सकते हैं. इसके लिए CTRL+P बटन को प्रेस करें.

राजस्व ग्राम खतौनी का कोड कैसे जाने?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
  • उसके बाद आपको होमपेज पर “राजस्व ग्राम खातौनी का कोड जाने” आप्शन पर क्लिक करना होगा. 
  • उसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम चुनना होगा.
Up Bhulekh Village Code Find
Up Bhulekh Village Code Find
  • उसके बाद आपके ग्राम नाम के आगे ग्राम खतौनी कोड दिखाई देने लगेगा. इस प्रकार से आप ग्राम खतौनी कोड जान सकते हो. 

भूखंड/गाटे का यूनिक कोड कैसे जाने?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आप इसके होमपेज पर आ जायेंगे.
  • अब आपको होमपेज पर “भूखंड/गाटे का यूनिक कोड जाने” आप्शन पर क्लिक करना होगा. 
  • उसके बाद अगले पेज में आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम सेलेक्ट करने होंगे.
Enter Khasra Gata Number Up Bhulekh
Enter Khasra Gata Number Up Bhulekh
  • फिर आपको अपना खसरा या गाटा संख्या एंटर करना होगा. 
  • उसके बाद खोजे पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने गाटे का यूनिक कोड दिखाई देने लगेगा. इस प्रकार से आप अपने खसरा का यूनिक कोड जान सकते हो. 

भूखंड / गाटे के विक्रिय की स्तिथि जाने 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको उत्तर प्रदेश भुलेख इ अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
  • उसके बाद आपको होमपेज पर “भूखण्ड/गाटे के विक्रिय की स्तिथि जाने” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद अगले पेज में आपको अपना जनपद, तहसील, और ग्राम सेलेक्ट करने होंगे फिर आपको अपना खसरा संख्या एंटर करना होगा. 
Enter Khasra Gata Number Up Bhulekh
Enter Khasra Gata Number Up Bhulekh
  • खसरा/गाटा नंबर एंटर करने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें. 
  • अब आपके स्क्रीन पर भूखंड के विक्रिय की स्तिथि शो होने लगेगा.

खतौनी की नक़ल कैसे देखें?

  • इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा. 
  • अब होमपेज पर आपको “खतौनी (अधिकार अभिलेख) की नक़ल देखें” के आप्शन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद अगले पेज में आपको अपना जनपद, तहसील और ग्राम सेलेक्ट करना होगा. 
  • उसके बाद आपको अपना खाता, खसरा संख्या या खातेदार का नाम  डालना होगा और फिर खोजे पर क्लिक करना होगा. 
Khasra Nakal Up Bhulekh
Khasra Nakal Up Bhulekh
  • अब आपके सामने खतौनी का विवरण दिखाई देने लगेगा. आप चाहो तो इसको सेव भी कर सकते हो.

District Wise UP Bhu Naksha, Bhulekh

No.

Name of District

1

Balrampur – बलरामपुर

2

Aligarh – अलीगढ

3

PrayagRaj – प्रयागराज

4

Ambedkar Nagar – आंबेडकर नगर

5

Amroha – अमरोहा

6

Banda District – बाँदा जिला

7

Azamgarh – आजमगढ़

8

Badaun – बदौन

9

Bahraich – बहरैच

10

Ballia – बलिया

11

Basti – बस्ती

12

Auraiya – औरैया

13

Barabanki – बाराबंकी

14

Bareilly – बरेल्ली

15

Agra – आगरा

16

Bijnor –बिजनोर

17

Hathras – हाथरस

18

Chandauli(Varanasi Dehat) – चंदौली

19

Chitrakoot –चित्रकोट

20

Deoria – डोरिया

21

Etah – एताह

22

Etawah – इतावाह

23

Faizabad – फैजाबाद

24

Farrukhabad – फर्रुखाबाद

25

Jaunpur District – जौनपुर जिला

26

Firozabad – फिरोजाबाद

27

Hamirpur – हमीरपुर

28

Ghaziabad – गजियाबाद

29

Ghazipur – गाजीपुर

30

Gonda – गोंडा

31

Gorakhpur – गोरखपुर

32

Gautam Buddha Nagar – गौतम बुद्ध नगर

33

Hapur District – हपुर

34

Hardoi – हरदोई

35

Bulandshahr – बुलंदशहर

36

Fatehpur – फतेहपुर

37

Jhansi – झाँसी

38

Kannauj –कन्नौज

39

Kanpur Dehat – कानपूर देहात

40

Kanpur Nagar – कानपूर नगर

41

Kasganj – कासगंज

42

Kaushambi – कौशाम्बी

43

Kushinagar – कुशीनगर

44

Lakhimpur Kheri – लक्ष्मीपुर खेरी

45

Lalitpur – ललितपुर

46

Lucknow – लखनऊ

47

Maharajganj – महाराजगंज

48

Mahoba – महोबा

49

Mainpuri – मैनपुरी

50

Mathura – मथुरा

51

Mau – मौ

52

Meerut – मेरठ

53

Mirzapur – मिर्ज़ापुर

54

Moradabad – मोरादाबाद

55

Muzaffarnagar – मुज़फ्फरनगर

56

Pilibhit – पीलीभीत

57

Saharanpur – सहारनपुर

58

Rae Bareli – राए बरेली

59

Rampur – रामपुर

60

Pratapgarh – प्रतापगढ़

61

Sant Kabir Nagar – संत कबीर नगर

62

Sant Ravidas Nagar – संत रविदास नगर

63

Sitapur – सीतापुर

64

Shahjahanpur – शाहजहांपुर

65

Shamli – शामली

66

Shravasti – श्रावस्ती

67

Siddharthnagar – सिद्धार्थ नगर

68

Sambhal – संभाल

69

Sonbhadra – सोनभद्र

70

Sultanpur – सुल्तानपुर

71

Unnao – उन्नाव

72

Varanasi (Kashi) – वाराणसी

73

Bagpat – बागपत

74

Amethi – अमेठी

75

Allahabad – अल्लाहाबाद

Helpline Number

इससे सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए आप निचे दिए गये पते पर कांटेक्ट कर सकते हैं.

  • Computer Cell,
  • Revenue Council,
  • Lucknow, UP
  • Phone No. –  0522-2217145
  • Email- borlko@nic.in

अगर आपको online verification या फिर online registration के लिए कोई भी दिक्कत हो रही है तो आप ऊपर बताये गये पते पर सम्पर्क कर सकते हैं.

अंत में,

अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना है तो निचे comment कर सकते हैं. अगर आपको इसी तरह की सरकारी योजना, एग्जाम, शिक्षा, और एनी सरकारी जानकारी प्राप्त करते रहना है तो आप हमारे website का नाम याद कर लीजिये. और daily आते रहिये हम आपको इसी प्रकार की जानकारी share करते रहेंगे.

यूपी भुलेख पोर्टल क्या है?

यह एक उत्तर प्रदेश राजस्व विभाग सम्बन्धित वेबसाइट है, जिसमे भूमि सम्बन्धित कार्य ऑनलाइन किये जाते हैं. जैसे आप यहाँ से खसरा, खाता, खतौनी, भू नक्शा आदि ऑनलाइन देख सकते हो.

क्या भू नक्शा देखने का कोई चार्ज लगता है?

नही, आप मुफ्त में भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हो.

भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?

आप निचे दिए लिंक पर जा कर उत्तर प्रदेश बू नक्शा ऑनलाइन देख सकते हो.
http://164.100.163.165/bhunaksha/09/index.html

ऑनलाइन खाता, खसरा कैसे निकाले?

इसके बारे में पूर्ण जानकारी इस लेख में ऊपर दी गयी है.

ग्राम का कोड जानने के लिए क्या करें?

ग्राम का कोड जानने के लिए राजस्व ग्राम खतौनी का कोड जाने के मेन्यू पर क्लिक करें
अपना जनपद चुनें
अपनी तहसील चुनें
चुनी हुई तहसील के ग्रामो की लिस्ट में ग्राम के नाम के साथ ग्राम का कोड देख सकते है |

ग्राम में किसी गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए क्या करें?

* इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
* ग्राम में गाटे का यूनिक कोड जानने के लिए भूखण्ड /गाटे का यूनिक कोड जाने के मेन्यू पर क्लिक करें
* अपना जनपद चुनें
* अपनी तहसील चुनें
* चुनी हुई तहसील के ग्रामो की लिस्ट में अपने ग्राम के नाम पर क्लिक करें
* गाटा/खसरा संख्या डालने पर गाटा/खसरा संख्या के साथ अपने गाटे की यूनिक आईडी देख सकते है ।

ग्राम में गाटे की भूखण्ड /गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्तिथि जानने के लिए के लिए क्या करें?

* इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
* ग्राम में गाटे की भूखण्ड /गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्तिथि जानने के लिए भूखण्ड /गाटे के वाद ग्रस्त होने की स्तिथि के मेन्यू पर क्लिक करें
* अपना जनपद चुनें
* अपनी तहसील चुनें
* ग्राम चुननें के लिए साइड में दिये हिन्दी कीबोर्ड के ग्राम के प्रथम अक्षर को क्लिक करें। उस अक्षर से प्रारम्भ होने वाले ग्राम आपको दिखाई देगें। अपना ग्राम चुनें।
* अपने गाटे पर मुक़दमे की स्तिथि जाने के लिए गाटा प्रस्तिथि पर क्लिक करें |
Share on:

Leave a Comment

×