sso.rajasthan.gov.in ragister | sso apply online | sso rajasthan epass | sso id banana | sso id kaise dekhe |
आज के समय में हर तरह के सरकारी काम ऑनलाइन हो गया है. इससे अब नागरिकों को इससे बहुत सुविधा होती है. इसी को देखते हुए राजस्थान सरकार ने भी अभी हर सरकारी काम को ऑनलाइन कर दिया है. अब कोई भी राजस्थान के निवासी हर तरह के सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. हर तरह के सरकारी विभागों के लिए सरकार ने अलग अलग पोर्टल तैयार किये हैं. जहाँ से आप उन्हें सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
जिस तरह राजस्थान सरकार ने अभी सारा काम ऑनलाइन कर दिया है. यदि आप राजस्थान के निवासी हैं और किसी भी सरकारी योजना या सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको SSO Rajasthan आईडी बनानी होगी. उसके बाद राजस्थान के किसी भी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. इसके बगैर आप किसी भी सरकरी चीज के लिए ऑनलाइन आवेदन नही कर पाएंगे. इसको आप आसानी से बना सकते हो. इसको बनाने की प्रक्रिया बहुत ज्यादा आसान है.
sso.rajasthan.gov.in Login Register | SSO Id Rajasthan
अगर आप भी राजस्थान के निवासी है तो आपको एसएसओ आईडी बनानी चाहिए. जैसा की मेने पहले भी बताया की आप इसके बगैर किसी तरह के सरकारी सेवाओं का लाभ नही उठा सकते हैं. अगर आपको इसके बारे में ज्यादा जानकी नही है तो इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़िए. इसमें हम आपको SSO ID के बारे में पूरी जानकारी देने हैं. अगर आप SSO registration करना चाहते है तो इसके लिए हमने निचे प्रोदुरे बताया हुआ है. आप उन्हें follow करके अपना एसएसओ आईडी बना सकते हो.
SSO Registration Rajasthan
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम आपको SSO ID के बारे में विस्तार से जानकारी बताने वाले हैं. में जनता हूँ की आप में से बहुत से लोगों के इसके बारे में basic जानकारी भी पता नही होगा. इसलिए चलिए हम पहले इसके बारे मे विस्तार से जान लेते हैं. उसके बाद फिर हम इसके लिए ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए भी बताएँगे.
एसएसओ आईडी क्या है?
आज के दिनों में सरकार डिजिटलीकरण और सभी कामों के लिए एक ही मंच पर आगे बढ़ रही है। इस प्रकार राजस्थान सरकार ने सभी विभागों को काम करने और एकल मंच पर ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए एक बहुत ही उपयोगी और प्रामाणिक वेब प्लेटफॉर्म बनाया गया है।
राजस्थान में एकल साइन ऑन राजस्थान उपयोगकर्ता लॉगिन और पासवर्ड प्रदान करने की सुविधा है जो एकल पृष्ठ पर विभिन्न एप्लिकेशन तक पहुंचने में सक्षम है। राजस्थान के निवासी इस एक प्लेटफार्म में अपना अकाउंट बना कर विभिन्न प्लेटफॉर्म्स का फायदा उठा सकता है. इस प्रकार उम्मीदवारों के लिए राज एसएसओ लॉगिन आईडी बनना बहुत महत्वपूर्ण है।
- GSEB 12th Result Gujarat GSEB HSC 12th Result Check @ Bseb.org
- Banglarbhumi: Search banglarbhumi.gov.in Land Record Khatian
SSO ID Rajasthan के क्या उपयोग हैं?
यह सकाल बहुत से लोगों के मन में आया होगा की SSO ID बनाने के बाद किस तरह के ऑनलाइन काम इस पोर्टल के माध्यम से किया जा सकता है. तो में आपको बताना चाहूँगा की आप इससे हर प्रकार का काम जैसे आप किसी भी प्रकार के विभाग का उपयोग कर सकते हैं, शिक्षा, नौकरी और योजना से संबंधित कार्य, बिल भुगतान आदि कार्य कर सकते हैं. वैसे में इसमें बारे में निचे बता रहा हूँ की आप इस एक आईडी से ही क्या क्या कर सकते हो?
- आप प्रत्येक और हर राजस्थान सरकार नौकरी आवेदन पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं और आवेदन पत्र की स्थिति भी देख सकते हैं।
- आप एक पृष्ठ पर सभी सरकारी विभाग के अनुप्रयोगों का उपयोग कर सकते हैं।
उम्मीदवार विभिन्न उपयोगिताओं जैसे बिजली, लैंडलाइन, मोबाइल, पानी आदि के लिए बिल भुगतान का भुगतान भी कर सकते हैं। - आप इस एकल साइन ऑन प्लेटफ़ॉर्म द्वारा रोजगार, नौकरी मेला, भर्ती पोर्टल, छात्रवृत्ति पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं।
- आप विभिन्न सरकारी योजनाओं जैसे कि आर्म लाइसेंस, भामाशाह, ई-मंडी, सूचना का अधिकार (आरटीआई), ई-सखी और विभिन्न अन्य के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- छात्र छात्रवृत्ति, विश्वविद्यालय प्रवेश, भर्ती, और अन्य ऑनलाइन नौकरी आवेदन पत्र के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।
- सभी सरकारी विभाग एसएसओ राजस्थान डाक में शामिल हैं, इसलिए आप सीधे उस विभाग के अपने उपयोग के लिए सभी का उपयोग कर सकते हैं।
इस प्रकार बहुत सारे लाभ होने के बाद उम्मीदवारों को www.sso.rajasthan.gov.in वेबसाइट पर RAJSSO लॉगिन आईडी ऑनलाइन बनानी होगी।
SSO Id के क्या लाभ है?
- SSO Portal Rajasthan एक ऐसा पोर्टल है, जिसमे आपको विभिन्न प्रकार की सेवाएँ मिल जाती है. आप इस पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का उपयोग आप अपने SSO Id और Password से लॉग इन करके कर सकते हो.
- आप इस पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
इस आईडी के माध्यम से आप सरकारी नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. - इस पोर्टल पर राजस्थान के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूल की ब्यौरा उपलब्ध है. आप यहाँ से किसी भी स्कूल के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
- इस आईडी से पोर्टल पर लॉग इन करके राजस्थान के लोग अपना जन आधार कार्ड भी बना सकते हैं और उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं.
SSO ID Services List:
- SSO ID for arms license (शस्त्र लाइसेंस के लिए आवेदन)
- Bank correspondence (बैंक पत्राचार)
- Bhamashah Card (भामाशाह कार्ड)
- Business Registration (व्यवसाय पंजीकरण )
- Challenge For Change
- CHMS
- e-Devasthan
- EHR
- EID
- DCEAPP
- Digital Visitor Register (डिजिटल आगंतुक रजिस्टर )
- DMRD
- BPAS (UDH)
- HSMS
- TAD
- HTE
- IFMS-RajSSP
- BRSY
- forest and wildlife (वन और वन्य जीवन )
- GEMS
- GPS CONSULTANCY
- BSBY
- Drug Control
- LDMS
- LSG (change of land use ) एलएसजी (भूमि उपयोग का परिवर्तन )
- Drug Control Organisation(DCO)
- EBazaar
- E-learning
- Employment (रोजगार)
- e-Sakhi (ई-सखी)
- GST home portal
- IHMS
- I start
- Artisan Reg (कारीगर पंजीकरण)
- Attendance MIS (उपस्थिति एमआईएस)
- ITI
- APP
- E-MITRA (ईमित्र)
- E-Mitra Report (ईमित्र रिपोर्ट्स )
- JOB (नौकरी)
- JOB FAIR (नौकरी मेला )
SSO ID Rajasthan Regsitration – एसएसओ राजस्थान के लिए रजिस्टर कैसे करें?
ये सब जानने के बाद अब बहुत से लोग जानना चाहते होंगे की राजस्थान एसएसओ आईडी कैसे बनाये? तो इसके लिए हमने निचे पूरा process बताया हुआ है. आप इस साधारण प्रोसीजर को follow करके आसानी से SSO id बना सकते हो.
दोस्तों आप इस पोर्टल में एक नही बल्कि कई तरीके से रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. में आपको निचे सबसे पहले विस्तार से बता देता हूँ की आप किन तरीकों से इस पोर्टल में रजिस्टर कर सकते हो.
- Bhamashah Card का उपयोग करके
- Jan Aadhar का उपयोग करके
- फेसबुक account का उपयोग करके
- गूगल अकाउंट का य्प्योग करके
ऊपर बताये गये तरीकों से आप SSO portal में पंजीकरण कर सकते हो. जैसे की अगर आपके पास facebook या google account भी है तो उससे भी आप रजिस्टर कर सकते हो. या फिर आप अपना भामाशाह आईडी या आधार आईडी का उपयोग करके भी अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. में आपको निचे sso id रजिस्टर करने के बारे में पूरा process बता रहा हूँ.
- सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट https://sso.rajasthan.gov.in/ में जाना होगा. उसके बाद यहाँ होमपेज में Registration टैब पर क्लिक करें. उसके बाद Citizen पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प आ जायेंगे जैसे की Jan Aadhar, Bhamashah, Facebook, Google यहाँ आप किसी भी विकल्प का चयन करके अपना आईडी रजिस्टर कर सकते हो.
आप किसी भी method का use करके अपना आईडी बना सकते हो. जैसे की अगर आपने Facebook account वाला method choose किया है तो आपको फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करके permission allow करना होगा. उसके बाद कुछ details एंटर करना होगा. फिर आपका रजिस्ट्रेशन complete हो जायेगा. इस तरह से आप बहुत ही आसान तरीके से अपना SSO ID बना पाएंगे.
आईडी बन जाने के बाद इसके अधिकारिक वेबसाइट में लॉग इन करके इसके द्वारा दी जाने वाली सभी सुविधाओं का use कर सकते हो. इसके services का use करने के लिए इसके वेबसाइट में आपको पहले से बहुत सारे articles और videos मिल जायेंगे.
एसएसओ आईडी कैसे रिसेट करें? How to Reset SSO ID Username?
ऊपर बताये गये प्रोसेस को फॉलो करके आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन कर लिए होंगे. बहुत से लोग रजिस्ट्रेशन करने के बाद भी अपना username भूल जाते हैं? अगर आप भी अपना id भूल गये हो या कभी भूलते हो तो निचे बताये steps को follow करके आसानी से उसे आप रिकवर भी कर सकते हो.
- सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाएँ.
- उसके बाद आपको “I Forgot my Digital Identity (SSOID). Click Here” link पर click करना होगा.
- आपके जिस method का use करके रजिस्टर किया था वो choose करें.
- उसके बाद आपको सभी details सही सही भरना होगा और फिर सबमिट कर देना होगा.
- उसके बाद आपकी SSO ID एपके ईमेल या फिर फ़ोन नंबर पर भेज दी जाएगी. अपना email या भी SMS चेक करके पता कर सकते हो.
SSO ID Password भूल गये तो रिसेट कैसे करें?
जैसे हमने ऊपर में आपको एसएसओ आईडी को रिसेट करने के बारे में बताया. उसी प्राकर अब हम आपको एसएसओ पासवर्ड को रिसेट करने के बारे में बता रहे हैं. बहुत से लोग अपना password भूल जाते तो निचे बताये गये process को follow करके अपना पासवर्ड फिर से रिकवर कर सकते हैं.
- सबसे पहले SSO Rajasthan web portal में जाना होगा.
- उसके बाद आपको “I Forgot my Password. Click Here” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना SSO ID एंटर करना होगा. और मोबाइल नंबर, आधार नंबर, और ईमेल आईडी एंटर करना होगा.
- फिर captcha code एंटर करने के बाद submit कर देना होगा.
- उसके बाद आपके mobile number या फिर email id में एक otp भेजी जाएगी.
- OTP वेरीफाई करने के बाद आप न्य password एंटर कर सकते हो.
SSO Rajasthan Status Check Process
यदि आप राजस्थान एसएसओ आईडी के लिए आवेदन कर चुके हैं और आप अपने आवेदन की स्तिथि जानना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको निचे कुछ सिंपल स्टेप्स’ बता रहे हैं, जिससे आप आसानी से अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाएंगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको SSO Rajasthan के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके सामने होमपेज पर रक लॉग इन फॉर्म आ जायेगा. इसमें सबसे पहले आपको अपना आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन करना होगा.
- लॉग इन करने के बाद आपको डैशबोर्ड के लेफ्ट साइड में “Application Status” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेगा. इस प्रकार से आप अपने आवेदन की स्तिथि आसानी से जान सकते हो.
राजस्थान एसएसओ आईडी हेल्पलाइन
यदि आपको Rajasthan SSO पोर्टल को use करने में कोई भी समश्या आ रही है तो आप इसके ऑफिसियल हेल्पलाइन टीम से कांटेक्ट कर सकते हो. इसके लिए में आपको निचे contact details बता रहा हूँ. आपको किसी भी प्रकार की सहायता चाहिए तो आप contact कर सकते हैं.
- Telephone – 0141-5153222, 0141-5123717
- Email – helpdesk.sso@rajasthan .gov.in
आशा करते हैं आपको इस आर्टिकल में बताई गयी सभी जानकारी समझ में आ गयी होगी. अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई भी सवाल पूछना है तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते हैं. इस पोस्ट को social media में अपने दोस्तों के साथ share जरुर करें. ताकि उन्हें भी ये जानकारी मिल पाए. इसी तरह के पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग में आते रहिये.
- CSC Status Check सीएससी आवेदन की स्तिथि चेक CSC Registration Status, CSC ID Re Activate
- Aatm Nirbhar Bharat, Rahat Package (आत्मनिर्भर योजना पैकेज का लाभ किसको, कैसे मिलेगा)
आप अपनी भामाशाह आईडी कैसे प्राप्त कर सकते हैं?
- यदि आपके पास भामाशाह आईडी नहीं है, तो आपको एक ईमित्र केंद्र पर जाना चाहिए और अपने आप को नामांकित करना चाहिए; वैकल्पिक रूप से, आप वेबसाइट bhamashah.rajasthan.gov.in पर जा सकते हैं और ‘भामाशाह नामांकन’ के लिए आगे बढ़ सकते हैं। इस तरह, आपकी भामाशाह नामांकन आईडी जनरेट हो जाएगी।
- सत्यापन प्रक्रिया के बाद, आपकी भामाशाह आईडी बन जाएगी और भामाशाह कार्ड जारी किया जाएगा।
- यदि आपको भामाशाह आईडी बनाने के लिए मार्गदर्शन और समर्थन की आवश्यकता है, तो आप bhamashah@rajasthan.gov.in पर ईमेल लिखकर भामाशाह हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
आप अपनी SSO ID (सिंगल साइन ऑन आईडी) कैसे बना सकते हैं?
- वेबसाइट sso.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- उसके बाद आपको ‘REGISTER‘ पर क्लिक करना होगा.
- आप एक नागरिक के रूप में अपनी एसएसओ आईडी (i), (ii) एक उधोग (उद्योग) या (iii) सरकार के रूप में बना सकते हैं। कर्मचारी। संबंधित टैब पर क्लिक करें। सबसे अधिक संभावना है, आप एक नागरिक के रूप में एसएसओ आईडी बना रहे होंगे।
- एक नागरिक के रूप में, आप भामाशाह आईडी, (ii) आधार आईडी या (iii) Google का उपयोग करके अपनी एसएसओ आईडी बना सकते हैं। चूँकि आपका ‘eHealth रिकॉर्ड’ भामाशाह कार्ड से जुड़ा हुआ है, इसलिए आपको भामाशाह आईडी का उपयोग करके अपनी SSO ID बनानी होगी।
- भामाशाह आईडी का उपयोग कर एसएसओ आईडी बनाने के लिए, ‘भामाशाह आईडी’ पर क्लिक करें और आपको भामाशाह आईडी / नामांकन संख्या दर्ज करने के लिए कहा जाएगा और ‘भामाशाह आईडी’ दर्ज करें और ‘अगला’ पर क्लिक करें और आपको उस भामाशाह के नाम दिखाई देंगे। परिवार और आपको एक ऐसे सदस्य का चयन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा, जिसकी एसएसओ आईडी आप बनाना चाहते हैं। उस नाम पर क्लिक करें जिसका एसएसओ आईडी आप बनाना चाहते हैं और आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। उस भामाशाह आईडी से जुड़ा। OTP दर्ज करें और निर्देशित के रूप में आगे बढ़ें।
- आधार आईडी का उपयोग करके एसएसओ आईडी बनाने के लिए, आप अपनी एसएसओ आईडी बनाने के लिए आगे बढ़ सकते हैं।
- मामले में आप सरकार हैं। कर्मचारी, संबंधित टैब पर क्लिक करें और आपको अपनी सरकार में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। कर्मचारी आयडी। अनुरोधित विवरण दर्ज करें और आगे बढ़ें।
- यदि आपको SSO ID बनाने के लिए या SSO ID में प्रोफ़ाइल अपडेट करने के लिए मार्गदर्शन और समर्थन की आवश्यकता है, तो आप helpdesk.sso@rajasthan.gov.in पर ईमेल लिखकर SSO हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं।
यदि आपने Google खाते का उपयोग करके अपनी SSO ID पहले ही बना ली है तो क्या होगा?
- वेब पोर्टल sso.rajasthan.gov.in पर अपने एसएसओ खाते में लॉग-इन करें।
- शीर्ष पर ‘अपडेट प्रोफाइल’ आइकन पर क्लिक करें, अपने नाम के ठीक बगल में।
- अपनी भामाशाह आईडी और अपडेट करें। सत्यापन के बाद आपकी भामाशाह आईडी आपके एसएसओ आईडी से अपडेट और लिंक हो जाएगी।
मेरे परिवार में पांच सदस्य हैं। क्या ई-रिकॉर्ड को एक्सेस करने के लिए हर एक को एक अलग एसएसओ आईडी की आवश्यकता है?
- eHealth रिकॉर्ड केवल भामाशाह आईडी से जुड़े SSO आईडी के माध्यम से पहुँचा जा सकता है.
- अल्पावधि में, यदि आपके पास भामाशाह आईडी से जुड़ी एसएसओ आईडी है, तो आप ई-मेल रिकॉर्डऑफ को अपने परिवार के अन्य सदस्यों को भी देख पाएंगे।
- लंबी अवधि में, आपकी भामाशाह आईडी-लिंक्ड एसएसओ आईडी के साथ, आप अपने ई-मेल रिकॉर्डर को भी देख सकते हैं कि नाबालिग बच्चे (18 वर्ष से कम); आप 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के ई-मेल रिकॉर्डो बच्चों को नहीं देख पाएंगे।
- यह अनुशंसा की जाती है कि भामाशाह आईडी से जुड़े सभी सदस्यों की एसएसओ आईडी बनाई जाए।
FAQs Regarding Rajasthan SSO Id
राजस्थान एकल लॉग इन (RajSSO) क्या है?
एसएसओ आईडी क्या है?
एसएसओ आईडी कैसे बनाएं?
क्या आधार/ मोबाइल न./ भामाशाह/ ईमेल प्रोफाइल में यूनिक हैं?
एसएसओ आईडी में मोबाइल नंबर/ ईमेल अपडेट करना क्यों महत्वपूर्ण है?
एसएसओ आईडी (डिजिटल पहचान) कैसे पुनर्प्राप्त करें?
एसएसओ आईडी को पुनर्प्राप्त करने के लिए, आप 9223166166 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं।
i.e. RJ SSO टाइप करें और इसे अपने पंजीकृत मोबाइल से 9223166166 पर भेजें।
नोट: इस सेवा का उपयोग करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपको कम से कम एक बार w.e.f. 07/09/2018 के बाद एसएसओ पोर्टल में लॉग-इन होना चाहिए था।
एसएसओ आईडी (डिजिटल पहचान) के पासवर्ड को कैसे रीसेट करें?
पासवर्ड रीसेट करने के लिए, आप 9223166166 पर एक एसएमएस भेज सकते हैं।
i.e. RJ SSO PASSWORD टाइप करें और इसे अपने पंजीकृत मोबाइल से 9223166166 पर भेजें।
नोट: इस सेवा का उपयोग करने के लिए, यह महत्वपूर्ण है कि आपको कम से कम एक बार w.e.f. 07/09/2018 के बाद एसएसओ पोर्टल में लॉग-इन होना चाहिए था।
Scholarship check karna
Scholarship