Sarathi Parivahan Sewa एक ऑनलाइन पोर्टल है, जिसे मिनिस्ट्री ऑफ़ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज द्वारा शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की जाती है. इस पोर्टल पर देश के सभी राज्य के नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित विभिन्न सेवाओं ऑनलाइन प्रदान की जाती है. इस लेख में हम Sarathi Parivahan Sewa से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे. जैसे sarthi parivahan, sarathi parivahan gov in, sarathi parivahan licence, sarathi parivahan application status, sarthi parivahan up, sarathi parivahan delhi, आदि जानकारी हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं.
sarathi.privahan.gov.in एकल पोर्टल है जो देश के सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस की सेवाएं प्रदान करती है. अक्सर, आपने देखा होगा की अलग-अलग राज्यों के लिए उसका खुद का एक पोर्टल पर तैयार किया जाता है, जिसपर सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की जाती है. चूँकि Sarathi Parivahan Sewa सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के अंतर्गत आती है, इसलिए इस पोर्टल पर किसी भी राज्य के नागरिकों ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस लेख में हम ड्राइविंग लाइसेंस, लेर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया, लाइसेंस रिन्यूअल की प्रक्रिया, आवेदन की स्तिथि चेक करने की प्रक्रिया, और अन्य जानकारी विस्तार से जानेंगे. अतः आपसे निवेदन है की इस लेख को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
Sarathi Parivahan Sewa
पुरे देश में 1300+ Road Transport Offices (RTOs) उपलब्ध है. देश के सभी शहरों में अभी RTO का ऑफिस मौजूद है. जो लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं या ड्राइविंग लाइसेंस से सम्बन्धित अन्य सेवाओं का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें RTO ऑफिस में जाना पड़ता है. आप सभी को पता होगा की भारत सरकार अब हर तरह की सेवाओं को डिजिटाईज कर रहा है, ताकि लोगों को सरकारी सेवाओं के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय में चक्कर नही लगाना पड़े. लोगों को घर बैठे सभी तरह की सेवाओं का लाभ दिया जायेगा. अब वे घर बैठे किसी भी सेवा के लिए आसानी से आवेदन कर पाएंगे.
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा नागरिकों को ड्राइविंग लाइसेंस और इससे सम्बन्धित अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए Sarathi Privahan Sewa पोर्टल को लांच किया है. इस पोर्टल के शुरू हो जाने से आम नागरिकों की समय और उर्जा की बचत होगी. वे अपने घर या ऑफिस में बैठे ही सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे. इस लेख में आगे हम sarathi parivahan gov in पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जानेंगे. लेकिन इससे पहले हम कुछ महत्वपूर्ण जानकारी जान लेते हैं.
Download DL Online: Process to Download Driving License, Duplicate DL Apply
sarathi.parivahan.gov.in क्या है?
जैसा की आप सभी को पता होगा की हमें ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने हेतु नजदीकी रोड ट्रांसपोर्ट ऑफिस (आरटीओ) में जाना पड़ता है. इसके अलावा लर्नर के लिए आवेदन हेतु, ड्राइविंग लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए, डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने हेतु, और अन्य सेवाओं के लिए भी RTO जाना पड़ता है. बहुत से लोगों के पास आरटीओ कार्यालय का दौरा करने के लिए अतिरिक्त समय नही होता है तो ऐसे में उन्हें अपने काम को छोड़ कर दौरा करना पड़ता था. इसलिए भारत सरकार अब ड्राइविंग लाइसेंस और परिवहन से सम्बन्धित सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन तैयार किया है.
Sarathi Parivahan एक सरकारी पोर्टल है, जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा मैनेज किया जाता है. लोग इस पोर्टल के माध्यम से New Driving License Apply, Learner License Apply, Duplicate License Apply, Driving License Renewal, और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. फ़िलहाल, इस पोर्टल पर 25+ राज्यों और यूनियन टेरिटरी की सेवाएं उपलब्ध है. आने वाले समय में यह देश के सभी राज्यों और यूनियन टेरिटरी पर शुरू कर दिया जायेगा.
Sarthi Parivahan Overview
पोर्टल का नाम | Sarathi Parivahan Sewa |
प्राधिकरण का नाम | सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार |
उद्देश्य | ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धित सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना. |
लाभार्थी | देश के सभी राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के नागरिक |
लाभ | समय, उर्जा और धन बचाता है. |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://sarathi.parivahan.gov.in/ |
Sarathi Parivahan Sewa 2023
फेसलेस सर्विस को दिल्ली में लॉन्च कर दिया गया है। इनमें से किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को आरटीओ जाने की आवश्यकता नहीं है। यह सर्विस अभी कुछ गिने-चुने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ही शुरू किया गया है लेकिन आने वाले समय में पुरे देश में इसे लांच कर दिया जायेगा. जिससे लोगों को वेरिफिकेशन या अन्य जांच के लिए RTO जाने की आवश्यकता नही पड़ें. विभाग ने मोबाइल उपयोगकर्ताओं के लिए ऑफिसियल ऐप लांच किया है जो एंड्राइड और एप्पल दोनों डिवाइस को सपोर्ट करती है. ऐप को कोई भी यूजर आसानी से इनस्टॉल कर सकता है और sarthi parivahan services का लाभ उठा सकता है. पोस्ट में आगे हम ऐप को इनस्टॉल करने के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया के बारे में जानेंगे.
UP Voter List PDF 2023: Gram Panchayat Voter List UP, CEO Electoral Roll PDF Download
Objective of e-Sarathi Parivahan
नये तकनीकों में इन्टरनेट मानव सभ्यता के लिए सबसे महत्वपूर्ण एवं उपयोगी तकनीक है. इन्टरनेट का इस्तेमाल हर क्षेत्र में हो रहा है और इसकी मदद कठिन कामों को आसानी कर सकते हैं. हमारे देश में भी लोगों को इन्टरनेट काफी सस्ता मिल रहा है, जिससे हर कोई इसे आसानी से अफ्फोर्ड कर सकता है. इसलिए भारत सरकार ने अब सरकारी विभागों को डिजिटाइज़ कर लोगों को घर बैठे सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए विभिन्न पोर्टल्स शुरू किये हैं. Parivahan sarathi पोर्टल को भी इसी उद्देश्य के साथ सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मत्रालय द्वारा शुरू किया गया है. इससे लोगों को घर बैठे फसलेस सेवाओं का लाभ प्रदान किया जायेगा. विभाग से सम्बन्धित किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अब RTO जाने की आवश्यकता नही होगी.
Parivahan Sewa Features:
- इस पोर्टल को देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में शुरू किया जायेगा.
- इस पोर्टल का उपयोग देश के सभी राज्यों के नागरिक कर सकते हैं.
- Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल पर लोग ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- लोग अपने लाइसेंस के रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- Sarthi Privahan UP पोर्टल पर लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस एवं परिवहन से सम्बन्धित सभी सेवाओं का लाभ मिलेगा.
- लोग ऑनलाइन सुरक्षित तरीके से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं.
- धीरे-धीरे अब फसलेस सेवाओं लाभ देश के सभी राज्यों में प्रदान किया जायेगा.
- इस पोर्टल का उपयोग कर नागरिक अपने समय और उर्जा के साथ-साथ धन भी बचा सकते हैं.
- इस पोर्टल के माध्यम से सरकारी अपनी सेवाओं को पारदर्शी तरीके से और जल्द से जल्द पहुँचाने में सक्षम होगी.
e Sarathi Privahan States and UT
इस पोर्टल के माध्यम से किन राज्यों के नागरिक ड्राइविंग लाइसेंस और अन्य सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- sarthi parivahan up
- sarathi parivahan delhi
- up sarathi
- sarathi odisha
- sarathi gujarat
- sarathi mvd, sarathi rto
- sarathi kerala
- sarathi delhi
- e sarathi up
Important Documents to Apply for Driving License
- Application Fees for Learner’s License
- Passport-size Photographs: At Least 3 Photographs
- Address Proof (Any one):
- Recent telephone
- LIC Bond
- Voter id Card
- Aadhaar Card
- Passport
- Ration Card
- House Rent Agreement
- Electricity bill
- Gas bill
- Age Proof (Any One Document)
- PAN Card
- Transfer certificate from school with the date of birth. mentioned on it
- Passport
- Birth Certificate
- 10th standard mark sheet
- Medical Fitness Certificate form: To be signed by a certified Government doctor (if applicable any one)
- Form 1 and 1A Self-declaration
Sarathi Parivahan Learner License Online Application Process
जो इच्छुक उम्मीदवार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं उन्हें पहले लर्नर लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. लर्नर लाइसेंस प्राप्त होने के एक महीने बाद ही ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले आपको निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके लर्नर लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर देना होगा. उसके बाद आगे हम ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन की प्रक्रिया जानेंगे.
- सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan Sewa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट वेबसाइट पर जा सकते हो. i.e https://parivahan.gov.in/parivahan/
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको “Drivers/Learner License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- फिर आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा, जहाँ बहुत सारे सर्विसेज की लिस्ट आ जाएगी.
- यहाँ आपको “Apply for Learner License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए इंस्ट्रक्शन्स दिखाई देंगे. इन्हें ध्यान से पढने के बाद “Continue” बटन पर क्लिक करें.
- यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो “Applicant does not hold Driving/Learner License” को सेलेक्ट करना होगा.
- फिर निचे “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको एप्लिकेंट से सम्बन्धित सभी डिटेल्स भरना होगा. इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित डिटेल्स भरना होगा.
- सबसे पहले आपको RTO ऑफिस सेलेक्ट करना होगा.
- Personal Details: इस सेक्शन में आपको आवेदक का नाम, माता/पिता/पति/गार्डियन का नाम, लिंग, जन्म स्थान, जन्म तिथि, क्वालिफिकेशन, ब्लड ग्रुप, ईमेल आईडी, एप्लिकेंट मोबाइल नंबर, दो आइडेंटिफिकेशन मार्क्स, आदि डिटेल्स भरना होगा.
- Address: इस सेक्शन में आपको आवेदक का वर्तमान पता एवं स्थायी पता भरना होगा. जैसे की स्टेट, डिस्ट्रिक्ट, विलेज, लोकेलिटी, लोकेशन, पिनकोड, आदि भरना होगा.
- इसके बाद आप जिन व्हीकल के लिए लाइसेंस बनाना चाहते हो वो सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद “=>” पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद निचे आपको डिक्लेरेशन में क्रमांक 2 को टिक करना होगा.
- इसके बाद निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन रिफरेन्स स्लिप दिखाई देने लगेगा. आप इसे प्रिंट कर सकते हो.
- आगे बढ़ने के लिए निचे “Next” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको आवेदक का फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. इसके लिए निचे “UPLOAD PHOTO AND SIGNATURE” को सेलेक्ट करके “Proceed” पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपको फोटो और सिग्नेचर अपलोड करना होगा. इसके बारे में इंस्ट्रक्शन स्क्रीन पर शो हो रहा होगा.
- फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के बाद निचे “Next” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, इसके लिए निचे “4. FEE PAYMENT” सेलेक्ट करके “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको पेमेंट गेटवे सेलेक्ट करके कैप्चा एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे “Pay Now” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको अगले पेज में कुछ टर्म्स एंड कंडीशन को पढ़कर अग्री करना होगा. फिर किसी भी मेथड आवेदन शुल्क का भुगतान कर देना होगा.
- शुल्क का भुगतान होने के बाद आपको स्लॉट बुक करना हॉग और निर्धारित तिथि पर आरटीओ जाकर टेस्ट देना होगा. स्लॉट बुक करने की प्रक्रिया आगे जानेंगे.
Sarthi parivahan Apply for Driving License – All States
जो इच्छुक उम्मीदवार नये ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. Sarathi Parivahan Online Apply Driving License के लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं. DL के लिए आवेदन करने से पहले आपके पास लर्नर लाइसेंस होना अनिवार्य है. यदि आपने लर्नर लाइसेंस के लिए पहले से आवेदन कर दिया है तो आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हो.
- सबसे पहले आपको Sarathi Privahan Sewa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके सीधे पोर्टल पर जा सकते हो. i.e https://parivahan.gov.in/parivahan/
- अब आपके सामने Sarathi Privahan Gujarat का होमपेज खुलकर आ जायेगा. यहाँ आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपके सामने सभी सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी. नये ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आपको “Apply for Driving License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाई देंगे, आपको इन्हें ध्यान से पढने के बाद “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको Learner License या Foreign License या Defense License का विवरण जैसे License Number और Date of Birth एंटर करना होगा.
- डिटेल्स दर्ज करने के पश्चात् “OK” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर लर्नर लाइसेंस से सम्बन्धित विवरण और पर्सनल डिटेल्स, एड्रेस डिटेल्स, ड्राइविंग स्कूल डिटेल्स, आदि शो होने लगेंगे.
- यहाँ जो डिटेल्स पहले से भरा हुआ नही है उसे आपको भर देना होगा.
- इसके बाद निचे आपको “Select All” को टिक कर देना होगा और फिर “=>” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा. आपके स्क्रीन पर कन्फर्मेशन पॉपअप शो होगा, यहाँ “OK” पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपका एप्लीकेशन सबमिट हो जायेगा. आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन रिफरेन्स स्लिप आ जायेंगे. पावती प्रिंट करने के लिए निचे “Print Acknowledgement” पर क्लिक करें.
- आगे बढ़ने के लिए आपको निचे “Next” बटन पर क्लिक करना होगा.
- आपका एप्लीकेशन डिटेल्स भरा चला गया है. अब आपको डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
- आपको निचे “UPLOAD DOCUMENTS” को चूज करना होगा और फिर “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको एड्रेस प्रूफ और लर्नर लाइसेंस स्कैन करके अपलोड करना होगा और डॉक्यूमेंट डिटेल्स भी दर्ज करना होगा.
- डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद आपको निचे “Next” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले स्टेप में आपको शुल्क भुगतान करना होगा. इसके लिए आपको “FEE PAYMENT” सेलेक्ट करना होगा और फिर “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको पेमेंट गेटवे सेलेक्ट करना होगा और कैप्चा एंटर करना होगा.
- फिर निचे “Pay Now” बटन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपको कुछ टर्म्स एंड कंडीशन दिखाई देंगे, इन्हें पढने के बाद “I agree to the Terms and Conditions” को टिक कर देना होगा.
- इसके बाद निचे “Proceed For Payment” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपने डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, या अन्य किसी मेथड से भुगतान कर देना होगा.
- शुल्क का भुगतान करने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा. कुछ ही दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर ड्राइविंग लाइसेंस भेज दी जाएगी.
sarthi parivahan sewa Learning License/Driving License Test Slot Booking Process at sarathi.parivahan.gov.in
यदि आपने लर्नर लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है तो शुल्क का भुगतान होने के बाद आपको अगले चरण में स्लॉट बुकिंग करके अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर ड्राइविंग टेस्ट देना होता है. निचे हम आपको स्लॉट बुकिंग के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan Sewa की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो. i.e https://parivahan.gov.in/parivahan/
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने सभी सेवाओं की सूची आ जाएगी. यहाँ आपको “Appointments” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको सभी गाइडलाइन्स को ध्यान से पढना होगा.
- यहाँ टॉप मेनू में “Slot Booking” पर क्लिक कर अपने अनुसार “LL (Learning License) Test Slot Booking” या “DL (Driving License) Slot Booking” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको एप्लीकेशन नंबर और एप्लिकेंट का जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
- फिर आपको कैप्चा एंटर करके “SUBMIT” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज में आपको आरटीओ जाने के लिए डेट और टाइम सेलेक्ट करना होगा.
- फिर स्लॉट बुकिंग पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे वेरीफाई कर लेना होगा.
- इस प्रकार आप ऑनलाइन स्लॉट बुक कर पाएंगे. अब आपको चयनित तिथि और समय पर आरटीओ जाकर टेस्ट देना होगा.
Sarathi Parivahan Sewa DL Renewal के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस एक्स्पिरे हो गया है तो आप रिन्यूअल के लिए ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर सकते हो. रिन्यूअल के लिए आवेदन करने के लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Parivahan Sarathi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. i.e https://parivahan.gov.in/parivahan/
- होमपेज पर, आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको “Apply for DL Renewal” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने आवेदन करने हेतु कुछ इंस्ट्रक्शन्स शो होंगे. इन्हें ध्यान से पढ़ लेना होगा.
- यदि आवेदक की आयु 40 वर्ष से अधिक है तो Form1-A को डाउनलोड करके भरना होगा.
- इसके बाद निचे “Continue” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको अपना Driving License Number और Date of Birth एंटर करना होगा.
- फिर निचे “Get DL Details” पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने आवेदक का विवरण दिखाई देने लगेगा. यहाँ आपको निचे में “Confirmed that the above DL details are mine” में “YES” सेलेक्ट करना होगा और RTO सेलेक्ट करना होगा.
- अगले पेज में यदि आप मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी या अन्य डिटेल अपडेट करना चाहते हो तो वो कर सकते हो.
- इसके बाद निचे “ Proceed” बटन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपको “RENEWAL OF DL” को टिक करना होगा और “Proceed” बटन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपको एप्लिकेंट का परमानेंट और प्रेजेंट एड्रेस एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे डिक्लेरेशन को टिक कर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन रिफरेन्स स्लिप दिखाई देगा. इसे आप प्रिंट कर सकते हो.
- आगे बढ़ने के लिए निचे “Next” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको डाक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा, इसके लिए “UPLOAD DOCUMENTS” को सेलेक्ट करके “Proceed” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको एड्रेस प्रूफ, फॉर्म 1, मेडिकल सर्टिफिकेट, और ड्राइविंग लाइसेंस अपलोड करना होगा.
- डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के बाद निचे “Next” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको शुल्क का भुगतान करना होगा, इसके लिए निचे “RENEWAL OF DL” के सामने “Fee Payment” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपको किसी भी ऑनलाइन मेथड से फीस का भुगतान कर देना होगा.
- शुल्क का भुगतान होने के बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
Sarathi Privahan Sewa Driving License Application Status कैसे चेक करें?
यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है और आवेदन की स्तिथि चेक करना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आसानी से आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको निचे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- सबसे पहले आपको Parivahan Sarathi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. i.e https://parivahan.gov.in/parivahan/
- होमपेज पर, आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- फिर आपके सामने बहुत सारे आप्शन आ जायेंगे. यहाँ आपको “Application Status” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करना होगा.
- इसके बाद कैप्चा एंटर करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर एप्लीकेशन की स्टेटस दिखाई देने लगेगी.
parivahan sarthi पेमेंट स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल पर भुगतान की स्तिथि चेक करने के लिए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें.
- सबसे पहले आपको Parivahan Sarathi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर, आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- अगले पेज में आपको “Check Payment Status” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको एप्लीकेशन नंबर, जन्म तिथि और कैप्चा एंटर करना होगा.
- डिटेल्स एंटर करने के बाद आपको “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर भुगतान की स्तिथि दिखाई देने लगेगी.
Sarathi Parivahan Application Form Print करने की प्रक्रिया
यदि आपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर दिया है और अपॉइंटमेंट स्लॉट भी बुकिंग कर लिया है तो आपको फॉर्म्स प्रिंट करके और सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ आरटीओ जाना होगा. निचे हम आपको एप्लीकेशन फॉर्म, फॉर्म1, फॉर्म1-A, Acknowledgement, Slot Acknowledgement, Payment Receipt, आदि प्रिंट करने के बारे में प्रक्रिया बता रहे हैं.
- सबसे पहले आपको Sarathi Pariwahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा.
- होमपेज पर, आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको सभी स्टेट्स की सूची दिखाई देगी. यहाँ आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- फिर आपके सामने सभी सेवाओं का सूची आ जाएगी. यहाँ आपको “Print Application Forms” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि एंटर करना होगा.
- फिर निचे फॉर्म/रिसीप्ट डाउनलोड आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप ऑनलाइन किसी भी फॉर्म को प्रिंट कर सकते हो.
Parivahan Sewa Driving License Mobile Number अपडेट कैसे करें?
यदि आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस में मोबाइल नंबर या अन्य डिटेल्स अपडेट करना चाहते हो तो इसके लिए हम आपको निचे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. i.e https://parivahan.gov.in/parivahan/
- Parivahan Sewa पोर्टल का होमपेज आपके सामने खुल जायेगा. यहाँ आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- अगले पेज में आपको “Update Mobile Number” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपको ड्राइविंग लाइसेंस/लर्नर लाइसेंस का डिटेल्स जैसे License Issue Date, DL Number, Date of Birth, और अन्य डिटेल्स एंटर करना होगा.
- अब आपको निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. फॉर्म में आपको अपना मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार आप आसानी से अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हो.
डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए sarathi.parivahan.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आपका ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है या डैमेज हो गया है तो ऐसे में आप डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. निचे हम आपको इसके बारे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Sarathi Parivahan Sewa पोर्टल पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके डायरेक्ट पोर्टल पर जा सकते हो.
- वेबसाइट के होमपेज पर, आपको “Drivers/Learners License” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना स्टेट सेलेक्ट करना होगा.
- फिर आपके स्क्रीन पर सभी सेवाओं की लिस्ट आ जाएगी, उसमे आपको “Apply for Duplicate DL” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने कुछ इंस्ट्रक्शन्स आ जायेंगे, इन्हें ध्यान से पढ़ें. यदि आवेदक की आयु 40 साल से अधिक है तो “Download Form1-A” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आगे बढ़ने के लिए “Continue” बटन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर और जन्म तिथि एंटर करना होगा.
- इसके बाद “Get DL Details” बटन पर क्लिक करें.
- आपके सामने अभ्यार्थी का पूरा डिटेल्स दिखाई देने लगेगा. यहाँ आप सभी डिटेल्स को चेक करने के बाद कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर सकते हो.
- इसके पश्चात् आपके सामने कई आप्शन आ जायेंगे. आपको डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आवेदन करना है या ड्राइविंग लाइसेंस का रिप्लेसमेंट करना है वो सेलेक्ट करना होगा.
- फिर निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद डुप्लीकेट लाइसेंस के लिए आपका आवेदन पूरा हो जायेगा.
आवेदन संख्या द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यदि आपने नए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर नहीं पता है, तो आप आवेदन संख्या से भी आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड/प्रिंट कर सकते हैं। हम आपको इस स्टेप वाइज प्रक्रिया के बारे में बता रहे हैं। आप नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
- इस के लिए, पहले आप जाना है आधिकारिक वेबसाइट के परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ।
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुलेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको टॉप मेन्यू में “ ऑनलाइन सर्विसेज ” ऑप्शन पर क्लिक करना है और नीचे ड्रॉपडाउन मेन्यू में “ ड्राइविंग लाइसेंस रिलेटेड सर्विसेज ” ऑप्शन पर क्लिक करना है ।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपने राज्य का चयन करना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको टॉप मेनू में ” ड्राइविंग लाइसेंस ” पर क्लिक करना होगा और ड्रॉपडाउन मेनू में ” प्रिंट ड्राइविंग लाइसेंस ” विकल्प पर क्लिक करना होगा ।
- अगले पेज पर आपको अपना एप्लीकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करना होगा।
- उसके बाद आपको नीचे दिए गए “ सबमिट ” बटन पर क्लिक करना होगा ।
- अब आपके सामने आपके ड्राइविंग लाइसेंस की डिटेल आ जाएगी। आप इसे प्रिंट करके इस्तेमाल कर सकते हैं।
Sarathi UP, Sarathi Parivahan Delhi, Sarathi Odisha Helpline Number
इस लेख में हमने Sarathi Parivahan Sewa से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करने की कोशिश की है. यदि आपको इससे सम्बन्धित कोई सहायता चाहिए तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो. वहां पर आपको ड्राइविंग लाइसेंस और इससे सम्बन्धित अन्य सहायता की जाएगी. हम आपको निचे में इसका हेल्पलाइन डिटेल्स बता रहे हैं. आप अपनी समस्या को ईमेल के माध्यम से भी भेज सकते हो, जिससे आपकी सहायता जल्द से जल्द की जाएगी.
फ़ोन नंबर: 0120-2459169 from (6AM से 10PM तक, सभी कार्य दिवस)
ईमेल आईडी: helpdesk-sarathi@gov.in
FAQs About Sarathi Parivahan Sewa
यह एक सरकारी पोर्टल है, जिसे सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा मैनेज किया जाता है. इस पोर्टल पर सभी राज्यों में ड्राइविंग लाइसेंस एवं ट्रांसपोर्ट सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की जाती है. देश के सभी नागरिक इस पोर्टल से ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन करने के लिए https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/newDLDet.do लिंक को ओपन करना होगा. फिर सम्बन्धित डिटेल्स भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट कर देना होगा. इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी पोस्ट में बताई गयी है.
इसके लिए आपको सबसे पहले https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/newLLDet.do लिंक को ओपन करना होगा. उसके बाद आवेदन फॉर्म में सभी जानकारी को भरना होगा एवं सबंधित दस्तावेजों को अपलोड करना होगा. इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इस प्रकार ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस सम्बन्धित सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आवेदन की स्तिथि चेक करना चाहते हैं तो https://sarathi.parivahan.gov.in/sarathiservice/applViewStatus.do लिंक पर विजिट करके डिटेल्स एंटर कर आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हैं.
जी हाँ, ऑनलाइन आवेदन के बाद आपको स्लॉट बुकिंग करना होगा और फिर निर्धारित तिथि और समय पर आरटीओ में जाकर टेस्ट देना होगा. इसके बाद ही आपका लर्निंग लाइसेंस या ड्राइविंग लाइसेंस इशू किया जायेगा.