BSTC Rajasthan 2022pre deled | education.rajasthan.gov.in bstc | rajasthan bstc admit card 2023 | bstc 2023 result | pre d.el.ed 2023 rajasthan official website | bstc result | d.el.ed 2023 official website
– आज हम इस पोस्ट में राजस्थान बीएसटीसी की पूरी जानकारी जानने वाले हैं. अगर आपको इसके बारे में पता नही है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें हम आपको इससे सम्बन्धित हर जानकारी देने की कोशिश करेंगे. अभ्यार्थी http://www.bstc2019.org/ की वेबसाइट पर जाकर इसके बारे में हर जानकारी हासिल कर सकते हैं. आज में इस पोस्ट में आपको इससे सम्बन्धित हर जानकारी बताने वाला हूँ.
दोस्तों पढ़ लिख कर एक अच्छी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. हर कोई चाहता है की वो अपने life में सफल हो पाए और इसके लिए लोग सालों मेहनत करते हैं. किसी भी काम में सफलता हासिल करने के लिए मेहनत, लगन और धैर्य की आवश्यकता होती है.
हर किसी का सपना एक जैसा नही होता है. हर कोई अपने life में अलग अलग काम करना चाहते हैं. कोई डॉक्टर बनना चाहता है, कोई पुलिस बनना चाहता है, कोई इंजिनियर बनना चाहता है. कुछ लोगों का सपना होता है शिक्षक बनकर समाज को आगे बढ़ाना
एक शिक्षक का महत्त्व हमारे देश में बहुत ज्यादा होता है. प्राचीन काल से ही इस देश में गुरुओं को सम्मान दिया जाता आ रहा है. क्योकि बच्चे जब बड़े हो जाते है तो उन्हें गुरु यानि शिक्षक ही शिक्षा देकर उन्हें एक अच्छा इन्सान बनाता है. जिससे वो अपने देश का नाम रोशन कर पाता है.
- Seva Sindhu Portal (Auto Taxi Driver 5000 Scheme) Application Form Online Apply @ sevasindhu.karnataka.gov.in
- Meebhoomi AP Land Records: MeeBhoomi Adangal, ROR 1B Check Online, AP Village Map
आप सभी में कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आगे चलकर टीचिंग के क्षेत्र में आना चाहता है. टीचिंग में क्षेत्र में अच्छे वेतन के साथ साथ सम्मान भी मिलता है. टीचर को हर जगह सम्मान मिलता है. अगर आप भी एक शिक्षक बनना चाहते हो तो इस पोस्ट को last तक जरुर पढ़िए. इसमें हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं.
आज में इस पोस्ट में आपको B.S.T.C के बारे में बताने वाला हूँ. यह राजस्थान क्षेत्र में काफी popular course है. प्राइमरी स्चूलों में अध्यापक बनने के लिए इसे आवश्यक समझता जाता है. तो आज में आपको इसी कोर्स के बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताने वाला हूँ. तो चलिए इसके बारे में जानते हैं.
BSTC Fullform क्या है?
BSTC का fullform “Basic School Teaching Certificate” है. इसके नाम से ही पता चल रहा है की यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो टीचिंग के क्षेत्र में आना चाहते हैं. चलिए हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
बीएसटीसी क्या है? What is BSTC in Hindi?
कुछ लोग 12वीं कक्षा पास करने के बाद teaching के फील्ड में आना चाहते हैं तो उनके लिए BSTC बहुत आवश्यक कोर्स है. यह कोर्स 2 साल में पूरा होता है. इस कोर्स में प्राइमरी कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए training दी जाती है. इस कोर्स को करने के बाद कोई भी प्राइमरी टीचर बन सकता है.
इस कोर्स को करने के लिए 12वीं में कोई निर्धारित विषय रखना आवश्यक नही है. आप कोई भी विषय (आर्ट्स, साइंस, कॉमर्स) से 12वीं की परीक्षा पास कर सकते हो. उसके बाद आप इस कोर्स को करना चाहो तो कर सकते हो. यह कोर्स 2 साल में पूरा होता है. इसको आप हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में कर सकते हो.
BSTC Eligibility
जैसा की मेने आपको पहले भी बताया की BSTC का कोर्स करने के लिए आपको 12वीं की परीक्षा पास करनी होगी. इसमें अधिकतम आयु 28 साल होना चाहिए. मतलब अगर आपकी उम्र 28 साल से अधिक है तो इस कोर्स को नही कर सकते हो.
जनरल केटेगरी के विधार्थियों को इस कोर्स में प्रवेश पाने के लिए 12वीं में 50% अंक होना जरुरी है जाकी OBC/SC/ST category के विद्यार्थियों के लिए 45% marks होना जरुरी है.
BSTC के लिए नामांकन कैसे कराएँ? BSTC Ke Liye Registration Kaise Kare?
मेने आपको ऊपर इस कोर्स की योग्यता के बारे में बताया अब हम जान लेते है की इसमें नामांकन कैसे काराएं? तो अगर आपने 12वीं की परीक्षा दे दी है तो आप निचे दिए process को follow करके इसमें नामांकन करने के लिए आवेदन दे सकते हो.
इस कोर्स में रजिस्ट्रेशन के लिए फ़रवरी – मार्च महीने में हर साल form निकलता है. इस form को आप online और offline दोनों तरीके से भर सकते हो. आगे में आपको online इस form को भरने के बारे में भी बताऊंगा.
बारवीं क्लास करने के बाद BSTC में नामांकन करने के लिए इसके entrance exam को पास करना होगा. उसके बाद अभ्यार्थी के ranking के आधार पर उन्हें कॉलेज मिलता है.
कॉलेज मिलने के बाद अभ्यार्थी को 2 साल कर इसकी training दी जाती है और नियमित टेस्ट भी लिए जाते हैं, जिन्हें appear करना होता है. जब ये कोर्स complete हो जाए तो फिर आप किसी भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ा सकते हो.
Rajasthan BSTC (D.El.Ed) Exam Details:
अगर आप राजस्थान के निवासी है तो आप BSTC कर सकते हो. फिर उसके बाद आप किसी भी प्राइमरी स्कूल में पढ़ाने योग्य हो जायेंगे. इसको करने के लिए 12वीं की परीक्षा पास होना चाहिए. चलिए हम इस exam के बारे में निचे details से जानते हैं.
Department Name: | Primary Education Bikaner, Rajasthan |
Exam Name: | BSTC General/Sanskrit Pre Entrance Exam 2022 |
Course Name: | Basic School Training Course (BSTC) |
Course Available: | BSTC (General) and BSTC (Sanskrit) |
Exam/Test Type: | Preliminary Entrance Exam |
Mode of Application: | Online |
BSTC Exam Dates: | 31 August 2022 |
Official Website: | http://education.rajasthan.gov.in or https://www.bstc2019.org |
Rajasthan BSTC Pattern 2023
अगर आप राजस्थान से है और आप BSTC करना चाहते हैं तो में आपको निचे इसका pattern बता रहा हूँ, जिससे आप इस टेस्ट को दे सकते हैं.
General awareness of Rajasthan:
- Historical Aspect
- Political Aspect
- Folk Life
- Social Aspect
- Tourism Aspect
- Art,
- Culture
- Economic
- Geographical
- Literature Aspect
Mental Ability:
- Discrimination
- Relationship
- Reasoning
- Analogy
- Analysis of Logical Thinking
Teaching Aptitude:
- Teaching Learning
- Leadership Quality
- Professional Attitude
- Social Sensitivity
- Creativity, Continuous
- Comprehensive Evaluation
- Communication Skills
Language Ability:
- English (20 Questions, maximum 60 marks
- Comprehension
- Spotting Errors
- Kind of Sentences
- Sentence Completion
- Tense
- Narration
- Prepositions, Articles
- Connectives
- Correction of Sentence
- Synonym, Antonym
- One Word Substitution
- Spelling Errors
Rajasthan BSTC 2023 Syllabus in Hindi
राजस्थान के सामान्य जागरूकता:
- ऐतिहासिक पहलू
- राजनीतिक पहलू
- लोक जीवन
- सामाजिक पहलू
- पर्यटन पहलू
- कला,
- संस्कृति
- आर्थिक
- भौगोलिक
- साहित्य पहलू
मानसिक क्षमता:
- भेदभाव
- संबंध
- विचार
- समानता
- विश्लेषण तार्किक सोच
शिक्षण योग्यता:
- शिक्षण सीखना
- नेतृत्व गुणवत्ता
- व्यावसायिक दृष्टिकोण
- सामाजिक संवेदनशीलता
- रचनात्मकता, निरंतर
- समग्र मूल्यांकन
- संचार कौशल
भाषिक क्षमता:
- अंग्रेजी (20 प्रश्न, अधिकतम 60 अंक
- समझ
- त्रुटियों को खोलना
- वाक्यों की तरह
- वाक्य पूरा करना
- काल
- वर्णन
- प्रिपशन, आलेख
- संयोजियों
- सजा का सुधार
- पर्याय, एंटोनीम
- एक शब्द प्रतिस्थापन
- वर्तनी त्रुटियां
BSTC Rajasthan Fees:
अभ्यर्थी BSTC exam की फीस E-Mitra kiosk के माध्यम से भी pay कर सकता है. कैंडिडेट को 26/ – extra charge pay करना होता है. चलिए हम इनकी कुल फीस की बात करते हैं.
- डीएलएड (सामान्य) और डीएलएड (संस्कृत) के लिए आवेदन के लिए :- 400/- रुपये
- अगर छात्र दोनों परीक्षा की परीक्षा देना चाहते हैं तो :- 450/- रूपये
BSTC Admit Card Download 2023
आवेदन प्रक्रिया पूरा हो जाने के बाद अभ्यार्थियों के एडमिट कार्ड इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जारी किये जायेंगे. उम्मीदवार इसकी website पर जाकर आपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे. में आपको इसके साईट का link निचे बता रहा हूँ.
http://www.bstc2019.org/
राजस्थान बीएसटीसी 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
राजस्थान बीएसटीसी का form निकल जाने के बाद अभ्यर्थी इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. में आपको निचे इसके बारे में step by step बता रहा हूँ.
- सबसे पहले कैंडिडेट को http://www.bstc2019.org/ वेबसाइट पर जाना होगा.
- इस वेबसाइट में visit करने के बाद BSTC Online Application पर click करना होगा.
- इस लिंक पर क्लिक करने के बाद आपके सामने BSTC Registration Form खुल जायेगा.
- यहाँ उम्मीदवारों को कुछ basic details जैसे नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड आदि भर करके submit करना होगा.
- अब अलग step में उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन फी जमा करना होगा.
- आवेदन शुल्क जमा करने के बाद आपके सामने आवेदन पत्र खुल जायेगा.
- अब यहाँ कैंडिडेट को सभी जानकारी सही सही भरना होगा.
- अब उम्मीदवारों को पासपोर्ट साइज़ फोटो, और सिग्नेचर scan करके upload करना होगा. उम्मीदवार का कलर फोटो की maximum size 100KB और सिग्नेचर की size 50KB होनी चाहिए.
- सभी जानकारियों को भरने के बाद Registration Form को Submit कर देना होगा.
Documents for BSTC Rajasthan – बीएसटीसी राजस्थान में लगने वाले दस्तावेज
- 10th Class Marksheet
- 12th Class Marksheet
- Valid ID Proof (Adhaar Card, PAN Card, Identity Card)
- Caste Certificate
- Scanned Photo & Signature
- Valid E-mail ID
- Valid Mobile Number
राजस्थान बीएसटीसी 2021 सिलेबस
राजस्थान BSTC 2023 / RCSE बीकानेर D. एड के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदक । एल। परीक्षा 2023 में नीचे दिए गए विषयों से तैयारी करने की आवश्यकता है:
मानसिक क्षमता: तर्क, सादृश्य, भेदभाव, संबंध, विश्लेषण और तार्किक सोच।
राजस्थान के सामान्य जागरूकता: ऐतिहासिक पहलू, राजनीतिक पहलू, कला, संस्कृति और साहित्य पहलू, आर्थिक पहलू, भौगोलिक पहलू, लोक जीवन, सामाजिक पहलू और राजस्थान राज्य का पर्यटन पहलू।
शिक्षण योग्यता: शिक्षण-शिक्षण, नेतृत्व की गुणवत्ता, रचनात्मकता, निरंतर और व्यापक मूल्यांकन, संचार कौशल, व्यावसायिक दृष्टिकोण और सामाजिक संवेदनशीलता।
भाषा की योग्यता , उम्मीदवारों को अंग्रेजी, हिंदी या संस्कृत के प्रश्नों का प्रयास करना होगा। अंग्रेजी के लिए , आवेदकों को कॉम्प्रिहेंशन, स्पॉटरिंग एरर्स, नरेशन, प्रपोजिशन, आर्टिकल्स, कनेक्टीवेशन, करेक्शन ऑफ सेंटेंस, सेंटेंस ऑफ सेंटेंस, सेंटेंस कंप्लीशन, टेंस, वोकैबुलरी, सिनेमॉलॉजी, एंटोनिम, एक वर्ड सबस्टीट्यूशन और स्पेलिंग एरर्स तैयार करने की जरूरत होती है।
राजस्थान 2021 एडमिट कार्ड
राजस्थान 2023 एडमिट कार्ड के बारे में विवरण नीचे दिया गया है:
- उम्मीदवार आरसीएसई बीकानेर की आधिकारिक वेबसाइट से राजस्थान बीएसटीसी 2023 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
- एडमिट कार्ड एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है और इसमें राजस्थान बीएसटीसी 2021 परीक्षा की तारीख, समय और स्थान जैसे महत्वपूर्ण विवरण शामिल हैं ।
- डी। एल डाउनलोड करने के बाद। ईडी। BSTC एडमिट कार्ड, आवेदकों को यह जांचना होगा कि एडमिट कार्ड में कोई त्रुटि तो नहीं है।
- इसके अलावा, भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड की एक प्रति ले जाएं।
- इसके अलावा, डी। एल के बिना। ईडी। BSTC परीक्षा हॉल के अंदर प्रवेश पत्र प्रवेश निषिद्ध है।
निष्कर्ष,
हमें उम्मीद है दोस्तों की आपको इस पोस्ट में BSTC के बारे में पता चल गया होगा और साथ ही राजस्थान बीएसटीसी के बारे में भी पता चल गया होगा. अगर आपको इससे सम्बन्धित कोई और भी प्रश्न पूछना है तो हमें निचे comment करके पूछ सकते हैं.
- NREGA Job Card List 2023 (State Wise List) MNREGA List 2023 Download Kaise Kare
- NEET Admit Card 2023 Download NTA NEET UG Hall Ticket download link @ ntaneet.nic.in
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आया तो इसे अपने मित्रो और जानने वालों के साथ share करके हमारा मनोबल बढ़ाएं ताकि हम आगे भी इसी तरह की उपयोगी पोस्ट आपके लिए लाते रहें. इसी तरह के पोस्ट पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग में visit करते रहिये, और साथ ही हमारे ब्लॉग के newsletter से भी जुड़े ताकि आपको इसी प्रकार की जानकारी मिलता रहे.
mere application id aur password muje pta nhi hai me bhul gya kurpiya muje batane ki kirpa kare