Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana Online Apply | pgrkam.com Registration | पंजाब घर घर रोजगार योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया | pgrkam online registration| pgrkam recruitment 2023 | Rojgar Yojana
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana की शुरुआत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह जी के द्वारा की गयी है, जिसके तहत राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. इस योजना के अंतर्गत राज्य में एक परिवार के रक बेरोजगार सदस्य को पंजाब सरकार द्वारा रोजगार प्रदान किया जायेगा. इससे राज्य में बेरोजगारी की समस्या कम होगी और साथ ही राज्य भी तेजी से प्रगति की और बढेगा. इस लेख में हम पंजाब घर घर रोजगार योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी को साँझा करने की कोशिश करेंगे. जैसे इस योजना के लिए पात्रता मापदंड क्या है? इस योजना का लाभ क्या है? PGRKAM के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? जानकारी जानने वाले हैं. यदि आप पंजाब के रहने वाले हैं तो इस लेख को ध्यान से आखिर तक पढ़िए ताकि आपको इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी मिल सके.
बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा विभिन्न प्रकार के कदम उठाये जा रहे हैं. इसके अलावा राज्य सरकार द्वारा भी राज्य में बेरोजगारी की समस्या को कम करने के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाये जा रहे हैं. चूँकि राज्य में हर कोई रोजगार करेंगे तभी राज्य का वित्तीय विकास हो पायेगा. कुछ राज्यों में बेरोजगारी भत्ता योजना की शुरुआत भी की गयी है. पंजाब सरकार ने “पंजाब घर घर रोजगार योजना” की शुरुआत की है, इस योजना के तहत राज्य में बेरोजगारी की समस्या कम होगी. इस लेख में आगे में इस योजना के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं.
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana 2023 | PGRKAM Registration
पंजाब घर घर रोजगार योजना को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह के द्वारा शुरू की गयी है, जिसके तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जायेंगे. इस योजना के तहत एक परिवार में किसी एक सदस्य को रोजगार प्रदान किया जायेगा. इसके लिए सरकार राज्य के विभिन्न जगहों पर रोजगार मेले आयोजित किये जायेंगे. इस रोजगार मेले में राज्य के सभी बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं और रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं. इस योजना के तहत उम्मीदवारों को कौशल प्रशिक्षण किया जायेगा, जिससे उन्हें अपने स्किल के अनुसार रोजगार मिलने में आसानी होगी. इसके तहत युवाओं को सरकारी नौकरी ही नही बल्कि निजी सेक्शन के रोजगार भी अवसर प्रदान किये जायेंगे.
राज्य में बेरोजगार युवाओं की संख्या काफी बड़ी है, इसलिए सरकार ने इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल के माध्यम से इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से अपना पंजीकरण कर सकते हैं. पंजीकरण करने के बाद रिक्तियों के बारे में अलर्ट प्राप्त होते रहेगा. यदि किसी को रिक्तियों के लिए आवेदन करना है तो वे पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन फॉर्म भर पाएंगे. वेबसाइट के तहत ऑनलाइन पंजीकरण के बारे में आगे विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी है.
pgrkam.com Portal
बेरोजगार युवा के पास नौकरी नही होती है, जिसके कारण उन्हें किसी दुसरे पर निर्भर रहना पड़ता है. ऐसे में बहुत से लोग नौकरी के चक्कर में बार-बार अपने कार्यालय के चक्कर लगवाते हैं, जिससे उन्हें नौकरी प्राप्त करने के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नौकरी के लिए सिलेक्शन की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल पर सभी रिक्तियों की नोटिफिकेशन को भेजा जायेगा और जो इच्छुक आवेदन नौकरी के लिए आवेदन करना चाहेगा वो ऑनलाइन फॉर्म भरकर सबमिट कर सकता है. इस पोर्टल पर सरकारी रिक्तियों के साथ-साथ प्राइवेट सेक्शन की रिक्यों के बारे में अपडेट मिलेगा.
पंजाब घर घर रोजगार योजना ओवरव्यू
योजना का नाम | पंजाब घर-घर रोजगार योजना |
शुरू किया गया | मुख्यमंत्री अमरेन्द्र सिंह जी द्वारा |
उद्देश्य | बेरोजगार युवाओं को नौकरी के अवसर प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | http://www.pgrkam.com/ |
पंजाब घर घर योजना का उद्देश्य:
जैसा की आप सभी को पता होगा की देश में बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा है. पिछले वर्ष सरकार ने पुरे देश में लॉकडाउन लगा दिया था, जिसके बाद लाखों लोगों ने अपनी नौकरियां गवा दिए थे. युवा अपनी पढ़ाई को पूरा करने के बाद भी बेरोजगार घूम रहे हैं और नौकरी नही मिलने पर अपनी जरूरतों को भी पूरा नही कर पाता है. एक समय के बेटा बाद माँ-बाप पर भी निर्भर नही रह सकता है. इसलिए राज्य में बेरोजगारी की समस्या से निपटने के लिए “घर घर रोजगार योजना” की घोषणा की गयी है. जिसके तहत राज्य सरकार एक परिवार के किसी एक सदस्य को नौकरी प्रदान करेगी. इस योजना के तहत युवाओं को स्पेशल कौशल प्रशिक्षण भी दिया जायेगा ताकि उनका सिलेक्शन आसानी से हो जाये. इससे युवाओं को उसकी योग्यता के अनुसार अच्छी नौकरी प्रदान किये जायेंगे और इसकी प्रक्रिया काफी सरल होगी ताकि युवाओं को बार-बार चक्कर लगाने की आवश्यकता भी नही होगी.
Benefits of Punjab Ghar Ghar Yojana
- इस योजना के तहत राज्य के लाखों युवाओं को रोजगार प्रदान किया जायेगा.
- राज्य सरकार हर परिवार के किसी एक सदस्य को इस योजना के तहत नौकरी प्रदान करेगी.
- बहुत से युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भी बेरोजगार बैठे हैं उन्हें इस योजना से काफी लाभ मिलेगा.
- राज्य के विभिन्न स्थानों में रोजगार मेला को शुरू किये जायेंगे और इसमें इच्छुक युवा भाग भी ले सकते हैं.
- इसके लिए एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया गया है ताकि बेरोजगार युवाओं को नौकरी की तलाश में इधर-उधर भटकना नही पड़े.
- पोर्टल पर सरकारी और गैर-सरकारी दोनों तरह के नौकरी के अवसर प्रदान किये जायेंगे.
- लोग रिक्तियों के लिए ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं.
- पंजाब घर घर रोजगार योजना के तहत स्किल डेवलपमेंट की ट्रेनिंग भी दी जाएगी.
- इस योजना के अंतर्गत इस वर्ष राज्य के सरकारी एवं निजी संस्थानों में 22 स्थानों पर रोजगार मेले लगाये जायेंगे.
- इस योजना के तहत उम्मीदवारों को उसके शिक्षित योग्यता के आधार पर नौकरी के अवसर प्रदान किये जायेंगे.
- सभी हितधारकों के बीच एक इको-सिस्टम को विकसित करने और बढ़ावा देने के लिए, जो रोजगार सृजन के लिए अनुकूल है।
- जिलों में गठित 22 जिला ब्यूरो ऑफ़ एम्प्लॉयमेंट एंड एंटरप्राइजेज (DBEE) का समन्वय और निगरानी किया जायेगा.
महत्वपूर्ण दस्तावेज (पात्रता)
- आवेदक पंजाब का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- इस योजना के तहत केवल बेरोजगार युवाओं को ही रोजगार प्रदान की जाएगी.
- यदि आपके पहले से कोई नौकरी कर रहे हैं तो आप इस योजना के लिए पात्र नही हैं.
- महत्वपूर्ण दस्तावेज:
- आवेदक का आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- पहचान पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- शैक्षित योग्यता प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
ऑनलाइन पंजीकरण के लिए जरुरी निर्देश:
- आवेदन करते समय आपको अपना सही मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा, क्योकि आपको ओटीपि सत्यापन भी करना होगा.
- पंजीकरण के समय जो मोबाइल नंबर दे रहे हैं वो मोबाइल आपके पास में होना चाहिए. क्योकि आपको उसमे एसएम्एस के माध्यम से एक ओटीपि प्राप्त होगा, जिसे वेरीफाई करना अनिवार्य है.
- पोर्टल पर पंजीकरण के लिए केवल एक बार एक मोबाइल नंबर का उपयोग कर सकते हैं.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद आपका उपयोगकर्ता नाम, पासवर्ड और ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर भेज दिए जायेंगे.
- यदि आप ओटीपी वेरीफाई नही करते हैं तो आप पोर्टल में लॉग इन नही कर पाएंगे.
- यदि आपका मोबाइल नंबर पहले से रजिस्टर्ड है तो आप पासवर्ड रिसेट करके लॉग इन कर सकते हो.
Punjab Ghar Ghar Rozgar Yojana Online Apply – स्टेप वाइज आवेदन की पूरी प्रक्रिया
राज्य के जो इच्छुक उम्मीदवार इस योजना के तहत आवेदन करना चाहते हैं वे ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपना पंजीकरण कर सकते हैं. उम्मीदवारों को योजना आवेदन के लिए इधर-उधर भटकना नही पड़े, इसलिए राज्य सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है. इस पोर्टल पर विजिट करके आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं. हम आपको निचे घर-घर रोजगार योजना के लिए पंजीकरण हेतु स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Punjab Ghar Ghar Rozgar योजना के लिए अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको राईट साइड में ‘REGISTRATION‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आयेगा, इस पेज में आपको पोर्टल पर पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी निर्देश बताये गये होंगे.
- इसे ध्यान से पढने के बाद उपयोगकर्ता का प्रकार में ‘Jobseeker‘ सेलेक्ट करें.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आया जायेगा. जिसमे आपको अपना प्रथम नाम, अंतिम नाम, लिंग, शिक्षित योग्यता, जिला, निर्वाचन क्षेत्र, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, आदि दर्ज करें.
- उसके बाद निचे टर्म्स और कंडीशन को अग्री करने के बाद ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल पर एक एसएमएस प्राप्त होगा, जिसमे आपका लॉग इन यूजरनाम, पासवर्ड और ओटीपी होगा.
- ओटीपी दर्ज करके आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक रजिस्टर्ड हो जायेंगे.
पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया
यदि आपने ऊपर बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके अपना पंजीकरण कर लिया है तो आप पोर्टल में आसानी से लॉग इन कर सकते हो. कुछ लोग पहली बार पोर्टल का उपयोग कर रहे होंगे तो उन्हें लॉग इन करने में परेशानी हो सकती है. इसलिए हम आपको निचे पोर्टल में लॉग इन करने की प्रक्रिया स्टेप वाइज बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब घर घर रोजगार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुँच जायेंगे.
- होमपेज पर, राईट साइड में आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई देगा, यहाँ आपको अपना यूजरनाम और पासवर्ड एंटर करें.
- उसके बाद निचे ‘Login‘ बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार अब आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे.
पोर्टल पर ओटीपी द्वारा लॉग इन की प्रक्रिया
यदि आपको पोर्टल पर लॉग इन करने में किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप पोर्टल पर ओटीपी के द्वारा भी लॉग इन कर सकते हो. इसमें लॉग इन के समय आपके पंजीकृत मोबाइल पर एकओटीपी प्राप्त होगा. चलिए हम इसके बारे में विस्तार से निचे जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको PGRKAM की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको राईट साइड में लॉग इन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा.
- लॉग इन फॉर्म के निचे में ‘Login using OTP‘ आप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपको अगले पेज में अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- उसके बाद ‘Get OTP‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आयेगा, उसे वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे.
लॉग इन पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया
यदि आप अपना लॉग इन पासवर्ड भूल गये हैं और पोर्टल पर लॉग इन नही कर पा रहे हैं तो आपको प्रेषण होने की आवश्यकता नही है. आप निचे बताये गये कुछ सरल स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना पासवर्ड रिसेट कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब घर घर रोजगार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ राईट साइड में लॉग इन फॉर्म नजर आयेगा.
- लॉग इन फॉर्म के निचे में ‘Forgot Password‘ आप्शन पर क्लिक करें.
- अगले पेज में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, इसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने नया पासवर्ड सेट करने का विकल्प आ जायेगा.
- आप अपने अनुसार पासवर्ड दर्ज करके सबमिट बटन पर क्लिक कीजिये.
- इस प्रकार आप आसानी से अपना लॉग इन पासवर्ड रिसेट कर सकते हो.
पोर्टल पर जॉब सर्च करने की प्रक्रिया
लोग अधिकारिक पोर्टल पर अपनी पसंद के अनुसार जॉब खोज सकते हैं, जॉब सर्च करने की प्रक्रिया बेहद आसान है, इसके लिए हम आपको निचे में वाइज वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- जॉब सर्च करने के लिए सबसे पहले आपको पंजाब घर-घर रोजगार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप में ही जॉब सर्च करने के लिए फॉर्म दिखाई देगा.
- फॉर्म में आपको जॉब टाइप, क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस, पोस्टिंग की जगह, आदि को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Search Jobs‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने सभी उपलब्ध वेकेंसी की सूची आ जाएगी. यहाँ आपको जॉब के लिए आवेदन से सम्बन्धित विवरण भी दिखाई देगा.
- इस प्रकार आप आसानी से अपनी पसंद के अनुसार जॉब खोज सकते हो.
महिलाओं के लिए जॉब खोजने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको PGRKAM की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आप वेबसाइट के होमपेज पर पहुँच जायेंगे.
- यहाँ आपको निचे में ‘Jobs for Women‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको प्राइवेट या गवर्नमेंट जॉब का आप्शन होगा. अपने अनुसार विकल्प का चयन लारें.
- उसके बाद आपके सामने सभी जॉब्स की सूची आ जाएगी जो महिलाओं के लिए उपलब्ध है.
- साथ आपको जॉब के लिए आवेदन सम्बन्धित विवरण भी दिए गये होंगे.
- इस प्रकार महिलाओं के लिए जॉब सर्च कर सकते हैं.
विकलांग व्यक्तियों के लिए रोजगार
- इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब घर-घर रोजगार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘Jobs for Persons with Disability‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको जॉब की सूची दिखाई देगी.
- आप चाहे तो जॉब टाइप, क्वालिफिकेशन, एक्सपीरियंस, आदि सेलेक्ट करके भी जॉब सर्च कर सकते हो.
नियोक्ता के रूप में पंजीकरण करने की प्रक्रिया
यदि आप किसी कंपनी का मालिक और पोर्टल पर नियोक्ता के रूप में पंजीकरण करना चाहते हो तो इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं. निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप नियोक्ता के रूप में पंजीकरण कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब घर घर रोजगार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- होमपेज पर, राईट साइड में आपको ‘REGISTRATION‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको ‘Local Service Provider‘ आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेया.
- फॉर्म में आपको अपना प्रथम नाम, अंतिम नाम, जेंडर, क्वालिफिकेशन, डिस्ट्रिक्ट, ईमेल, मोबाइल नंबर, सर्विस नाम, एरिया, आदि जानकारी को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद सभी नियमों और शर्तों को सहमती देने के बाद निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एसएमएस के माध्यम से लॉग इन यूजरनाम, पासवर्ड, और ओटीपी को भेज दिया जायेगा.
- इस प्रकार आप पोर्टल पर नियोक्ता के रूप में अपना पंजीकरण कर सकते हो.
पोर्टल पर फीडबैक सबमिट करने की प्रक्रिया
यदि आप पोर्टल योजना से सम्बन्धित या पोर्टल से सम्बन्धित किसी प्रकार का फीडबैक या सुझाव देना चाहते हैं तो निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना फीडबैक सबमिट कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको पंजाब घर-घर रोजगार योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा.
- होमपेज पर, आपको निचे स्क्रॉल करना होगा और फिर ‘Give Feedback‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको कुछ जानकारी जैसे यूजरनाम, मोबाइल नंबर, रेटिंग और फीडबैक भरना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका फीडबैक भेजा चला जायेगा.
पंजाब घर-घर रोजगार योजना संपर्क विवरण
इस लेख में हमने आपको पंजाब घर घर रोजगार योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया है. यदि आपको योजना से सम्बन्धित कोई सवाल पूछना है तो निचे कमेंट में पूछ सकते हो. हम आपको निचे में योजना विभाग का संपर्क विवरण बता रहे हैं. आपको किसी प्रकार की समस्या हो तो संपर्क कर सकते हो.
Address: Ground Floor, Punjab Mandi Board Building, Sector 65A, SAS Nagar
Phone Number: 01725011186, 01725011185, 01725011184
Email: pgrkam.degt@gmail.com