PM Ayushman Bharat Yojana 2023 |ayushman bharat states list | pmjay hospital list | pmjay card download | www.mera.pmjay.gov.in new registration |
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम पीएम आयुष्मान भारत योजना के बारे में जानने वाले हैं. इस योजना की शुरुआत 2018 में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा की गयी थी. इस योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल 5 लाख रुपये तक का फ्री इलाज सरकार द्वारा की जाएगी. इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं. आयुषमान भारत योजना के लिए पंजीकरण, पात्रता एवं मापदंड, और लाभार्थी नई सूची के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है. आप इस योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हो? इसके बारे में भी हम आपको विस्तार से बताने वाले हैं.
आयुष्मान भारत देश में गरीब और बेसहारा लोगों के लिए बहुत ज्यादा मददगार है. आप सभी जानते होंगे की हमारे देश में बहुत से लोग जो किसी बड़ी बीमारी के शिकार हो जाते हैं, वो अपनी गरीबी के कारण अपना इलाज नही कर पाते हैं. हमारे देश में हर साल बहुत से लोग किसी बड़ी बीमारी के कारण अपनी जान दे देते हैं, उनकी उनके पास एक अच्छे हॉस्पिटल में इलाज करवाने के लिए पैसे नही होते हैं.
इसी को देखते हुए केंद्र सरकार ने आयुष्मान भारत योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत देश के गरीब तथा पिछड़े परिवारों को स्वास्थ सम्बन्धित बड़ी समश्याओं को दूर करने के लिए सरकार मदद करेगा. इस योजना के तहत भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को स्वास्थ बिमा प्रदान किया जायेगा. इस योजना की शुरुआत श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 14 अप्रैल 2018 को बाबा भीम राव अम्बेडकर जयंती के दिन की थी. इस योजना के तहत गरीब परिवारों को इलाज के लिए सालाना 5 लाख रुपये तक की बिमा सरकार देगा.
इस लेख में हम आयुषमान भारत योजना के बारे में जानने वाले हैं. यदि आपको भी इस योजना का फायदा उठाना है तो इस पोस्ट को आगे ध्यान से पढ़ें. इसमें आपको इस योजना से सम्बन्धित सभी जानकारी को विस्तार से आगे बताने वाले हैं. जैसे की आप योजना के लिए आवेदन कैसे कर सकते हो? इस योजना का लाभ कैसे उठा सकते हो? इससे सम्बन्धित और भी बहुत सारी जानने वाले हैं.
Ayushaman Bharat Yojana 2023 (PMJAY) Ayushman Bharat States List
आयुष्मान भारत योजनां की शुरुआत 2018 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गयी है. यह योजना दुनियां की सबसे बड़ी स्वस्थ योजनाओं में से एक माना जाता है, इस योजना लक्ष 50 करोड़ से भी अधिक भारतीय नागरिकों को कवर करना है. यह विशेष रूप से देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए शुरू किया गया है. इस योजना के तहत लाभार्थी को अधिकतम 5 लाख तक की जीवन बिमा कवरेज प्रदान की जाती है.
आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना भी कहा जाता है. इस योजना के तहत सरकारी/ पैनल अस्पतालों में तथा निजी स्वास्थ केन्द्रों में मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध करायी जाती है. इस योजना का लाभ सरकार केवल गरीब, असहाय, और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को देने वाला है. जो अपनी आर्थिक स्तिथि के कारण किसी बीमारी का इलाज नही करवा पाते हैं.
आयुषमन भारत की नई अपडेट
जैसा की आप सभी को मालूम होगा की अभी पूरी दुनियां में कोरोना वायरस का संक्रमण चल रहा है. अभी हमारे देश में भी यह संक्रमण काफी फ़ैल चूका है, जिसके कारण देश में बहुत ज्यादा लोग डरे हुए हैं. इस संक्रमण से बचने के लिए सरकार के बताये गये नियमों का पालन करें. अभी हाल ही में एक नया अपडेट आया है की देश के 50 करोड़ से अधिक नागरिक जो आयुष्मान भारत योजना के तहत आते हैं, उन लाभार्थियों का सरकारी अस्पतालों/पैनलों और निजी स्वस्थ केन्द्रों में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच और इलाज मुफ्त में किया जायेगा. PMJAY के पंजीकृत लाभार्थियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
योजना की विशेषताएँ:
इस योजना के बहुत सारी मुख्य विशेषताएँ हैं, जिनके बारे में हम आपको निचे पॉइंट से बता रहे हैं.
- यह भारत सरकार द्वारा दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य बीमा योजनाओं में से एक है।
- सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में माध्यमिक और तृतीयक देखभाल के लिए प्रति परिवार प्रति वर्ष 5 लाख रु का कवरेज।
- लगभग 50 करोड़ लाभार्थी (10 करोड़ से अधिक गरीब और कमजोर हकदार परिवार) योजना के लिए पात्र हैं।
- कैशलेस अस्पताल में भर्ती।
- दवाओं और निदान जैसे पूर्व-अस्पताल में भर्ती होने के 3 दिनों तक का खर्च।
- अस्पताल में भर्ती होने के बाद के 15 दिनों तक का खर्च आता है जिसमें दवाएं और डायग्नोस्टिक्स शामिल हैं।
- परिवार के आकार, लिंग या उम्र पर कोई प्रतिबंध नहीं।
- किसी भी सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में किसी भी देश में सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
- पहले से मौजूद सभी शर्तें एक दिन से शामिल हैं।
- इस योजना में 1,393 चिकित्सा प्रक्रियाएं शामिल हैं।
- इसमें नैदानिक सेवाओं, दवाओं, कमरे के शुल्क, चिकित्सकों की फीस, सर्जन शुल्क, आपूर्ति, आईसीयू और ओटी शुल्क शामिल हैं।
- निजी अस्पतालों के साथ सार्वजनिक अस्पतालों की प्रतिपूर्ति की जाती है।
PMJAY Yojana के तहत मिलने वाली कवर
गरीबों और जरुरतमंदों के लिए सरकार इस योजना के अंतर्गत 5 लाख तक की कवर देती है. इस योजना के तहत स्वस्थ बिमा में लाभार्थियों की अस्पताल में भर्ती लागत और निचे दिए गये घटक शामिल है.
- चिकित्सा और चिकित्सा उपभोग्य।
- नैदानिक और प्रयोगशाला सेवाएं।
- निवास।
- गैर-गहन और गहन देखभाल सेवाएं।
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली जटिलता।
- 15 दिनों तक अस्पताल में भर्ती होने का खर्च।
- जहां भी संभव हो, चिकित्सा प्रत्यारोपण सेवाएं।
- खाद्य सेवाएं।
- चिकित्सा परीक्षा, परामर्श और उपचार।
- पूर्व अस्पताल में भर्ती।
- COVID-19 (कोरोनावायरस) उपचार।
प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के तहत क्या नही है?
जिस तरह अन्य प्रकार की स्वास्थ बीमा पालिसी में कुछ लिमिट होती है, उसी प्रकार आयुष्मान भारत योजना के भी कुछ निष्कर्ष है. निचे हम इन सभी घटकों के बारे में जानने वाले हैं, जो इस योजना के अंतर्गत नही आते हैं.
- आउट-रोगी विभाग (ओपीडी) खर्च।
- दवा पुनर्वास।
- कॉस्मेटिक सर्जरी।
- प्रजनन उपचार।
- व्यक्तिगत निदान।
- अंग प्रत्यारोपण।
योजना से मिलने वाली लाभ:
- इसमें लाभार्थियों को कैशलेस लेनदेन के साथ सभी अस्पताल में भर्ती खर्च शामिल हैं।
- अस्पताल में भर्ती के दौरान आवास की सुविधा दी जाती है.
- पूर्व और बाद के अस्पताल में भर्ती खर्च सरकार देती है.
- उपचार के दौरान उत्पन्न होने वाली कोई भी जटिलता को देखा जाता है.
- परिवार के सभी सदस्यों द्वारा इस योजना का उपयोग किया जा सकता है।
- परिवार के आकार, उम्र या लिंग पर कोई रोक नही.
- ये सभी शर्ते पहले दिन से ही इसमें शामिल हैं।
- आयुष्मान भारत योजना के तहत कवर किए गए गंभीर रोगों या बीमारियों की सूची:
- प्रोस्टेट कैंसर।
- डबल वाल्व प्रतिस्थापन।
- कोरोनरी रक्तवाहिनी बायपास ग्राफ़्ट।
- COVID-19
- पल्मोनरी वाल्व प्रतिस्थापन।
- स्कल बेस सर्जरी।
- एंटीरियर रीढ़ निर्धारण।
- गैस्ट्रिक पुल-अप के साथ लैरींगोफरींजेक्टोमी
- जलने के बाद विघटन के लिए ऊतक विस्तारक।
- स्टेंट के साथ कैरोटिड एंजियोप्लास्टी।
PMJAY Hospital List 2023
इस योजना के तहत देश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अस्पताल में दाखिला तथा इलाज का पूरा खर्च कवर किया जायेगा. इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी या निजी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकते हैं. यदि आपको इसके तहत आने वाले अस्पतालों की जानकारी नही है तो आप इसके अधिकारिक वेबसाइट में जाकर अस्पतालों की जानकारी चेक कर सकते हैं. चलिए हम आपको निचे कुछ सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं, जिससे आप PMJAY के अंतर्गत आने वाले अपने नजदीकी हॉस्पिटल के बारे में जानकारी प्राप्त कर पाएंगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको PMJAY ऑफिसियल वेबसाइट के इस पेज में जाना होगा.
- उसके बाद इसका होमपेज कुछ इस प्रकार खुल कर आ जायेगा. यहाँ आपको अपनी कुछ जानकारी सेलेक्ट करने होंगे.
- जैसे यहाँ आप अपना State, District, Hospital Type, Speciality, Hospital Name सेलेक्ट करने के बाद captcha एंटर कर Search बटन पर क्लिक करेंगे तो हॉस्पिटल की पूरी जानकारी आ जाएगी.
- इस प्राकर से आप बहुत आसानी से अपने हिसाब से हॉस्पिटल की details प्राप्त कर सकते हो.
PMJAY Eligibility and Criteria
ग्रामीण क्षेत्र के लिए योग्यताएं:
- कुचा की दीवारों और छत के साथ केवल एक कमरे वाले घर।
- 16 से 59 वर्ष के बीच आयु वर्ग में कोई वयस्क सदस्य नहीं।
- 16 से 59 वर्ष के बीच आयु वर्ग में कोई वयस्क पुरुष सदस्य नहीं।
- विकलांग सदस्य और घर में कोई विकलांग सदस्य नहीं है।
- एससी और एसटी
- भूमिहीन परिवारों और आय के प्रमुख स्रोत मैन्युअल आकस्मिक श्रम के माध्यम से हैं।
शहरी क्षेत्र के लिए योग्यताएं:
- याचक
- घरेलू कार्य करने वाला
- कूड़ा उठाने वाला
- कोब्बलर / स्ट्रीट वेंडर / हॉकर / सड़क पर अन्य सेवा प्रदाता।
- प्लंबर / कंस्ट्रक्शन वर्कर / मेसन / पेंटर / लेबर / वेल्डर / सिक्योरिटी गार्ड / कुली
- स्वीपर / माली / स्वच्छता कार्यकर्ता
- कारीगर / हस्तशिल्प कार्यकर्ता / दर्जी / गृह-आधारित कार्यकर्ता
- ड्राइवर / परिवहन कार्यकर्ता / कंडक्टर / गाड़ी या रिक्शा चालक / चालक या कंडक्टर को हेल्पर
- लघु प्रतिष्ठान / सहायक / सहायक / परिचर / वितरण सहायक / वेटर में दुकान कार्यकर्ता / चपरासी
- मैकेनिक / इलेक्ट्रीशियन / रिपेयर वर्कर / असेंबलर
- चौकीदार / वॉशर आदमी
कौन-कौन आयुष्मान भारत योजना के लिए योग्य नही है:
- जिनके पास यंत्रीकृत कृषि उपकरण हैं।
- जिसके पास दो, तीन या चार पहिया वाहन हैं।
- जो किसान कार्ड रखते हैं।
- सरकारी कर्मचारी।
- जो एक मोटर चालित मछली पकड़ने की नाव के मालिक हैं।
- जो प्रति माह 10,000 रुपये से अधिक कमा रहे हैं।
- जो सरकार द्वारा संचालित गैर-कृषि उद्यमों में काम कर रहे हैं।
- जिनके पास 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि है।
- जिनके पास लैंडलाइन फोन या रेफ्रिजरेटर हैं।
- जो शालीनता से बने घरों में रहते हैं।
आयुष्मान भारत के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पहचान और आयु प्रमाण (आधार कार्ड / पैन कार्ड)
- आपके मोबाइल नंबर, ईमेल पते और आवासीय पते का विवरण।
- जाति प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- दस्तावेज़ आपके वर्तमान पारिवारिक स्थिति को बताते हैं।
आयुष्मान भारत योजना कार्ड ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
इस PMJAY गोल्डन कार्ड को प्राप्त करने के लिए, नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करें
चरण 1: PMJAY वेबसाइट (https://mera.pmjay.gov.in/search/login) पर जाएं और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर के साथ लॉग इन करें।
चरण 2: ओटीपी जनरेट करने के लिए ‘कैप्चा कोड’ दर्ज करें।
चरण 3: HHD कोड के लिए ऑप्ट।
चरण 4: कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) को HHD कोड प्रदान करें, जहाँ वे HHD कोड और अन्य विवरणों की जाँच करेंगे।
चरण 5: सीएससी के प्रतिनिधि जिन्हें आयुष्मान मित्र के रूप में जाना जाता है, बाकी की प्रक्रिया पूरी करेंगे।
चरण 6: आयुष्मान भारत कार्ड प्राप्त करने के लिए आपको रु .30 का भुगतान करना होगा।
ऑनलाइन शिकायत कैसे दर्ज करें?
यदि आप आयुषमन भारत योजना से सम्बन्धित कोई भी शिकायत दर्ज करना चाहते हैं तो इसके लिए आप निचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कर सकते हो. उसके बाद सीनियर अधिकारीयों द्वारा आपकी समश्या को जल्द से जल्द हल किया जायेगा.
- इसके लिए सबसे पहले आपको आयुष्मान भारत योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा. यहाँ आपको मेनू में “ग्रिएवांस पोर्टल” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आप एक नये वेबसाइट पर आ जायेंगे. इस पेज में आपको “Register your Grievance AB-PMJAY” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुलकर आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, जेंडर, जन्म तिथि, ईमेल आईडी, पता, शिकायत का विवरण और उससे सम्बन्धित दस्तावेज भी अपलोड करना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको कैप्चा भरना होगा और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपका शिकायत भेज दिया जायेगा. अब आपके शिकायत हो सीनियर अधिकारीयों द्वारा जल्द से जल्द सोल्व किया जायेगा,
शिकायत की स्तिथि कैसे जाने?
यदि आपने ऑनलाइन अपना शिकायत दर्ज कर दिया है और आप जानना चाहते हैं की आपके शिकायत पर कोई एक्शन लिया गया है या नही तो इसके लिए आपको निचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा. हम आपको निचे विस्तार से बता रहे हैं की ग्रिएवांस का स्टेटस कैसे चेक करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘गिएवांस पोर्टल‘ के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आप एक नये वेबसाइट पर आ जायेंगे. यहाँ आपको “ट्रैक योर ग्रिएवांस” के लिंक पर क्लिक क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अगले पेज में आपको रिफरेन्स नंबर एंटर करना होगा.
- और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर ग्रिएवांस स्टेटस दिखाई देने लगेंगे.
फीडबैक देने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको आय्श्मन भारत की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा. यहाँ आपको ‘Feedback‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने फीडबैक फॉर्म आ जायेंगे. यहाँ आपको अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, रिमार्क्स, केटेगरी, कैप्चा भरना होगा.
- उसके बाद आपको फॉर्म को सबमिट कर देना होगा.
- इस तरह से आप आपना फीडबैक सबमिट कर सकते हो.
नि: शुल्क COVID-19 परीक्षण केंद्र / अस्पताल सूची
राज्य का नाम | कोरोनावायरस / COVID-19 नि: शुल्क परीक्षण केंद्र (Source-www.indiatvnews.com) |
दिल्ली | अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) |
महाराष्ट्र | इंदिरा गांधी गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नागपुर कस्तूरबा हॉस्पिटल फॉर इंफेक्शियस डिजीज, मुंबई |
राजस्थान Rajasthan | सवाई मान सिंह, जयपुर डॉ। एसएन मेडिकल कॉलेज, जोधपुर झालावाड़ मेडिकल कॉलेज, झालावाड़ एसपी मेड। कॉलेज, बीकानेर आरएनटी मेडिकल कॉलेज, उदयपुर |
तमिलनाडु | किंग्स इंस्टीट्यूट ऑफ प्रिवेंटिव मेडिसिन एंड रिसर्च, चेन्नई गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, थेनी तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेज, तिरुनेलवेली सरकार। मेडिकल कॉलेज, तिरुवरु |
उत्तर प्रदेश | किंग्स जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, वाराणसी जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ |
उत्तराखंड | शासकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी |
पश्चिम बंगाल | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ कॉलरा एंड एंटरिक डिजीज, कोलकाता IPGMER, कोलकाता |
मध्य प्रदेश | अखिल भारतीय संस्थान चिकित्सा विज्ञान, भोपाल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च इन ट्राइबल हेल्थ (NIRTH), जबलपुर |
केरल | नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट सरकार। मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम सरकार। मेडिकल कॉलेज, कोझीकोड सरकार। मेडिकल कॉलेज, त्रिशूर |
कर्नाटक | बैंगलोर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, बैंगलोर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी फील्ड यूनिट बैंगलोर मैसूर मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, मैसूर हसन इंस्टीट्यूट। मेड की। विज्ञान, हसन शिमोगा इंस्टा। मेड की। विज्ञान, शिवमोग्गा |
गुजरात | बीजे मेडिकल कॉलेज, अहमदाबाद MPShah गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जामनगर |
हरियाणा | बीपीएस सरकार मेडिकल कॉलेज, सोनीपत पं। बीडी शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट। मेड की। विज्ञान, रोहतक |
हिमाचल प्रदेश | इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज, शिमला, हिमाचल प्रदेश डॉ। राजेंद्र प्रसाद सरकार। मेड। कॉलेज, कांगड़ा, टांडा |
जम्मू और कश्मीर | शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, श्रीनगर गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, जम्मू गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, श्रीनगर |
झारखंड | एमजीएम मेडिकल कॉलेज, जमशेदपुर |
मेघालय | स्वास्थ्य और चिकित्सा विज्ञान, शिलांग के NEIGRI |
मणिपुर | जेएन इंस्टीट्यूट। मेड की। विज्ञान अस्पताल, इम्फाल-पूर्व, मणिपुर क्षेत्रीय चिकित्सा विज्ञान संस्थान, इम्फाल |
ओडिशा | क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, भुवनेश्वर |
पंजाब | गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, पटियाला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अमृतसर |
पुडुचेरी | जवाहरलाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुदुचेरी |
तेलंगाना | गांधी मेडिकल कॉलेज, सिकंदराबाद उस्मानिया मेडिकल कॉलेज, हैदराबाद |
त्रिपुरा | गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, अगरतला |
बिहार | राजेंद्र मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, पटना |
चंडीगढ़ | पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, चंडीगढ़ |
छत्तीसगढ़ | अखिल भारतीय संस्थान चिकित्सा विज्ञान, रायपुर |
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूह | क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, पोर्ट ब्लेयर, अंडमान और निकोबार |
आंध्र प्रदेश | श्री वेंकटेश्वर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, तिरुपति आंध्र मेडिकल कॉलेज, विशाखापत्तनम जीएमसी, अनंतपुर सिद्धार्थ मेडिकल कॉलेज, विजयवाड़ा रंगाराया मेडिकल कॉलेज, काकीनाडा |
असम | गौहाटी मेडिकल कॉलेज, गुवाहाटी क्षेत्रीय चिकित्सा अनुसंधान केंद्र, डिब्रूगढ़ सिलचर मेडिकल कॉलेज, सिलचर जोरहाट मेडिकल कॉलेज, जोरहा |