MP e Uparjan 2023 Online Registration | mpeuparjan.nic.in panjiyan | किसान ई उपार्जन एमपी पंजीकरण
मध्य प्रदेश सरकार किसानों की हितों को ध्यान में रखते हुए MP E Uparjan योजना की शुरुआत की है, इससे किसानों को कई तरह के लाभ मिलने वाला है. इसके लिए विभाग द्वारा एक ऑफिसियल पोर्टल भी बनाया गया है, जिसके अंतर्गत राज्य के सभी किसानों को जोड़ा जायेगा. इस पोर्टल में किसानों को अपना पंजीकरण करना होगा, जबहि उन्हें सरकार प्रदान की गयी कई योजनाओं का लाभ प्राप्त होगा. इस लेख में हम आपको इस योजना के बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं, यदि आप इस योजना के बारे में विस्तार से जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
इस योजना को राज्य के उन किसानों के लिए बनाया गया है जो खरीफ सीजन के दौरान अच्छी मूल्य पर फसल सरकार को बेचना चाहता है. ऐसे किसानों को सर्वप्रथम इस पोर्टल पर पंजीकरण करना होगा. पंजीकरण करते समय किसानों को कई तरह की जानकारी भरना होगा और साथ ही सम्बन्धित दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा. इस पोर्टल पर पिछले 5 सालों में कुल 118.57 लाख किसान न्यूनतम समर्थन मूल्य के लिए निशुल्क पंजीकृत हुए हैं. उनमे से कारीब 64.35 लाख किसानों से अनाज खरिदा गया है. आगे हम एमपीई उपार्जन पोर्टल का उपयोग करने से सम्बन्धित अन्य जानकारी भी जानेंगे.
MP E Uparjan Portal 2023 Panjiyan
इस पोर्टल को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, और इस पोर्टल को राज्य के किसानों की हितों को देखते हुए शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से पिछले 5 वर्षों में लाखों किसानों के अपना अनाज सरकार के पास बेचा है. पहले ई उपार्जन की प्रक्रिया केवल मंडियों से किया जाता था, जिससे लोगों को परेशानी होती थी. उन्हें इसके लिए दिन भर लाइन में खड़े रहने पड़ते थे, इसी को देखते हुए इस साल पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी है. अब इस पोर्टल राज्य के कोई भी किसान घर बैठे या कहीं से भी ई उपार्जन पंजीकरण कर सकते हैं. इसमें पंजीकरण करने के लिए आपको किसी तरह की स्पेशल ट्रेनिंग की जरुरत नही है. आगे पोस्ट में हम आपको पंजीकरण के लिए स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने वाले हैं.
इसके लिए ओंलिनी रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. राज्य के कोई भी किसान पोर्टल पर अपनी पंजीकरण कर सकता है. किसान अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर भी ई उपार्जन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके लिए वे कुछ चार्ज भी ले सकते हैं. एप्लीकेशन सबमिट करते समय किसी तरह का शुल्क नही देना होगा. किसान अपने मोबाइल पर ऑफिसियल एप द्वारा भी आसानी से पंजीकरण कर सकता है.
एमपी ई उपार्जन 2023 ओवरव्यू
पोर्टल का नाम | एमपी ई उपार्जन पोर्टल |
शुरू किया गया | मध्य प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
वर्ष | 2021 |
उद्देश्य | किसानों से अच्छी मूल्य पर फसल खरीदना |
अधिकारिक वेबसाइट | http://mpeuparjan.nic.in/mpeuparjan/Home.aspx |
मध्य प्रदेश ई उपार्जन पोर्टल का उद्देश्य
जैसा की आप सभी जानते हैं की सरकार ने सन 2023 तक किसानों की आय को दुगनी करने का लक्ष्य रखा है. इसके लिए सरकार ने पिछले कई सालों में किसानों के लिए कई सारी योजनायें शुरू किये. आज के समय में सरकार किसानों को डायरेक्ट अपने से जोड़ने का प्रयास कर रह है ताकि किसानों को डायरेक्ट लाभ मिल सके. पहले किसानों को किसी भी योजना का डायरेक्ट लाभ नही मिल पाता था, जिससे उन्हें पूरा लाभ नही मिल पाता था. इसी को देखते हुए सरकार अब किसानों को ऑनलाइन पोर्टल की मदद से एक साथ जोड़ने का प्रयास कर रहा है. इसका एक बेहतरीन उदाहरण एमपी ई उपार्जन भी है, जिससे राज्य के लाखों किसान एक मंच पर एक साथ जुड़ पाएंगे.
हालाँकि इस योजना की शुरुआत पहले की गयी है लेकिन पहले इसके लिए किसानों को मंडी में अपना पंजीकरण करवाना पड़ता है, जिसके लिए किसानों को काफी परेशान होना पड़ता था और दिन भर लाइन में खड़े रहना पड़ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ई उपार्जन के लिए ऑनलाइन पोर्टल की शुरुआत की है. जिसमे सरकार योजना से सम्बन्धित सभी सेवाएँ ऑनलाइन प्रदान करेंगे. लोग घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा आसानी से अपनी रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. इसका ऑफिसियल मोबाइल एप्लीकेशन भी लांच किया गया है, जिससे मोबाइल पर भी लोग आसानी से अपनी पंजीकरण कर पाएंगे.
MP eUparjan Portal के लाभ:
- अब किसानों के ई उपार्जन पंजीकरण के लिए कार्यालय या मंडी में दिन भर लाइन में नही खड़ा होना पड़ेगा.
- लोग अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर इस पोर्टल को आसानी से उपयोग कर सकते हैं.
- लोग घर बैठे ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ई उपार्जन के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
- मोबाइल उपयोगकर्ताओं को ध्यान में रखकर इसका ऑफिसियल मोबाइल App भी launch किया गया है.
- मोबाइल एप पर पोर्टल के सभी सेवाओं का लाभ आसानी से उठाया जा सकता है.
- इससे लोगों के समय की काफी बचत होगी.
MP e Uparjan Registration के लिए जरुरी दस्तावेज:
- आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो
- समग्र आईडी
- आधार कार्ड
- बैंक अकाउंट पासबुक
- ऋण पुस्तिका
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
विगत वर्ष के पंजीकृत किसानों के लिए जरुरी सुचना:
- ई उपार्जन पोर्टल एवं एमपी किसान एप पर रबी विपणन वर्ष 2023-21 के अंतर्गत पंजीयन मास्टर पर दो विकल्प उपलब्ध होंगे. यथा – विगत वर्ष के पंजीकृत किसान एवं नविन किसान पंजीयन
- विगत वर्ष के पंजीकृत किसान के विकल्प पर क्लिक करने के उपरांत निम्न विकल्प प्रदर्शित होंगे:
- मोबाइल नंबर
- समग्र सदस्य आईडी
- विगत रबी मौसम के किसान पंजीयन कोड
- उक्त में से कोई भी एक विवरण दर्ज करने के बाद किसान का नाम , भूमि का विवरण, बोई गयी फसल, बैंक खाता, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर स्क्रीन पर दिखाई देने लगेंगे.
- किसान का नाम, बैंक खाता, मोबाइल नंबर की जानकारी विगत वर्ष के ई उपार्जन किसान पंजीयन डाटा से तथा भूमि रकबा एवं बोई गयी फसल का विवरण इस वर्ष की गिरदावरी से जायेगा.
- उक्तानुसार किसान की जानकारी कंप्यूटर स्क्रीन पर या मोबाइल स्क्रीन पर पंजीयन के समय दिखाई देगी, जिसे किसान भी देख पाएंगे.
- किसान को SMS एवं ई उपार्जन पोर्टल से प्रिंटेड रसीद के माध्यम से सूचित किया जा सकेगा.
नविन किसानों हेतु जरुरी सुचना:
- नविन किसानो का पंजीयन, मोबाइल एप एवं वेब एप्लीकेशन में दी गयी प्रक्रिया अनुसार भरनी होगी.
- किसान का नाम, बैंक खाता, IFSC, शाखा का नाम, मोबाइल नंबर, फसक विक्रय हेतु 3 दिनांक, विक्रय योग्य मात्रा की जानकारी प्रविष्ट करनी होगी.
- किसान की भूमि का रकबा एवं फसल का विवरण गिरदावरी से लिया जायेगा.
एमपी ई उपार्जन पंजीयन 2023 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
राज्य के जो इच्छुक उम्मीदवार इसके लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं वे निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई उपार्जन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक कर सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘रबी 2023-22‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘किसान पंजीयन/आवेदन सर्च‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आ जायेगा. यहाँ आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, किसान कोड/मोबाइल नंबर/समग्र नंबर, और कैप्चा एंटर करें.
- यदि आप पहले भी ई उपार्जन के लिए आवेदन कर चुके हैं तो निचे आपका डिटेल्स दिखाई देने लगेगा. यदि आप पहली बार आवेदन कर रहे हैं तो ‘नया आवेदन’ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आगे आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. जिसमे आपको सभी जानकारी सही सही भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको फॉर्म सबमिट कर देना होगा.
- इस प्रकार ई उपार्जन के लिए आपका आवेदन सफल को जायेगा. यदि आपको पंजीकरण करते समय किसी प्रकार की परेशानी हो रही है तो अपने नजदीकी सेवा केंद्र पर जाकर अपनी पंजीकरण करवा सकते हो.
पंजीयन केंद्र संचालक किसान ई उपार्जन पंजीकरण कैसे करें?
ई उपार्जन पोर्टल पर पंजीकरण को आदेशानुसार बंद कर दिया जाता है और आगे से आदेश आने के बाद ही पंजीकरण शुरू किया जाता है. यदि आप उसपर बताई गयी प्रक्रिया से अपना पंजीकरण नही कर पा रहे हैं तो आपको अपने नजदीकी पंजीयन केंद्र पर जाना होगा. यदि आप एक पंजीयन केंद्र संचालक हो तो आप निचे बताये गये प्रक्रिया को फॉलो कर अपनी पंजीकरण कर सकते हो. चलिए हम इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश ई उपार्जन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा. यहाँ आपको टॉप में ‘रबी 2023-22‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘OTHER USER‘ की सेक्शन में ‘पंजीयन केंद्र‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, और पंजीयन केंद्र सेलेक्ट करना होगा. फिर ‘GENERATE OTP‘ पर क्लिक करके ओटीपी एंटर करना होगा और पासवर्ड भी एंटर करना होगा.
- उसके बाद कैप्चा एंटर करके लॉग इन करके ‘Login‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आप डैशबोर्ड पर आप जायेंगे. यहाँ लेफ्ट साइड में आपको ‘मास्टर’ पर क्लिक करके ‘नया किसान पंजीयन‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर एक फॉर्म आ जायेगा. यहाँ आपको मोबाइल नंबर/किसान कोड/समग्र, वर्ग, किसान का नाम (हिंदी में), पिता/पति का नाम (हिंदी में), समग्र आईडी, आधार नंबर, बैंक डिटेल्स, किसान कोड, ओटीपी, आदि भरना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद निचे ‘Save‘ बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपको भूमि सम्बन्धित जानकारी भरना होगा. जैसेफसल लाने की पहली, दूसरी, और तीसरी दिनांक, भूमि का प्रकार, जिला, राजास्व ग्राम, पटवारी हल्का, खसरा नंबर, आदि भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद निचे ‘ढूंढें‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब निचे में खसरा नंबर और अन्य जानकारी दिखाई देगा. यहाँ भूमि सेलेक्ट करके निचे ‘भूमि की जानकारी जोड़ें‘ बटन पर क्लिक करना होगा. इसी प्रकार आपको अन्य भूमि जानकारी भी जोड़ लेना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको ‘Save‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- आपके स्क्रीन पर किसान पंजीयन कोड दिखाई देने लगेगा. यदि आप पावती प्रिंट करना चाहते हैं तो निचे ‘Print‘ बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप ई उपार्जन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें?
यदि आपने ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर ई उपार्जन पंजीयन कर लिया है और आप अपने आवेदन की स्तिथि चेक करना चाहते हो तो इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. जिससे आप आसानी से अपने आवेदन की स्तिथि चेक कर पाएंगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप में ‘किसान पंजीयन/आवेदन सर्च‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना जिला सेलेक्ट करके किसान कोड /मोबाइल नंबर/समग्र नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘किसान सर्च करें‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब निचे में आपको किसान के बारे में पूरी डिटेल्स दिखाई देने लगेगा. यहाँ पर आप किसान का नाम, किसान के पिता/पति का नाम, समग्र आईडी, मोबाइल नंबर, जिला, तहसील, ग्राम, पंजीयन केंद्र, बैंक डिटेल्स, आदि जानकारी देख सकते हो.
आवेदन पर्ची प्रिंट करने की प्रक्रिया
यदि आप आवेदन की पावती प्रिंट करना चाहते हो तो इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. आप इन्हें ध्यान से फॉलो कर आवेदन की पर्ची प्रिंट कर सकते हो.
- आवेदन पर्ची प्रिंट करने के लिए सबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको टॉप में ‘किसान पंजीयन/आवेदन सर्च‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको जिला, किसान कोड/मोबाइल नंबर/समग्र आईडी, और कैप्चा भरना होगा.
- उसके बाद निचे ‘किसान सर्च करें‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब निचे सभी डिटेल्स दिखाई देने लगेगा. यहाँ आपको ‘आवेदन पर्ची प्रिंट करने के लिए क्लिक करे‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब एक पॉपअप आयेगा (यदि नही आये तो ब्राउज़र में पॉपअप को अल्लो करें) जिसमे आपका आवेदन पावती शो होने लगेगा.
- इसको प्रिंट करने के लिए CTRL+P बटन का प्रयोग करें. इस तरह से आप आवेदन पावती को प्रिंट कर सकते हैं.
उपार्जन केंद्र लॉग इन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी उपार्जन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद होमपेज पर ‘रबी 2023-22‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में ‘OTHER USER’ सेक्शन में आपको ‘उपार्जन केंद्र‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना जिला, उजर्जन केंद्र, ऑपरेटर सेलेक्ट करना होगा.
- फिर निचे ‘GENERATE OTP‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको OTP और पासवर्ड एंटर करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Login‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप पोर्टल पर उपार्जन संचालक की रूप में लॉग इन हो जायेंगे.
समिति के रूप में लॉग इन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको मध्य प्रदेश ई उपार्जन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘रबी 2023-22‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको ‘समिति‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म आ जायेगा. जिसमे आपको अपना यूजरनाम, पासवर्ड, और कैप्चा एंटर करना होगा.
- फिर निचे लॉग इन बटन पर क्लिक करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हैं.
तहसीलदार के रूप में लॉग इन करने की प्रक्रिया
यदि आप पोर्टल पर तहसीलदार के रूप में लॉग इन करना चाहते हो और इसके लिए आपके पास आईडी और पासवर्ड है तो आप निचे बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर लॉग इन कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी उपार्जन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको ‘रबी 2023-22‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आप एक नये पेज में पहुँच जायेंगे. जहाँ आपको ‘OTHER USER‘ सेक्शन में ‘तहसीलदार‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आप एक नये पेज में आ जायेंगे. यहाँ आपको जिला और तहसील सेलेक्ट करके पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा.
- फिर निचे ‘Login‘ बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप पोर्टल पर तहसीलदार के रूप में लॉग इन हो जायेंगे.
जिला केन्द्रिय सहकारी ब्रांच के रूप में लॉग इन करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई उपार्जन मध्य प्रदेश के अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. उसके बाद आपके स्क्रीन पर होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको ‘रबी 2023-22‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर अगले पेज में आपको ‘जिला केन्द्रिय सहकारी ब्रांच‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म आ जायेगा. यहाँ आपको अपना जिला और ब्रांच सेलेक्ट करना होगा. साथ ही पासवर्ड और कैप्चा भी एंटर करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे ‘Login‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर डैशबोर्ड डिस्प्ले होगा. इस प्रकार से आप पोर्टल पर जिला केन्द्रीय सहकारी ब्रांच के रूप में लॉग इन कर पाएंगे.
कलेक्टर के रूप में लॉग इन करने की प्रक्रिया
यदि आप इस पोर्टल पर कलेक्टर के रूप में लॉग इन करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा.
- इसके लिए सर्वप्रथम आपको एमपी ई उपार्जन के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपको होमपेज पर ‘रबी 2023-22‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको ‘कलेक्टर‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म आ जायेगा, यहाँ पर आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा और पासवर्ड एंटर करना होगा.
- फिर निचे कैप्चा एंटर करने के बाद ‘Login‘ बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप पोर्टल पर कलेक्टर के रूप में लॉग इन कर सकते हो.
MP e Upmarjan पोर्टल पर शिकायत दर्ज कैसे करें?
यदि आपको ई उपार्जन पोर्टल का उपयोग करने में किसी तरह की परेशानी हो रही है या फिर आपको पंजीकरण सम्बन्धित कोई समश्या आ रही है तो आप अपना शिकायत पोर्टल पर दर्ज कर सकते हो. उसके बाद आगे से आपकी सहायता का निवारण किया जायेगा. पोर्टल पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया हम आपको निचे स्टेप वाइज बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी उपार्जन पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक क्लिक करके जा सकते हो.
- अब आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘किसान पंजीयन/आवेदन फॉर्म‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- आपके सामने एक नया पेज आयेगा, जिसमे आपको निचे ‘किसान नया टिकट बनाए‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने शिकायत दर्ज करने का फॉर्म आ जायेगा. इसमें आपको टिकेट प्रकार, वर्ष, फसल, जिला, किसान मोबाइल नंबर, किसान समग्र नंबर, आदि जानकारी भरना होगा.
- ओटीपी जेनरेट करके ओटीपी और कैप्चा एंटर करना होगा.
- उसके बाद आपको निचे ‘सुरक्षित करें‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आपका शिकायत दर्ज हो जायेगा. अंत में आपके स्क्रीन पर एक शिकायत पंजीकरण संख्या भी दिखाई देगा. आपको उसे नोट करके रख लेना होगा.
शिकायत की स्तिथि चेक करने की प्रक्रिया
यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा शिकायत दर्ज कर दिए हैं और आप अपने शिकायत की स्तिथि चेक करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको निचे पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक बताने वाले हैं. चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण एमपी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको ‘किसान पंजीयन/आवेदन फॉर्म‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलेगा. यहाँ आपको ‘टिकेट की स्तिथि देखें‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा.
- उसके बाद ‘किसान सर्च करें‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर आपके शिकायत की स्तिथि दिखाई देने लगेगी.
MP e Uparjan Mobile APP
राज्य के अधिकतर किसानों के पास केवल मोबाइल की सुविधा उपलब्ध है, ऐसे किसानों की सुविधा के लिए ई उपार्जन का ऑफिसियल एप को लांच किया गया है. किसान अपने मोबाइल पर एक को डाउनलोड कर पोर्टल के सभी सेवाओं का उपयोग अपने मोबाइल पर आसानी से कर सकते हैं. हम आपको एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया स्टेप वाइज बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी ई उपार्जन की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- अब होमपेज पर आपको ‘Mobile App‘ सम्बन्धित आप्शन पर क्लिक करना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके मोबाइल एप डाउनलोड पेज पर जा सकते हो.
- यहाँ आपको अपना समग्र आईडी और मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
- उसके बाद ‘डाउनलोड की लिंक प्राप्त करें‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब निचे में आपके सामने ‘ई-उपार्जन एप को डाउनलोड करें‘ बटन दिखाई देगा. इसपर क्लिक करके आप एप को डाउनलोड कर सकते हो.
- एप को उपयोग करने के लिए गाइड डाउनलोड करने के लिए ‘ई-उपार्जन एप से सम्बंधित जानकारी डाउनलोड करे‘ बटन पर क्लिक करना होगा.