MP BhuNaksha| भू नक्शा एमपी |bhu naksha mp 2022 | mpbhuabhilekh nic bhu naksha | mp.bhulekh.gov.in free | mp land record 2022 | mp bhu abhishek | bhu naksha gj | mp bhuabhilekh app download | rcms mponline :
दोस्तों आज इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं की मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? तो अगर आप भी मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं तो यह पोस्ट आपके लिए काफी उपयोगी हो सकता है. इसको ध्यान से अंत तक पढ़ि, ताकि आपको bhukekh naksha mp देखने में किसी तरह की परेशानी न हो.
आज हमारा देश पूरी तरह से डिजिटल होने को है. अभी हर तरह सरकारी या फिर गैरसरकारी कामों को ऑनलाइन कर दिया गया है. जिससे लोग आसानी से बहुत सारे काम अभी घर बैठे कर सकते हैं. किसी तरह के सरकारी काम के लिए अभी आप घर बैठे आवेदन दे सकते हो. यदि सरकारी को योजना निकलता है तो आप उसको भी घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
Bhu Naksha MP | mpbhuabhilekh nic bhu naksha
मध्य प्रदेश भी पूरी तरह से डिजिटल बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा तरह तरह के वेब पोर्टल तैयार किये गये हैं. विभन्न सरकारी कामों के लिए अलग अलग वेब पोर्टल भी तैयार किये गये हैं. जिसके माध्यम से नागरिक अपना सरकारी काम ऑनलाइन कर पाएंगे.
- Bhu Naksha Bihar | बिहार भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देखें?
- MPBSE 12th Result 2022, Check Online, MP Board 12th Result Date mpresults.nic.in
- MahaBhulekh Land Records Online Check, Mahaonline 7/12, Mumbai Naksha Online
- Sahaj Login, New Sahaj Registration Process 2022, (कैसे करे) Sahaj Portal
अभी कुछ समय पहले मध्य प्रदेश सरकार ने भूमि पोर्टल तैयार किया था, जिसमे नागरिक अपने भूमि सम्बन्धित कोई भी काम कर सकता है. यदि किसी को अपना लैंड रिकार्ड्स चेक करना है, खसरा, खतौनी, खाता नक़ल आदि प्राप्त करना है तो MP Bhulekh पोर्टल से आसानी से प्राप्त कर सकते हैं. पहले लोगों को अपने भूमि सम्बन्धित कार्य करवाने के लिए पटवारी के पास बार बार जाना पड़ता था, लेकिन अभी वो घर बैठे ही कर सकता है.
MP Bhu Naksha के लिए भी सरकार ने एक पोर्टल तैयार किया है, जिसमे मध्य प्रदेश के नागरिक अपने घर, खेत, गाँव आदि का नक्शा ऑनलाइन free में देख सकते हैं या फिर उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस आर्टिकल में हम इसी के बारे में जानने वाले हैं की आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देख सकते हो? तो चलिए इसके बारे जानते हैं.
Madhya Pradesh Bhu Naksha Online Map
भू नक्शा एमपी, मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाया गया एक ऑनलाइन पोर्टल है जो माध्यम प्रदेश के सभी जमीनों के नक़्शे देखने की सुविधा देती है. यह वेब पोर्टल बिलकुल free है, जिससे कोई भी user इस वेबसाइट से अपने जमीन का नक्शा देख सकता है. और वो यहाँ से नक्शा डाउनलोड की कर सकता है ताकि उसका print out निकाल सके.
इस वेब पोर्टल से लोगों की समय और साथ साथ एफ्फोर्ट्स की काफी बचत होती है. पहले हमें अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए पटवारी के पास जाना पड़ता था. जिसमे हमें समय और एफर्ट के साथ साथ पैसे भी खर्च करने पड़ते थे. In short, हमें अपने जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ते थे.
लेकिन अभी जब सरकार Bhu Naksha MP वेब पोर्टल शुरू किया है तो लोग घर बैठे ही या कहीं से भी अपना नक्शा प्राप्त कर सकते हैं. इसमें नक्शा देखने के लिए आपको कोई फीस नही देना होगा. आप अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर से ही अपना नक्शा देख पाएंगे. इस पोर्टल को पूरी तरह से transparent रखा गया है ताकि जमीन पर अवैध कब्जे को रोका जा सके.
MP BhuNaksha – Check Madhya Pradesh Map Online
Portal Name | Bhu Naksha MP |
Department | Revenue department of Madhya Pradesh |
State | Madhya Pradesh |
Mode | Online |
Article Category | MP Bhu Naksha Online Download |
Official Website | http://www.mpbhuabhilekh.nic.in/ |
Contact | +91-755-2708242 |
भूनक्शा एमपी का उद्देश्य:
जैसा की आप सभी जानते होंगे की आज के समय में हर सरकारी काम को ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे लोगों को कोई भी सरकारी काम करने में बहुत आसानी होती है. पहले लोगों को किसी भी सरकारी काम के लिए सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था लेकिन अब लोग घर बैठे उसी काम को आसानी से कर पाता है. अभी के समय में लगभग सभी के पास इन्टरनेट आसानी से उपलब्ध हो जाता है. इसी को देखते हुए सरकार ने जमीन सम्बन्धित कामो को ऑनलाइन कर दिया है. जिससे लोग आसानी से घर बैठे ही लैंड रिकार्ड्स चेक कर पाए और जमीन से सम्बन्धित अन्य काम भी कर पाए. भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आप मध्य प्रदेश राज्य के किसी भी जमीन का नक्शा या लैंड रिकार्ड्स चेक कर सकते हो.
मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन के फायदे:
- इस ऑनलाइन पोर्टल की सहायता से लोग अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन मोबाइल या कंप्यूटर पर आसानी से देख सकते हैं.
- अब लोगों को जमीन का नक्शा देखने के लिए बार-बार पटवारी के पास नही जाना होगा.
- इस पोर्टल को पूरी तरह से पारदर्शी रखा गया है. इससे अवैध जमीन कब्ज़ा भी कम होगा.
- MP Bhunaksha पोर्टल पर लोग किसी भी समय जमीन का नक्शा या लैंड रिकार्ड्स चेक कर सकता है.
- जिन लोगों के पास इन्टरनेट की सुविधा नही है वे किसी भी साइबर कैफ़े या जन सेवा केंद्र पर जा सकते हैं.
- लोगों को जमीन का नक्शा देखने या डाउनलोड करने के लिए कोई भी चार्ज नही देना होगा.
भू नक्शा एमपी ऑनलाइन कैसे देखें? MP Bhu Naksha Online
अब हम आपको निचे कुछ सिंपल steps बता रहे हैं, जिससे की आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख पाएंगे. अगर आप भी मध्य प्रदेश के निवासी है और आप अपने घर, खेत, गाँव, शहर या फिर किसी स्थल का नक्शा देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको नोचे दिए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा. अगर आपको कहीं पर भी समझने में दिक्कत हो तो हमें comment करके भी बता सकते हो.
Step 1: सबसे पहले आपको MP Bhu Naksha के अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो. http://www.mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha/
Step 2: उसके बाद अगले पेज में आपको कुछ जानकारी भरना होगा.
- State: यहाँ पहले से मध्य प्रदेश select किया हुआ होगा.
- District: यहाँ अपना जिला सेलेक्ट कीजिये.
- Tehsil: उसके बाद आपको अपना tehsil सलेक्ट करना होगा.
- Rl: अपना Rl सेलेक्ट कीजिये.
- Halka: उसके बाद अपना हल्का सेलेक्ट कीजिये.
- Village: उसके बाद आपको अपना village सेलेक्ट करना होगा.
सभी जानकारी सेलेक्ट कर लेना है. अगर समझ में नही आ रहा है तो निचे स्क्रीनशॉट देख सकते हो.
Step 3: जैसे ही आप अपना गाँव सेलेक्ट कर लेंगे उसके बाद राईट साइड में आपके पुरे गाँव का नक्शा शो होने लगेगा. इसमें आपको अपने जमीन का खसरा नंबर देखना है. या फिर आप ऊपर में box में खसरा नंबर एंटर करके भी search कर सकते हो. जब आपका खेत, प्लाट या कोई भी जमीन मिल जाये, उसके बाद आपको अपने जमीन के खसरा नंबर पर click करना होगा.
Step 4: उसके बाद लेफ्ट साइड में आपके प्लाट का इनफार्मेशन show होने लगेगा. यहाँ आपको Reports के निचे “नक्शा” का आप्शन नज़र आयेगा. आपको इसी “नक्शा” वाले option पर क्लिक करना होगा.
Step 5: जैसे ही आप नक्शा के लिंक पर क्लिक करेंगे, उसके बाद एक न्यू पॉपअप विंडो ओपन होगा, जिसमे आपके द्वारा सेलेक्ट किये गये खसरे का भू नक्शा आ जाएगा. यहाँ आप विस्तृत रूप में अपना नक्शा देख पाएंगे, इसके साथ साथ आपको ऊपर में details भी दिखाई देगा.
आप चाहो तो इस नक़्शे को PDF में save भी कर सकते हो, इसके लिए आपको CTRL+P बटन को दबाना होगा. उसके बाद आप इसको pdf में save कर पाएंगे या फिर आपके पास printer है तो इसका print out भी निकाल सकते हो.
इस तरह से आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन देख सकते या फिर उसको डाउनलोड भी कर सकते हो. अगर आपके पास कंप्यूटर नही है तो आप अपने मोबाइल में भी ऊपर बताये गये steps को follow करके अपना भूमि मानचित्र देख सकते हो. तो चलिए अब हम कुछ सवाल और जवाब देख लेते हैं.
- Fino Payment Bank CSP Apply | फिनो बैंक सीएसपी कैसे लें? Fino Bank BC
- Aatm Nirbhar Yojna Bharat, Rahat Package (आत्मनिर्भर योजना पैकेज का लाभ किसको, कैसे मिलेगा)
- Bihar Ration Card List 2022, Check Status, Apply Online बिहार राशन कार्ड सूची 2022
एमपी भू नक्शा डाउनलोड करने का दूसरा तरीका
कभी कभी वेबसाइट में अचानक कोई इंटरनल एरर आ जाता है, जिसके कारण हम अपना नक्शा नही देख पाते हैं तो इसके लिए हम आपको एक नया तरीका बताने वाले हैं. यहाँ से आप आसानी से मध्य प्रदेश भू नक्शा डाउनलोड कर सकते हो. चलिए इसके बारे में स्टेप वाइज जानते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आपको MP Bhulekh के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा. इसमें आपको टॉप में “FREE SERVICES” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अगले पेज में आपको “भू-नाक्शा” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज जायेगा. इसमें आपको कुछ डिटेल्स एंटर करने होंगे. जैसे यहाँ आपको अपना जिला, तहसील, और गाँव सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपके गाँव का पूरा नक्शा स्क्रीन पर दिखाई देगा. यहाँ आप अपने प्लाट से खसरा नंबर पर क्लिक करके अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हो.
एमपी खसरा/ बी-1 ऑनलाइन कैसे देखें?
यदि आप अपने जमीन का खसरा, बी-1 ऑनलाइन चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निचे बताये गये स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करना होगा. निचे बताये गये तरीके से आप मध्यप्रदेश के किसी भी जमीन का नक्शा ऑनलाइन आसानी से देख सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एमपी भुलेख के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आप होमपेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको टॉप में “FREE SERVICES” पर क्लिक करना होगा.
- अब अगले पेज में आपको “खसरा/बी-1/नक्शा” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इसमें आपको जिला, तहसील, और गाँव सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपको भू-स्वामी या खाता संख्या या खसरा संख्या एंटर करना होगा.
- फिर कैप्चा एंटर करने के बाद विवरण देखें बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने सभी डिटेल्स दिखाई देने लगेंगे.
मोबाइल से एमपी भू-नक्शा कैसे देखें?
यदि आप मोबाइल उपयोग करता है तो आपको बता दें की मोबाइल से नक्शा चेक या डाउनलोड करने के लिए अभी तक कोई ऑफिसियल एप नही निकाला गया हैं. यदि आप प्लेस्टोर में एप के बारे में सर्च करेंगे तो आपको बहुत सारे एप दिखाई देंगे. लेकिन ये सभी एप किसी थर्ड पार्टी के द्वारा बनाया गया है. अतः यदि आप मोबाइल से एमपी भू नक्शा निकलना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको निचे कुछ सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र को ओपन करना होगा.
- उसके बाद आपको यु.आर.एल बार में mpbhuabhilekh.nic.in/bhunaksha टाइप करके एंटर करना होगा.
- उसके बाद वेबसाइट खुल जायेगा. यहाँ आपको अपना जिला, तहसील, RL, हल्का, गाँव को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर मैप शो होगा. इसमें आपको अपने जमीन के खसरा नंबर को सेलेक्ट करना होगा.
- Plot Info सेक्शन में आपको “खसरा किश्त्बंदी नक्शा” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके स्क्रीन पर नक्शा दिखाई देने लगेंगे. आप इसे डाउनलोड कर सकते हो.
Latest News about Bhu Naksha Madhy Pradesh
एक दिन के समय में नक्शा प्राप्त करें
6 अगस्त, 2022 से, आप एक दिन में खसरा और नक्शा प्राप्त कर सकते हैं। जनता की शिकायतें थीं कि इन दस्तावेजों को रखने से पहले आम तौर पर दो से तीन दिन की देरी होती थी।
मध्य प्रदेश में भु माफिया
निजी भूमि मालिकों द्वारा भूमि हड़पने के विभिन्न उदाहरण सामने आए हैं। अधिकारियों ने कई मामलों पर कार्रवाई की है, लेकिन मध्य प्रदेश के 1,000 पुलिस स्टेशनों में 150 से अधिक मामले अभी भी लंबित हैं। कुछ लोगों की राय है कि यह संख्या राज्य में भूमि हड़पने की सीमा को सही रूप से नहीं दिखाती है।
राज्य की राजधानी भोपाल में भी भू माफियाओं द्वारा अपराधों के उदाहरण स्पष्ट हो गए हैं। हाल ही में एक घटना में, एक अभियुक्त, विजय श्रीवास्तव ने प्राधिकरण के फैसले का उल्लंघन करते हुए निर्माण शुरू किया था। एक जी + 1 संरचना के निर्माण के लिए जिसे उन्होंने बनाने की अनुमति दी थी, श्रीवास्तव ने बरखेड़ा पठानी में स्थित ऋषि ईस्ट सिटी में दो ईडब्ल्यूएस भूखंडों पर दो मंजिलों पर चार मंजिला इमारत और 12 दुकानों का निर्माण किया। यह अधिकार 2019 में भोपाल भर में भू माफिया पर भारी पड़ गया और बड़े और छोटे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है।
MP Bhu Naksha Districtwise List
मध्यप्रदेश के सभी जिलों की सूची हम आपको निचे बता रहे हैं, जिनका नक्शा आप इस ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से देख सकते हो. इस पोर्टल पर आसानी से इन जिलों की नक्शों को आप देख सकते हो.
अगर्मलवा |
उमरिया |
अलीराजपुर |
अशोक नगर |
भोपाल |
मंदसौर |
रतलाम |
Morena |
बालाघाट |
नरसिंहपुर |
बड़वानी |
नीमच |
बेतुल |
अनूपपुर |
भिंड |
पन्ना |
निवारी |
छिंदवाड़ा |
बुरहानपुर |
राजगढ़ |
सिवनी |
मंडला |
रायसेन |
रीवा |
दमोह |
गुना |
शाहडोल |
सतना |
देवास |
ग्वालियर |
सिंगरौली |
छतरपुर |
डिंडोरी |
दतिया |
सागर |
इंदौर |
सीहोर |
जबलपुर |
हरदा |
शिवपुरी |
होशंगाबाद |
सीधी |
शाजापुर |
कटनी |
श्योपुर |
टीकमगढ़ |
झाबुआ |
उज्जैन |
धार |
खरगोन |
खंडवा |
विदिशा |