intraharyana, intraharyana login, intraharyana nic gov in, intra haryana property return, intra haryana e salary, intraharyana e salary
Intra Haryana पोर्टल को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसे नेशनल इन्फार्मेटिक्स सेंटर, हरियाणा के द्वारा बनाया गया है. इस पोर्टल को राज्य के अन्दर विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है. इससे पहले एक दूसरा HRMS (Human Resources Management System) था लेकिन इसे अपग्रेड कर इसमें और भी कई नये फीचर को ऐड किया गया है. राज्य में जो नागरिक सरकारी सेवा में कार्यरत हैं उन्हें अब सम्बन्धित सेवाओं का लाभ उठाने के लिए सरकारी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही होगी. इस लेख में हम पोर्टल से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी साँझा करेंगे. जैसे Intra Haryana eSalary, New Registration, Intra Haryana Property Return, Salary Statement, Intra Haryana Login, और अन्य जानकारी इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं.
डिजिटाईजेशन से सिर्फ नागरिकों को ही नही बल्कि सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी बहुत फायदा हुआ है. कम्प्यूटराइजेशन से कर्मचारियों पर काम का बोझ पहले से काफी कम हो गया है और काम करने में भी बहुत आसानी होती है. पहले उन्हें हर काम कागज पर करना होता था, जिसमे उन्हें काफी परेशानी होती थी. लेकिन कम्प्यूटराइजेशन के बाद कागज का काम बहुत कम हो रहा है. कर्मचारियों को पहले छुट्टी के लिए आवेदन के लिए, सैलरी स्लिप प्राप्त करने के लिए, पेंशन, और अन्य सेवाओं का लाभ उठाने के लिए मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली कार्यालय में जाना पड़ता था और इसके लिए उनका काफी समय भी बर्बाद हो जाता था. कर्मचारियों की इन समस्या का निवारण हेतु हरियाणा सरकार ने “Intra Haryana” पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल के बारे में निचे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी है.
About Intra Haryana
Intra Haryana पोर्टल को हरियाणा सरकार द्वारा शुरू किया गया है और इस पोर्टल को कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है. राज्य में विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के लिए इस पोर्टल पर विभिन्न सेवाएं उपलब्ध है. किसी भी कर्मचारी को पहले इस पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद लॉग इन कर वे विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. कर्मचारियों को अपना सैलरी स्लिप प्राप्त करने के लिए कार्यालय जाने की आवश्यकता नही होगी वे घर बैठे eSalary Slip डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा छुट्टी के लिए आवेदन, GPF स्टेटमेंट, आदि सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पहले कर्मचारियों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. पंजीकरण होने के बाद एक यूजर आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, जिसकी मदद से वे पोर्टल पर लॉग इन कर पाएंगे. इस पोस्ट में आगे हम पंजीकरण के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया जानने वाले हैं.
HRMS Haryana 2023: Login, Payslip, Registration, Salary Slip Download @hrmshry.nic.in
Intra Haryana Login Overview
पोर्टल का नाम | Intra Haryana |
शुरू किया गया | हरियाणा सरकार द्वारा |
उद्देश्य | सरकारी कर्मचारियों को HRMS सेवाओं का लाभ ऑनलाइन प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के सरकारी कर्मचारी |
राज्य | हरियाणा |
सेवाएं | eSalary, Apply for Leave, Statement, Annual Return, etc. |
आधिकारिक वेबसाइट | https://intrahry.gov.in/ |
Objective of Intra Haryana eSalary Slip, Statement
जैसा की आप सभी को पता होगा की आप के समय में हर प्रकार के कार्यों को करने के लिए डिजिटल माध्यम का इस्तेमाल किया जा रहा है. चूँकि डिजिटल माध्यम से किसी भी कठिन काम को आसानी से किया जा सकता है. हरियाणा सरकार ने राज्य के सभी कर्मचारियों की हितों को ध्यान में रखते हुए “Intra Haryana” पोर्टल को शुरू किया है. इस पोर्टल के लागू हो जाने के बाद कर्मचारियों को बार-बार HRMS कार्यालय में जाने की आवश्यकता नही होगी. कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं, छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते, सरकारी छुट्टी की अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं, GPF खाता, स्थानांतरण विवरण, और अन्य सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इससे लोगों के समय की बचत होगी और वे कभी भी कहीं भी सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे.
Benefits of intrahry.gov.in
- इस पोर्टल को राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है.
- इस पोर्टल पर कर्मचारियों को HRMS सम्बन्धित सेवाएं प्रदान की जाएगी.
- कर्मचारियों को विभिन्न सेवाओं के लिए आवेदन करने हेतु अब मानव संसाधन प्रबंधन प्रणाली कार्यालय में भी जाने की आवश्यकता नही होगी.
- इस पोर्टल को पहली बार उपयोग करने के लिए कर्मचारी को अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा.
- कर्मचारी इस पोर्टल पर लॉग इन कर सैलरी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.
- इस पोर्टल के माध्यम से छूती के लिए आवेदन कर सकते हैं और सरकारी छूती सम्बन्धित अधिसूचना प्राप्त कर सकते हैं.
- कर्मचारी इस पोर्टल के माध्यम से GPF सम्बन्धित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- कर्मचारियों की सुबिधा के लिए इसका ऑफिसियल मोबाइल ऐप लांच किया गया है.
- मोबाइल ऐप को इनस्टॉल कर पोर्टल की सभी सेवाओं मोबाइल पर उठा सकते हैं.
- इस पोर्टल पर Intra Haryana Property Return की जानकारी भी उपलब्ध है.
- पेंशनभोगी कर्मचारी पेंशन सम्बन्धित सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
- ऑनलाइन पेस्लिप डाउनलोड कर सकते हैं और इसका उपयोग ऋण लेने और अन्य कामों में कर सकते हैं.
Intra Haryana पर उपलब्ध सेवाएं:
- ई वेतन हरियाणा
- सर्विस बुक
- जीपीएफ खाता सेवाएं
- वार्षिक संपत्ति वापसी
- ऑनलाइन टूर और छुट्टी
- वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट
- व्यक्तिगत विवरण
- ट्रांसफर के बाद ज्वाइनिंग
- पीपीपी आईडी के साथ परिवार आईडी का नक्शा बनाएं
- मेरा स्थानांतरण
- पारिवारिक विवरण
- अपडेट परिवार पहचान पत्र
- प्रारंभिक अधिकारी पूछताछ उत्तर
- जांच अधिकारी जवाब
- नया डीएससी नामांकित करें
- कर्मचारी उत्तर
Intra Haryana Registration Process @intrahry.gov.in
जो कर्मचारी इस पोर्टल अभी तक रजिस्टर नही हुए हैं वे आसानी से इसमें रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके पंजीकरण करने के बाद पोर्टल पर उपलब्ध विभिन्न सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे. चलिए हम निचे में पंजीकरण की पूरी प्रक्रिया स्टेप वाइज जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Intra Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो. i.e https://intrahry.gov.in/
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ राईट साइड में “New Registration” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको Employee Type, Payeecode/Unique Code या Salary Bank Account No, आदि विवरण दर्ज करना होगा.
- इसके बाद निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- जो नंबर आपके Esalary में अपडेट है उसमे OTP प्राप्त करने के लिए “show mobile no from Esalary” को सेलेक्ट करें और HRMS पर पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त करने के लिए “Show mobile number from HRMS” को सेलेक्ट करें.
- उसके बाद निचे आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखाई देगा. अब आपको “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे आपको दर्ज करना होगा.
- इसके बाद निचे “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आपके सामने यूजर आईडी शो होगा और पासवर्ड सेट करने के आप्शन आ जायेगा.
- यहाँ आपको पासवर्ड एंटर करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जायेगा. अब आप अपना यूजर आईडी और पासवर्ड एंटर करके पोर्टल पर लॉग इन कर सकते हो.
Intra Haryana Login Process
यदि आपने अपना पंजीकरण कर लिया है तो आप पोर्टल पर आसानी से लॉग इन कर सकते हो. पोर्टल पर लॉग इन करने के लिए आपको निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. यदि आपको लॉग इन करने में किसी प्रकार की दिक्कत हो तो हमें कमेंट में बताये.
- लॉग इन करने के लिए सबसे ओःले आपको IntraHaryana की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा. i.e https://intrahry.gov.in/
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. होमपेज के राईट साइड में आपको लॉग इन फॉर्म भी दिखाई देगा.
- यहाँ आपको अपना Payee Code/Mobile Number, Password, और कैप्चा दर्ज करना होगा.
- इसके बाद आपको निचे “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे. अब आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
Intra Haryana Login पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया
यदि आपने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिया है और आप अपना पासवर्ड भूल जाते हैं तो ऐसे में आप अपनी लॉग इन पासवर्ड को आसानी से रिसेट कर सकते हो. लॉग इन पासवर्ड को रिसेट करने के लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं. निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने अकाउंट की पासवर्ड रिसेट कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको IntraHaryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो. i.e https://intrahry.gov.in/
- होमपेज पर, राईट साइड में आपको लॉग इन फॉर्म दिखाई दे रहा होगा. यहाँ आपको “Forgot Password” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको अपना पाई कोड नंबर एंटर करना होगा.
- फिर निचे “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके Esalary या HRMS से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा, उसे दर्ज करके वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपके सामने नया पासवर्ड सेट करने का आप्शन आ जायेगा.
- इस प्रकार आप अपनी लॉग इन पासवर्ड को रिसेट कर सकते हो.
Haryana Parivar Pehchan Patra 2023: Online Apply, Update Details @meraparivar.haryana.gov.in
Intra Haryana GPF Statement Download
जीपीएफ स्टेटमेंट के लिए अब कर्मचारियों को कार्यालय में चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होगी. कर्मचारी इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर लॉग इन करके आसानी से अपना जीपीएफ स्टेटमेंट चेक या डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको निचे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- सबसे पहले आपको Intra Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. i.e https://intrahry.gov.in/
- होमपेज पर, राईट साइड में आपको अपना लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके पोर्टल पर लॉग इन कर लेना होगा.
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा. यहाँ लेफ्ट साइड में “eSalary Services” पर क्लिक करके “GPF Statement” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने स्टेटमेंट डाउनलोड करने के आप्शन आ जायेगा, तिथि सेलेक्ट करके आप स्टेटमेंट डाउनलोड कर सकते हो.
Intra Haryana, intrahry.gov.in eSalary Slip Download
इंट्रा हरियाणा पोर्टल के माध्यम से कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. पहले उन्हें सम्बन्धित कार्यालय में जाकर सैलरी स्लिप डाउनलोड करना पड़ता था लेकिन अब इसे घर बैठे आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं. अक्सर, जब हम कोई लोन लेते हैं तो उस समय हमें सैलरी स्लिप की आवश्यकता होती है. सैलरी स्लिप डाउनलोड करने के लिए निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Intra Haryana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो. i.e https://intrahry.gov.in/
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको अपना लॉग इन आईडी और पासवर्ड एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- अगले पेज में आपको “eSalary Services” पर क्लिक करना होगा और फिर “Salary Slip” पर क्लिक करें. यदि आप वार्षिक सैलरी स्टेटमेंट निकालना चाहते हैं तो “Annual Salary Statement” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको वर्ष और महिना सेलेक्ट करना होगा.
- फिर निचे “Show” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर सैलरी स्लिप दिखाई देने लगेगी. आप इस प्रिंट या पीडीएफ के रूप में सेव कर सकते हो.
Intra Haryana Apply for Leave/Tour
यदि आप छुट्टी के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर आप किसी टूर पर जा रहे हैं तो उसके लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आप इंट्रा हरियाणा पोर्टल के माध्यम से आसानी से आवेदन कर सकते हो. इसके लिए अब आपको किसी भी सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नही होगी. हम आपको निचे में छुट्टी के लिए आवेदन के लिए स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको इंट्रा हरियाणा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक को अपने ब्राउज़र में ओपन करें. https://intrahry.gov.in/
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको राईट साइड में अपना लॉग इन विवरण दर्ज करके लॉग इन कर लेना होगा.
- अगले पेज में आपको लेफ्ट मेनू में “Online Leave and Tour” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद अगले पेज में आपको “My Leave” पर क्लिक करके “Apply for Leave” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको Type of Leave, Ground on which leave applicable, Date From, Date To, Holiday Prefixed, Holiday Suffixed, Purpose of leave, Address during leave, आदि डिटेल्स भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे “Save” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपका आवेदन पूरा हो जायेगा. आपके लीव को उच्च अधिकारी द्वारा अप्रूवल के लिए भेज दिया जायेगा.
Intra Haryana Property Return Fill – Step by Step Process
बहुत से लोगों को इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर प्रॉपर्टी रिटर्न भरने में परेशानी होती है. इसलिए हम आपको इसके बारे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं. इसके लिए इंट्रा हरियाणा पोर्टल में आपका खाता बना हुआ होना चाहिए. जो लोग पंजीकृत नही हैं ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. एनुअल प्रॉपर्टी रिटर्न भरने के लिए निचे बताये गये आसान स्टेप्स को फॉलो करें.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Intra Haryana पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. i.e https://intrahry.gov.in/
- होमपेज पर, लॉग इन फॉर्म में आपको अपना पाई कोड/मोबाइल नंबर, पासवर्ड, और कैप्चा एंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा. यहाँ राईट साइड में आपके द्वारा भरे गये प्रॉपर्टी रिटर्न की विवरण दिखाई देगी.
- प्रॉपर्टी रिटर्न भरने के लिए लेफ्ट साइड में “Annual Property Return” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको प्रॉपर्टी रिटर्न का वित्तीय वर्ष और उस वर्ष आपकी पद जो थी वो दर्ज करना होगा.
- इसके बाद “Start” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको सबसे पह्ल्ले Immovable Property Details भरना होगा. जैसे आपकी घर, प्लाट, एग्रीकल्चर लैंड, आदि स्थिर प्रॉपर्टी के अंतर्गत आती है.
- यदि आपके या आपके फॅमिली के नाम पर कोई इम्मोवबल प्रॉपर्टी नही है तो “Check if you do not have any immovable property” को टिक करना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको “Save” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके अलावा भी आपके पास कोई प्रोपर्टी है तो उसकी भी एंट्री आपको करना होगा. उसके बाद “Next” बटन पर क्लिक करें.
- अगले चरण में आपके सामने मूवेबल प्रॉपर्टी की एंट्री करने का आप्शन आ जायेगा. इसमें आप अपनी कैश, ज्वेलरी, डिपॉजिट्स, इनसुरांस पालिसी, शेयर, सिक्योरिटीज, मोटर कार, मोटर साइकिल, रेफ्रीजिरेटर, आदि की एंट्री कर सकते हो.
- सभी जानकारी को भरने के बाद निचे “Save” बटन पर क्लिक करें.
- इसी प्रकार आप अन्य मूवेबल प्रॉपर्टी को भी ऐड कर सकते हो.
- सभी मूवेबल प्रॉपर्टी की डिटेल्स एंट्री करने के बाद आप उसे एडिट या डिलीट भी कर सकते हो.
- अगले चरण में जाने के लिए “Next” बटन पर क्लिक करें.
- अगले चरण में आपको लोन डिटेल्स भरना होगा. यदि आपने लोन कोई लोन नही लिया है तो “Check if you do not have any Loan” को टिक कर करना होगा.
- अब आपको अपना सिग्नेचर अपलोड करना होगा. किसी सफ़ेद पेपर में सिग्नेचर कर स्कैन या फोटो खिंच कर अपलोड करना होगा.
- सिग्नेचर अपलोड करने के बाद निचे “Next” बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके सामने एक पीडीएफ के रूप में एप्लीकेशन प्रीव्यू आ जायेगा. आप इसे प्रिंट या सेव कर सकते हो.
- अब आपको एप्लीकेशन को फाइनल सबमिट करना होगा. इससे पहले सुनिश्चित कर लें की आपके द्वारा भरी गयी सभी जानकारी सही है.
- एप्लीकेशन सबमिट करने के लिए निचे “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे दर्ज करें.
- ओटीपी दर्ज करने के बाद निचे “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका प्रॉपर्टी रिटर्न फाइल हो जायेगा. इसी प्रकार आप किसी भी वित्तीय वर्ष के लिए प्रॉपर्टी रिटर्न फाइल कर सकते हो.
Haryana Parivar Samriddhi Yojana 2023: Registration, Online Apply (परिवार समृद्धि योजना पंजीकरण)
How to Map HRMS Family Data to PPP on Intra Haryana Portal?
जैसा की आप सभी को पता होगा की हरियाणा सरकार ने सभी कर्मचारियों के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है, जिसके तहत कर्मचारी के परिवार को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान की जाएगी. जो उम्मीदवार इस कैशलेस इलाज योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उन्हें अपना फॅमिली आईडी मैप करना होगा. निचे हम आपको इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर फॅमिली आईडी मैप करने के बारे में स्टेप वाइज जानकारी प्रदान कर रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Intra Haryana पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. आपको अपना लॉग इन डिटेल्स एंटर करके पोर्टल में लॉग इन करना होगा.
- इसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा. यहाँ लेफ्ट साइड में “Map Family Details with PPP Family ID” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना फॅमिली आईडी एंटर करना होगा और फिर “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा. यहाँ आपको ओटीपी दर्ज करना होगा.
- उसके बाद आपको “Confirm OTP” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने सभी फॅमिली माम्बेर्स की सूची आ जाएगी. आपको एक-एक करके सभी सदस्यों को लिंक करना होगा.
- जिस सदस्य को मैप करना चाहते हो पहले Details From PPP सेलेक्ट करना होगा और फिर “Map Family Member” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इसी प्रकार अन्य मेम्बेर्स को भी मैप कर देना होगा.
- सभी मेम्बर को मैप करने के बाद Status of Mapped कॉलम में “Mapped” दिखाई देगा.
- इस प्रकार आप अपने फॅमिली को PPP से मैप कर सकते हो.
Intra Haryana, Karmchari Sahayak App
जैसा की आप सभी को पता होगा की मोबाइल की सुविधा कहीं पर भी हर किसी के पास आसानी से उपलब्ध हो जाता है, परन्तु पीसी की सुविधा हर किसी के पास आसानी से उपलब्ध नही हो पाता है. पीसी या लैपटॉप को आसानी से कैर्री नही किया जा सकता है लेकिन मोबाइल को कहीं भी आसानी से कैर्री किया जा सकता है. इसिलए हरियाणा सरकार ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए इंट्रा हरियाणा का ऑफिसियल ऐप लांच किया है. इस ऐप का नाम “Karmchari Sahayak” रखा गया है. इस ऐप को कोई भी कर्मचारी अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकता है और इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर प्रदान की जाने वाली सेवाओं का लाभ आसानी से उठा सकते हैं. चलिए हम आपको ऐप इनस्टॉल करने के बारे में स्टेप वाइज प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्लेस्टोर को ओपन करना होगा.
- सर्च बॉक्स में आपको “Karmchari Sahayak Haryana” टाइप करके सर्च करना होगा.
- सर्च रिजल्ट में सबसे पहले आपको इसका ऑफिसियल ऐप दिखाई देगा.
- इसे इनस्टॉल करने के लिए आपको “Install” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आपके मोबाइल में ऐप इनस्टॉल हो जायेगा.
Intra Haryana Helpline
इस लेख में हमने इंट्रा हरियाणा पोर्टल से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है. यदि आपको इस पोर्टल का उपयोग करने में किसी प्रकार की समस्या आ रही है तो आप हेल्पडेस्क में अपनी समस्या बता सकते हो. आधिकारिक टीम के द्वारा आपकी समस्या को जल्द ही हल कर दिया जायेगा. हेल्पडेस्क में आपको अपना लॉग इन डिटेल्स दर्ज करके लॉग इन करना होगा. उसके बाद फिर आप अपनी समस्या दर्ज कर पाएंगे. निचे दिए गये लिंक पर क्लिक करके आप डायरेक्ट HRMS Helpdesk की पेज पर पहुँच सकते हो.