HREX Haryana 2022 | Haryana Rojgar Mela Registration | Job Portal for 10th, 12th
HREX Portal की शुरुआत हरोयाणा सरकार द्वारा की गयी थी, जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को रोजगार प्रदान करना है. इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के युवा अपनी योग्यता के अनुसार मन पसंद की नौकरी प्राप्त करने में सक्षम होंगे. इस लेख में आपको HREX पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी जानने को मिलेगी. यदि आप हरियाणा के रहने वाले हैं और आप बेरोजगार हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकती है. इस पोर्टल पर रजिस्टर करने से लेकर जॉब प्राप्त करने तक सभी जानकारी आपको आगे इस पोस्ट में जानने को मिलेंगे.
हरियाणा रोजगार मेला का आयोजन राज्य के रोजगार कार्यालय विभाग द्वारा 11 दिसंबर 2019 से अम्बाला, रोहतक हिसार, और गुरुग्राम जिलों के विभिन्न स्थानों पर किया गया था. जिसके तहत सभी बेरोजगार युवक इसमें भाग ले सकते थे. इसके तहत युवाओं को उसके शैक्षिक योग्यता के अनुसार प्राइवेट या सरकारी नौकरी दिया जायेगा. आगे इस पोस्ट में हम इससे सम्बन्धित पूरी जानकारी जानने वाले हैं.
HREX Haryana 2022: Login, Registration
जैसा की हमने हमने भी बताया है की इस पोर्टल की शुरुआत हरियाणा के ऐसे बेरोजगार युवाओं के लिए किया गया है जो शिक्षित हैं लेकिन उन्हें अपनी पसंद का जॉब नही मिल पा रहा है. इस पोर्टल पर प्राइवेट और सरकारी विभाग के अलग अलग सेक्टर की नौकरियाँ मौजूद है. इसमें भाग लेने के लिए सबसे पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद वे अपने पसंद की नौकरी ढूंढ कर उसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर पाएंगे. आपको बता दें की अभी तक इस पोर्टल पर राज्य के 893039 युवाओं ने जॉब सीकर के रूप में रजिस्टर कर लिया है. इसके अलावा इसमें अभी 7084 रजिस्टर्ड एम्प्लोयेर्स भी हैं.
HREX पोर्टल को हरियाणा रोजगार विनिमय विभाग द्वारा चलाया जाता है और इसे राज्य के शिक्षित युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए शुरू किया गया है. आपको बता दें की पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है, बेरोजगार युवा अपना पंजीकरण आसानी से कर सकते हैं. लेकिन कभी कभी सरकार के आदेशानुसार पोर्टल में रजिस्ट्रेशन को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है. अतः जितनी जल्दी हो सके इस पोर्टल में अपनी पंजीकरण कर लें.
MIS Portal Haryana: DSE Login Page, MIS Haryana Login @hryedumis.gov.in
Intra Haryana: Login, Property Return, eSalary, Salary Statement, Leave Apply @intrahry.gov.in
Haryana Rojgar Mela 2022 Registration
इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया बेहद आसान है. इसमें भाग लेने के लिए बेरोजगार युवाओं की शैक्षिक योग्यता 10वीं, 12वीं, Diploma, B.Tech, B.A, B.SC, B .Com, M.A, आदि होनी चाहिए. इस कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के बहुत से कंपनियाँ भाग लेंगी. जिससे बेरोजगार युवाओं को सरकारी तथा प्राइवेट कंपनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे. जो इच्छुक अभार्थी इसमें भाग लेना चाहते हैं, उन्हें रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके आप आसानी से पंजीकरण कर पाएंगे. वैसे इसके बारे में भी हम आगे विस्तार से जानकारी प्राप्त करेंगे.
Overview of Haryana Employment Exchange
पोर्टल का नाम | HREX Portal Haryana |
योजना | हरियाणा रोजगार मेला |
शुरू किया गया | हरियाणा सरकार द्वारा |
राज्य | हरियाणा |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार शिक्षित युवा |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
वर्ष | 2021 |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://hrex.gov.in/#/ |
Objective of HREX Portal
ऊपर दी गयी जानकारी को पढ़ने के बाद आप समझ गये होंगे की इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राज्य के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. आप सभी जानते होंगे की हमारे देश में आज भी बेरोजगारी एक बहुत बड़ी समस्या है. इसके अलावा हमारे देश की जनसंख्या भी बहुत बड़ी है. देश में बेरोजगार युवाओं की संख्या बहुत ज्यादा है. युवा शिक्षित होते हुए भी बेरोजगार घर में बैठे रहते हैं और उन्हें अपने पसंद का काम नही मिल पाता है. इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार ने HREX पोर्टल की शुरुआत की है. जिसका मुख्य उद्देश्य बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करना है. फ़िलहाल इसके अंतर्गत 7 हजार से भी अधिक पंजीकृत नियोक्ता हैं, जो अलग अलग सेक्टर्स में रोजगार मुहैया कराने का काम करते हैं.
HREX में पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
- मार्कशीट
- अधिवास प्रमाणपत्र
- सरपंच / नगरपालिका परामर्शदाता से प्रमाणपत्र
- अनुभव पत्र (यदि कोई हो)
जॉब सीकर के रूप में रजिस्टर कैसे करें?
यदि आप HREX पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में रजिस्टर होना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर आप पोर्टल पर रोजगार के लिए पंजीकरण कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको एम्प्लोयी डिपार्टमेंट हरयाणा के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘Account‘ पर क्लिक करके ‘Register‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको ‘Register As‘ में ‘Job Seeker‘ सेलेक्ट करना होगा. फिर ‘Sign Up‘ बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद निचे आपको अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा एंटर करना होगा.
- फिर ‘Send OTP‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपि प्राप्त होगा. उसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपि वेरीफाई हो जाने के बाद आपको अपना पूरा नाम, ईमेल, पासवर्ड, और कैप्चा एंटर करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Sign Up‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर कुछ इस प्रकार का मेसेज दिखाई देगा, जिसमे लिखा हुआ है की आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो गया ही. ईमेल वेरीफाई करने के लिए आपको अपना ईमेल इनबॉक्स चेक करना होगा.
- आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जायेगा, उसपर क्लिक करके आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- उसके बाद आगे के प्रक्रिया के लिए आपको लॉग इन करना होगा.
HREX पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया
यदि आप HREX पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर लिए हैं तो अब आप पोर्टल पर लॉग इन करके जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको HREX की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा, यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘Account‘ पर क्लिक करके ‘Sign in‘ पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको अपना यूजरनाम, पासवर्ड, और कैप्चा भरना होगा.
- उसके बाद ‘Sign In‘ बटन पर क्लिक करके आपको लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन होने के बाद आपको अन्य डिटेल्स भी भरना होगा, जैसे नाम, पता, आधार नंबर, शैक्षिक योग्यता, आदि की जानकारी भरना होगा.
- उसके अलावा आपको सम्बन्धित दस्तावेजों को भी अपलोड कर देना होगा.
- फिर आप पोर्टल पर जॉब सीकर के रूप में पंजीकृत हो जायेंगे. उसके बाद आपको जॉब से सम्बन्धित अपडेट मिलता रहेगा. आप पोर्टल के माध्यम से जॉब के लिए आवेदन भी कर पाएंगे.
Haryana Parivar Pehchan Patra 2022: Online Apply, Update Details @meraparivar.haryana.gov.in
HRMS Haryana 2022: Login, Payslip, Registration, Salary Slip Download @hrmshry.nic.in
नियोजक के रूप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
यदि आप अपनी कंपनी के लिए काम करने वाले लोगों की तलाश कर रहे हो तो HREX पोर्टल आपके लिए भी काफी उपयोगी हो सकता है. आप पोर्टल पर नियोजक के रूप में पंजीकरण कर आसानी से रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे. हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप वाइज बताने वाले हैं.
- इसके लिए सबसे पहले Employment Department, Haryana के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘Account‘ पर क्लिक करके ‘Register‘ की आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अगले पेज में आपको ‘Register As‘ में ‘Employer‘ के आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद ‘Sign Up‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक फॉर्म आयेगा, जिसमे आपको आर्गेनाइजेशन नाम, ईमेल, और पासवर्ड एंटर करना होगा.
- फिर निचे ‘Sign Up‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके ईमेल पर एक लिंक भेजा जायेगा, उस लिं क पर क्लिक करके आपको ईमेल वेरीफाई कर लेना होगा.
- ईमेल वेरीफाई हो जाने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आयेगा, जिसमे आपको अपने कंपनी के बारे में पूरा विवरण अच्छे से भरना होगा.
- साथ ही सम्बन्धित दस्तावेजों को भी अपलोड करना होगा.
- उसके बाद आप नियोजक के रूप में रजिस्टर हो जायेंगे. इस प्रकार आप बहुत आसानी से पोर्टल पर नियोजक के रूप में रजिस्टर हो सकते हैं.
लॉग इन पासवर्ड रिसेट करने की प्रक्रिया
यदि आप HREX पोर्टल पर पहले से पंजीकृत हैं लेकिन आप अपना पासवर्ड भूल गये हैं तो आपको चिंता करने की आवश्यकता नही है. आप पासवर्ड को आसानी से रिसेट कर सकते हो, इसके लिए आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि पता होना चाहिए. इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको HREX हरियाणा की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ होमपेज पर टॉप मेनू में आपको ‘Account‘ पर क्लिक करके ‘Sign In‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आयेगा, यहाँ निचे में आपको ‘Did you forget your password?‘ पर क्लिक करना होगा. अगर आप पुराने पोर्टल पर पंजीकृत यूजर हैं तो ‘Reset Password for Old Job Seekers only‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया फॉर्म आया जायेगा, इसमें पूछे गये जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, और कैप्चा भरना होगा.
- उसके बाद निचे ‘Reset Password‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर और ईमेल पर ओटीपिप्राप्त होगा. उसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपि वेरीफाई हो जाने के बाद आप अपना लॉग इन पासवर्ड चेंज कर पाएंगे.
HREX पोर्टल के अंतर्गत आने वाले स्कीम
जैसा की आप सभी को पता है की इस पोर्टल को राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए बनाया गया है. सरकार उनकी मदद से लिए अनेक प्रकार के लाभ प्रदान कर रहे हैं. हम आपको निचे विस्तार से बताने वाले हैं की इस पोर्टल के माध्यम से आप किन योजनाओं का लाभ उठा सकते हो.
सक्षम युवा स्कीम
राज्य के पात्र पोस्ट-ग्रेजुएट्स के लिए शिक्षित युवा भत्ता और मानदेय योजना -2016 (जिसे लोकप्रिय रूप से सकाम युवा योजना कहा जाता है) 1 नवंबर, 2016 को शुरू की गई। बाद में इस योजना को धीरे-धीरे बढ़ाकर योग्य विज्ञान, इंजीनियरिंग और विज्ञान के समकक्ष स्नातक, बी.कॉम, बीए (मैथ्स), बीए (आर्ट्स) और 10 + 2 शामिल किया गया। योजना के तीन मुख्य घटक हैं:
- इसके अंतर्गत पोस्ट-ग्रेजुएट लाभार्थी को 3000 रूपये प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता के रूप में प्रदान किया जाता है.
- ग्रेजुएट लाभार्थी को 1500 रूपये प्रतिमाह का लाभ प्रदान किये जाते हैं. और 12वीं पास को 900/- प्रतिमाह की आर्थिक मदद की जाती है.
- पोस्ट ग्रेजुएट्स / ग्रेजुएट्स / 10 + 2 में 100 घंटे के मानद काम के बदले मानदेय 6000 प्रतिमाह दिए जायेंगे.
- इसके अलावा स्किल ट्रेनिंग की सुविधा भी उपलब्ध है.
इस स्कीम का मुख्या घटक इस प्रकार है:
- आवेदक को हरियाणा का अधिवास होना चाहिए।
- आवेदक को संबंधित रोजगार कार्यालय के लाइव रजिस्टर में पंजीकृत होना चाहिए। यदि पहले से पंजीकृत नहीं हैं, तो 10 + 2 / स्नातक / स्नातकोत्तर योग्य आवेदक विभाग की वेबसाइट https://hrex.gov.in पर एक साथ पंजीकरण कर सकते हैं।
- पात्र स्नातकोत्तर / स्नातक डिग्री केवल पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला और यूटी चंडीगढ़ या एनसीटी दिल्ली या हरियाणा में किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से नियमित पाठ्यक्रम के माध्यम से प्राप्त की जानी चाहिए। वे आवेदक जिन्होंने पत्राचार पाठ्यक्रम के माध्यम से अपनी पात्रता प्राप्त की है और योजना के तहत लाभ ले रहे हैं, वे भी लाभ प्राप्त करना जारी रखेंगे।
- आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से नियमित रूप से छात्र के रूप में 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए, जो कि बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी से संबद्ध है, केंद्रीय विद्यालय शिक्षा बोर्ड (CBSE) दिल्ली और भारतीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ICSE) बोर्ड, दिल्ली, केवल हरियाणा और UT चंडीगढ़ में स्थित है। v) आवेदक की आयु स्नातक / स्नातकोत्तर के लिए 10 + 2 के लिए 18 से 35 वर्ष और 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक को पत्राचार / राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय के माध्यम से 10 + 2 परीक्षा उत्तीर्ण नहीं करनी चाहिए।
- आवेदक पूर्णकालिक पाठ्यक्रम के तहत नियमित छात्र नहीं होना चाहिए।
- आवेदक सरकारी सेवा से बर्खास्त कर्मचारी नहीं होना चाहिए।
- आवेदक किसी भी प्रकार के रोजगार में नहीं होना चाहिए, जैसे, सार्वजनिक / निजी क्षेत्र / अर्ध-सरकारी या स्वरोजगार।
- आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय सभी स्रोतों से रु। तीन लाख (रु। ३ लाख) से अधिक नहीं होगी।
- मानदेय का भुगतान अधिकतम 03 वर्ष (36 माह) या 35 वर्ष की आयु के लिए किया जाएगा। इनमें से जो भी पहले हो।
- 3 साल (36 महीने) की अवधि मानदेय असाइनमेंट के आवंटन की तारीख से शुरू होगी और 35 साल की उम्र 35 साल पूरा होने की सही तारीख होगी।
- योजना के इस घटक के लिए पंजीकरण केवल https://hreyahs.gov.in पर डिजिटल मोड में होगा।
Unemployment Allowance Scheme (बेरोजगारी भत्ता योजना)
यह स्कीम की HREX हरयाणा पोर्टल के अंतर्गत ही आते हैं. बेरोजगारी भत्ता योजना 1.7.1988 को शुरू की गई थी। पात्रता शर्तों और बेरोजगारी भत्ता योजना की दरों के संदर्भ में नवंबर, 2005 और 2009 में संशोधन हुआ। वर्तमान सरकार ने बेरोजगारी भत्ते की दरों को 01-11-2016 से बढ़ाया। बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए नियम और शर्तें इस प्रकार हैं: –
- इस योजना को “बेरोजगार बेरोजगार योजना, 2005 के लिए बेरोजगारी भत्ता” कहा जाएगा और नवंबर (हर साल) के महीने में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
- आवेदक को हरियाणा का अधिवास होना चाहिए।
- आवेदक को हरियाणा सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी बोर्ड / विश्वविद्यालय से मैट्रिक के बाद 10 + 2 परीक्षा या किसी अन्य 2 वर्षीय प्रमाण पत्र / डिप्लोमा पाठ्यक्रम में उत्तीर्ण होना चाहिए।
- आवेदक को ग्रेजुएट डिग्री या उससे ऊपर की डिग्री होनी चाहिए या उसे 10 + 2 की परीक्षा के बाद, या उसके बाद किसी भी 3 साल के सर्टिफिकेट / डिप्लोमा कोर्स में उत्तीर्ण होना चाहिए। स्नातक के लिए बेरोजगारी भत्ते की दर रु 1500 / – प्रतिमाह और पोस्ट-ग्रेजुएट्स के लिए रु 3000 / – प्रतिमाह दिए जायेंगे।
- आवेदक को राज्य के किसी भी रोजगार एक्सचेंज में प्रत्येक वर्ष 1 नवंबर को न्यूनतम 3 साल के लिए पंजीकृत होना चाहिए।
- पति या पत्नी सहित सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय रु 300000 / – से अधिक नहीं होनी चाहिए। और परिवार के पास आवासीय या व्यावसायिक संपत्ति 10 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- आवेदक की आयु 21-35 बर्ष के बिच का होना चाहिए.
- आवेदक छात्र / प्रशिक्षु / प्रशिक्षु नहीं होना चाहिए।
- आवेदक को नियोजित नहीं किया जाना चाहिए।
- आवेदक को स्वरोजगार नहीं होना चाहिए यानि आवेदक के पास पहले से कोई बिज़नस नही होना चाहिए.
- आवेदक को बर्खास्त सरकारी कर्मचारी नहीं होना चाहिए। आवेदक को छह महीने या उससे अधिक की अवधि के कारावास के परिणामस्वरूप किसी भी अपराध का दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए था।
- मैट्रिक / उच्चतर माध्यमिक योग्यता वाले आवेदक जो मौजूदा योजना के तहत अक्टूबर, 2005 के लिए पात्र हैं, उन्हें बेरोजगारी भत्ता @ रु 100 / – प्रतिमाह, पुरानी योजनाओं की शेष शर्तों के तहत उनकी निरंतर पात्रता के अधीन, जब तक कि वे नई योजना के तहत आगे किसी भी दावे के बिना 35 वर्ष की आयु प्राप्त नहीं कर लेते।
- बेरोजगारी भत्ता नामित बैंकों / शाखाओं के माध्यम से त्रैमासिक आधार पर वितरित किया जाएगा।
नये आवेदन के लिए जरुरी दस्तावेज:
यदि आप बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए, जभी आप इसयोजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
- बेरोजगारी भत्ते के लिए नए अनुरोध के लिए UEA स्व घोषणा पत्र (ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सरल पोर्टल पर उपलब्ध होगा)
- राजस्व प्राधिकरण द्वारा आवासीय या वाणिज्यिक संपत्ति का सत्यापन
- तीन साल पुराना (पहली नवंबर को) रोजगार पंजीकरण का सत्यापित आईडी कार्ड https://hrex.gov.in पर
- हरियाणा डोमिसाइल सर्टिफिकेट
- सभी शैक्षिक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियां
- राशन कार्ड (विवाहित महिलाओं के मामले में ससुराल वाले राशन कार्ड (संयुक्त और अलग) अपलोड करें।
- आवेदक का फोटो
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- पीएनबी बैंक आधार लिंक ए / सी पासबुक (यदि नागरिक के पास पहले से बैंक खाता है तो वह बैंक विवरण के बिना आवेदन जमा कर सकता है, पुन: अपलोड करने का विकल्प प्रदान किया जाएगा और वह / वह इसे 15 दिसंबर तक अपलोड किया जा सकता है।
- आवेदक का हस्ताक्षर
- परिवार के मुखिया का हस्ताक्षर / अंगूठे का निशान
Saral Portal Haryana: सरल पोर्टल Login & Registration, Application Status @saralharyana.gov.in
Haryana Voter List 2022 PDF Download: CEO Haryana Check Name in Voter List (हरयाणा वोटर लिस्ट) Village wise
sdms.px.indianoil Login 2022 – Indian Oil SDMS PX Login