Fino Payment Bank CSP Apply | फिनो बैंक सीएसपी कैसे लें? Fino Bank BC

Fino Payment Bank CSP Apply Online | फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी आवेदन | Fino CSP Commission Fino Payment Bank Csp

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम फिनो पेमेंट बैंक के बारे में जानकारी जानने वाले हैं. अगर आप भी फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से पढ़िए. इसमें आपको इससे सम्बन्धित सभी जानकारी मिलने वाली हैं. दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की आज का दौर डिजिटल हो गया है. अभी हर किसी के पास आसानी से internet बहुत आसानी से available हो जाता है. क्योकि जिओ के आने के बाद इन्टरनेट बहुत ज्यादा सस्ता हो गया. जिससे हर कोई आज के समय में internet का उपयोग करता है.

कहा जाता है की आज के समय में हर कोई आदमी internet का उपयोग किसी न किसी रूप में करता है. जो लोग पढ़े लिखे हुए नही है वो भी आज के समय में internet का इस्तेमाल कर लेता है. वे गूगल के voice सर्च के माध्यम से internet का उपयोग मनोरंजन के लिए करते हैं. वैसे जो internet का उपयोग नही भी करता है तो वे भी किसी न किसी रूप में internet का इस्तेमाल करते हैं.

इन्टरनेट आज आम लोगों के जिंदगी को बहुत ज्यादा आसान बना दिया है. आप सभी जानते होंगे की अभी हर तरह के सरकारी और गैर-सरकारी काम ऑनलाइन कर दिया गया है. जिससे कोई भी घर बैठे ही किसी सरकारी योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है. पहले कोई भी काम कराने के लिए हमें offices में चक्कर लगाने पड़ते थे लेकिन आज के समय में हम वो ही काम कहीं से भी कर सकते हैं.

Apply for Fino Bank BC CSP 2022

अब आप समझ सकते हो की इन्टरनेट ने हमारी ज़िन्दगी को कितना ज्यादा बदल दिया है. आज इन्टरनेट बहुत से लोगों को घर बैठे अपने ऑफिस के काम को करने की सुविधा देता है और साथ ही बहुत से लोग आज internet के माध्यम से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं. अगर आपको भी इन्टरनेट में रूचि है तो आप भी अपना बैंक csp ले सकते हो. जिससे आप बहुत अच्छी खासी कमाई कर सकते हो.

आज के समय में लोग डिजिटल पेमेंट की तरफ बहुत ज्यादा बढ़ गये हैं. सरकार अब किसी भी योजना का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजता है. इससे लाभार्थी को भी बहुत आसानी होती है. क्योकि उनके बिच कोई दूसरा नही होता है. अभी हर किसी के पास अपना बैंक खाता होता है.

आज भी कई ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक ब्रांच की कमी है, जिससे वहाँ से लोगों को बैंक से पैसे निकालने या जमा करने के लिए काफी दूर शहर जाना पड़ता है. अगर आप भी थोड़े बहुत पढ़े लिखे हुए हैं और आपको इन्टरनेट में रूचि है तो आप भी अपना बैंक सीएसपी खोल कर बहुत अच्छी खासी पैसे कमा सकते हो.

सामान्यतः किसी भी बैंक का सीएसपी लेने के लिए बहुत सारे रिक्वायरमेंट्स होते हैं. बैंक सीएसपी लेने हेतु सभी रिक्वायरमेंट्स को पूरा करना होता है. अभी कई सारे बैंकों ने सीएसपी देना भी बंद कर दिया है. इसलिए आज हम आपको फिनो पेमेंट बैंक की सीएसपी लेने के बारे में बताने वाले हैं.

इस लेख में हम Fino Payment bank CSP लेने के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप भी बैंक सीएसपी खोल कर अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हो तो इस पोस्ट को अंत तक अच्छे से जरुर पढ़ें. इसमें हम आपको इसके बारे में पूरी जानकारी बताने वाले हैं. जैसे इसमें कौन कौन सेवाएँ मिलेगी? इसके लिए क्या क्या दस्तावेज चाहिए? आदि जानकारी आपको आगे बताने वाले हैं.

Fino Payment Bank CSP Apply Online

फिनो पेमेंट बैंक भी एक प्रकार का बैंक है जो देश के आम जनता के लिए बैंकिंग सम्बन्धित सेवाएँ प्रदान करता है. अन्य बैंकों की तरह आप इस बैंक में भी डिजिटल रूप से लेन देन कर सकते हो. देश का कोई भी नागरिक इस बैंक में अपना खाता खोल सकता है और फिर लेन देन और अन्य बैंकिंग सेवाओं का उपयोग कर सकता है.

फिनो बैंक सीएसपी के अंतर्गत आप किसी का भी खाता खोल सकते हो, पैसे निकाल सकते हो, पैसे जमा कर सकते हो, बैलेंस इन्क्वारी कर सकते हो, और अन्य बैंकिंग सेवाओ का लाभ उठा सकते हो. हम आपको इसके सभी सुविधाओं के बारे में निचे विस्तार से बताने वाले हैं.

फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी अभी बहुत आसानी से कम खर्च में सभी को मिल रहा है. ऐसे में बहुत से लोग SBI, CBI, UBI जैसे बड़े बैंकों का सीएसपी लेना चाहते हैं लेकिन उनके लिए बहुत पापड़ बेलना पड़ता है. ऐसे में वे लोग फिनो पेमेंट बैंक का सीएसपी लेकर अच्छी खासी इनकम कर सकते हैं. फिर बाद में वे चाहे तो किसी अच्छे बैंक का सीएसपी आसानी से ले सकता है.

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी के लाभ

हमारे देश में बेरोजगारी अभी भी बहुत ज्यादा है. ऐसे में फिनो बैंक बेरोजगार लोगों के लिए रोजगार का एक बहुत अच्छा अवसर मिल जाता है. बहुत सारे पढ़े लिखे युवा आज के समय में घर में बेरोजगार बैठे हुए हैं. ऐसे में वे लोग फिनो बैंक का सीएसपी लेकर अपना एक मिनी शाखा खोल सकता है. जिससे वे लोग आसानी से हर महीने 20 से 30 हजार रुपये तक कमा सकते हैं.

आप अपने गाँव में फिनो बैंक का मिनी शाखा खोल सकते हो और फिर 20-30 हजार रुपये महिना कमा सकते हो. इससे आपके गाँव के लोगों को भी बैंक से पैसे निकालने और जमा करने के लिए शहर नही जाना पड़ेगा. इसमें आपको नया बैंक खाता खोलने की सुविधा भी मिलती है.

इसमें आपको हर एक transaction पर कमीशन मिलता है. जिससे आप महीने से 15-20 हजार रुपये आसानी से कमा सकते हो. इसके अलावा आप किसी भी बैंक का transaction कर सकते हो. इसमें आपको banking के अलावा भी कई सारी सुविधाएँ दी जाती है. जैसे आप कोई भी बिल पेमेंट कर सकते हो.

Fino BC Commission Chart

Fino Commission Chart
Fino Commission Chart

About Fino Bank BC Services

फिनो पेमेंट्स बैंक आपको अपने व्यवसाय की स्थापना बैंक शाखा में करने का अवसर देता है, जिससे आप अपने पड़ोस में बैंकर के रूप में कार्य कर सकते हैं। फिनो पेमेंट्स बैंक के नेटवर्क का एक हिस्सा होने से आप अपने ग्राहकों को बैंक शाखा की सभी सेवाएं प्रदान करने में सक्षम होंगे और यात्रा बुकिंग और दूसरों के बीच बिल भुगतान जैसी अतिरिक्त सेवाएं भी प्रदान करेंगे।

फिनो पेमेंट्स बैंक का प्लेटफॉर्म मोबाइल और डेस्कटॉप उपकरणों के माध्यम से प्रवेश की अनुमति देता है जिसके परिणामस्वरूप कम या कोई निवेश नहीं होता है। हम प्रत्येक लेन-देन पर आकर्षक कमीशन प्रदान करते हैं, जिससे आपको अपनी आय का एक अतिरिक्त स्रोत और आपके प्रतिष्ठान में फुटफॉल में वृद्धि करने में मदद मिलती है। फिनो पेमेंट्स बैंक आपको पड़ोसी बैंकर होने का सम्मान अर्जित करने के साथ-साथ भारी निवेश के बिना अधिक आय का अवसर देता है।  

Fino Payment Bank Services:

  • Domestic Money Transfers.
  • International Money Transfer.
  • Saving Account Opening
  • Current Account opening
  • Aadhaar Enabled Payment System (AEPS).
  • Cash at Point of Sale(POS).
  • International Money Transfer
  • Bill Payments Mobile / DTH Recharge.
  • Cash Management Services (For Multiple Clients).
  • Travel Bookings (Be it for air travel/ rail travel/ hotel accomodation).
  • Health Insurance
  • Motor Insurance

Fino Bank BC बनने के फायदे:

  • प्रत्येक लेनदेन के लिए, व्यापारी तत्काल कमीशन प्राप्त करेगा।
  • लेनदेन लेन-देन पहुंच और वास्तविक समय में अपनी कमाई को समेट लें।
  • मोबाइल ऐप, वायर्ड कंप्यूटर और लैपटॉप के माध्यम से प्रवेश।
  • पैसे भेजने से पहले बैंक खाते के विवरण की पुष्टि करें।
  • अपने ग्राहकों के लिए एक प्रमाण ओ प्रामाणिकता और विश्वसनीयता के रूप में हर लेनदेन के साथ वास्तविक समय में प्राप्तियां उत्पन्न करें।
  • आसान और परेशानी मुक्त।

सीएसपि के लिए योग्यताएँ:

  • फिनो पेमेंट बैंक का BC बनने के लिए आवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • फिनो बैंक के आपके पास एक रूम या फिर एक दुकान होने चाहिए.
  • कंप्यूटर और इन्टरनेट के बारे में थोड़ी बहुत जानकारी होनी चाहिए.

FINO BANK CSP के लिए जरूरी दस्तावेज:

  • कोई आईडी प्रूफ (जैसे आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • आवेदक का फोटो
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • Address proof के लिए कोई दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, बिजली बिल, आदि

How to Apply for Fino Bank CSP – आवेदन कैसे करे?

अगर आप फिनो बैंक का बीसी या सीएसपी लेना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया हम आपको बता रहे हैं. अभी इस बैंक का बीसी बहुत कम कीमत में मिल रहा है. इसके लिए आपको अन्य बैंकों की तरफ ज्यादा परेशान नही होना होगा. हम आपको निचे इसके बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको फिनो बैंक वेबसाइट के Apply for Fino Bank CSP पेज में जाना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. आपको इस फॉर्म में अपनी जानकारी भरना होगा और फिर उसको सबमिट कर देना होगा. इस फॉर्म में अपना नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, shop name, shop address, city name, पिनकोड एंटर करके Apply Now बटन पर क्लिक करना होगा.

अब फिनो बैंक के तरफ से आपको बहुत जल्द contact किया जायेया. फिर वो आपसे दस्तावेज भेजने को कहेंगे, उसके बाद आप फिनो बैंक का बीसी बन पाएंगे. इसका process बहुत आसान है. आप चाहे तो इसके कस्टमर केयर से भी सम्पर्क कर सकते हैं.

Fino Bank CSP Customer care

  • Toll free number: 18602663466
  • Email ID: customercare@finobank.com

FAQs Regarding Fino Bank CSP

फिनो बैंक सीएसपी कैसे लें?

फिनो बैंक की अधिकारिक वेबसाइट में जाकर आप बैंक बीसी बनने के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसकी पूरी जानकारी पोस्ट में ऊपर बताया हुआ है.

बैंक बीसी बनने के लिए कोई चार्ज लगता है?

सामान्यतः इसके लिए कोई चार्ज नही लगता है. अगर इसके साथ में आपको कोई मशीन दिए जाते हैं तो उसका पैसे ले सकता हैं.

अगर में फिनो बैंक पासवर्ड भूल जाऊं तो क्या?

आप forgot password link पर क्लिक करके अपनी password को reset कर सकते हैं.

Fino Payment Bank CSP के लिए क्या क्या योग्यताएं हैं?

इसके लिए आपकी आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए और आपके पास कोई रूम या दुकान होने चाहिए, इसमें आप सीएसपी चलाएंगे.

क्या है फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी ?

फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी बैंक का एक छोटा रूप है| जहां पर आपको फिनो पेमेंट बैंक की सारी सेवाएं इसके मर्चेंट केंद्र के पास प्रदान की जाती हैं| अगर आप भी एक फिनो पेमेंट बैंक मर्चेंट बनते हैं तो आप भी फिनो पेमेंट बैंक की सारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं|

क्या फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी में अकाउंट ओपनिंग कर सकते हैं?

जी हां अगर आप फिनो पेमेंट बैंक सीएसपी लेते हैं तो आपको यहां पर खाता खोलने की सेवा प्रदान की जाती है आप यहां पर फिनो पेमेंट बैंक के अकाउंट खोल सकते हैं|

Share on:

10 thoughts on “Fino Payment Bank CSP Apply | फिनो बैंक सीएसपी कैसे लें? Fino Bank BC”

  1. VIJAY Kumar Gupta s/o Raj Kumar Gupta ho no 506 main rod ranjhi bajar Jabalpur MP near Indian kaffe house ranjhi bajar Jabalpur Madhya Pradesh

    Reply

Leave a Comment

×