EWS Certificate Bihar: Online Apply, Application Form Download, Status Check

Bihar EWS Certificate Apply | बिहार ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट ऑनलाइन आवेदन | EWS Certificate Bihar Online Apply | EWS Application Form Download |ews certificate bihar, ews certificate online bihar, ews certificate in bihar

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 12 जनवरी 2019 को सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए 10% आरक्षण देने की व्यवस्था की गई है। सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्राप्त करने के लिए ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनवाने होंगे। इस लेख में हम बिहार में ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं? इसके बारे में विस्तार से जानने वाले हैं। साथ इससे सम्बंधित अन्य सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानने वाले हैं। यदि आप बिहार के रहने वाले हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है। अतः इस लेख को अंत तक अच्छे से जरूर पढ़ें।

हमारे देश मे एससी, एसटी, और ओबीसी कोटि से आने वाले लोगों को पहले से ही आरक्षण की व्यवस्था है। क्योंकि ऐसे लोग सामान्यतः आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं। लेकिन सामान्य वर्ग में भी बहुत से लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं लेकिन उन्हें किसी भी काम मे आरक्षण नही मिल पाता है। इसी को देखते हुए सामान्य वर्ग के ऐसे लोग जिनकी आर्थिक स्तिथि बेहतर नही है, उन्हें ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के तहत आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसके लिए सरकार ने कुछ पात्रता एवं मापदंड तय किये हैं, जिनके बारे में हम आगे जानने वाले हैं।

EWS Certificate Bihar

जैसा कि हमने पहले भी बात किया है कि ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्रदान किया जाएगा। इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा 12 जनवरी 2019 को पूरे देश मे लागू किया गया था। इसे 12 जनवरी 2019 को गुजरात मे सबसे पहले लागू किया गया था। अभी इसे देश के सभी राज्यों में लागू कर दिया गया है। इसके लिए केवल वैसे जनरल कोटा के लोग आवेदन कर सकते हैं जिनका सालाना पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम है। इसके अलावा भी कुछ अन्य क्रेटेरिया हैं जिनके बारे में हमने नीचे बताया हुआ है।

EWS का पूरा नाम Economical Weaker Section है, यह प्रमाण पत्र केवल सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को दिया जाता है। इस सर्टिफिकेट से आप साबित कर सकते हो कि आप सामान्य श्रेणी से हो लेकिन आपकी आर्थिक स्तिथि खराब है। जिसके कारण आपको आरक्षण की सुविधा प्रदान किया जाएगा। इसकी जरूरत उच्च शिक्षा, नौकरी, आदि के लिए होती है।

बिहार ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र आवेदन

देश के विभिन्न राज्यों में इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया अलग-अलग है। कुछ राज्यों में इसके लिए अभी ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू नही किया गया है।जिससे नागरिकों को मैनुअल तरीके से ऑफलाइन अवेदवां करना पड़ता है। उत्तर प्रदेश, झारखंड, और अन्य राज्यों में केवल ऑफलाइन तरीके से ही आवेदन की प्रक्रिया है। आंध्र प्रदेश, बिहार और अन्य राज्यों में इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। बिहार के जो इच्छुक नागरिक EWS प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए नीचे हम आपको स्टेप वाइज आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं। साथ ही हम तहसील में जाकर ऑफलाइन तरीके से आवेदन करने के बारे में जानकारी हासिल करेंगे।

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का उद्देश्य:

जैसा की आप सभी जानते होंगे की हमारे देश में एससी, एसटी, ओबीसी के श्रेणी के लोगों को पहले से ही आरक्षण दिया जा रहा है. इससे इन श्रेणियों से आने वाले लोगों को उच्च शिक्षा और नौकरी के समय आरक्षण दिया जाता है. कुछ जतियों के आर्थिक स्तिथि को देखते हुए उन्हें आरक्षण प्रदान किया जाता है लेकिन बहुत से लोग सामान्य वर्ग के होते हैं लेकिन उनकी आर्थिक स्तिथि बेहतर नही होती है. चूँकि हमारे देश में पहले सामान्य वर्ग के लोगों को आरक्षण नही दिया जाता थे तो इससे आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लोगों को काफी परेशानी होती थी. वे लोग अपनी आर्थिक स्तिथि के कारन उच्च शिक्षा प्राप्त नही कर पाते थे और नौकरी के लिए भी परेशानी होती थी. इसी को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार ने ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के तहत सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्रदान करने का फैसला किया है.

Benefits of EWS Certificate

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र का उद्देश्य देश के सामान्य जाति के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को आरक्षण प्रदान करना है. इस प्रमाण पत्र के लिए केवल सामान्य वर्ग के लोग ही आवेदन कर सकते हैं. इसके तहत अनेक लाभ प्रदान किये जाते हैं, जिनके बारे में हम निचे विस्तार में जानने वाले हैं.

  • EWS सर्टिफिकेट शिक्षा, नौकरी, आदि के क्षेत्र में कई लाभ प्रदान करता है.
  • इससे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को 10% आरक्षण दिया जायेगा.
  • राज्य के सिविल पदों और सेवाओं में भर्ती के लिए आरक्षण दिया जाता है.
  • सभी सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिया जाता है.
  • शैक्षिक संस्थानों में प्रवेश के लिए इसके तहत आरक्षण प्रदान किया जाता है.

Bihar EWS Certificate Eligibility Criteria

जो इच्छुक उम्मीदवार ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, निचे दिए गये पात्रता एवं मापदंड को ध्यान से पढ़ें.

  • इसके लिए केवल सामान्य वर्ग के लोग ही अवेदान कर सकते हैं.
  • उम्मीदवार के परिवार का वार्षिक आय 8 लाख रुपया से कम होना चाहिए.
  • लाभार्थी के परिवार के पास 5 एकड़ से अधिक भूमि नही होना चाहिए.
  • आवासीय प्लाट क्षेत्र 1000 वर्ग फुट से कम होना चाहिए.
  • अधिसूचित नगरपालिकाओं में 100 वर्ग गज से अधिक आवासीय भूखंड नही होना चाहिए.
  • अधिसूचित नगरपालिकाओं के अलावा 200 वर्ग गज से अधिक आवासीय भूखंड नही होना चाहिए.

Bihar EWS Certificate के लिए आवश्यक दस्तावेज:

उत्तर प्रदेश के जो इच्छुक नागरिक ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, इसके लिए उन्हें कुछ आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी. निचे हम आपको बता रहे हैं की आपको आवेदन के लिए किन दस्तावेजों की जरुरत होगी.

  • आवेदक का नवीनतम पासपोर्ट साइज़ फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र / आयकर कॉपी / पे स्लिप
  • स्कूल प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • स्वयं/पिता का शपथ पत्र
  • मोबाइल नंबर

ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जो इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें हम निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट के लिए आवेदन कर सकते हो.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको RTPS Bihar की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
  • उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ लेफ्ट साइड में ‘सामान्य प्रशासन विभाग की आवासीय जाति एवं आय प्रमाण पत्र की सेवाएं‘ पर क्लिक कारके ‘आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए आय और संपत्ति प्रमाण-पत्र का निर्गमन‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको ‘राजस्व अधिकारी स्तर पर‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
Bihar Ews Certificate Apply Homepage
Bihar Ews Certificate Apply Homepage
  • उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा. फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदक का नाम, जन्म तिथि, आवासीय पता, आधार संख्या, राज्य, जिला, अनुमंडल, ब्लाक, ग्राम पंचायत, ग्राम, डाक घर, थाना, पिन कोड, कास्ट, पिता का नाम, माता का नाम, मोबाइल नंबर, परिवार की कुल आय, आदि भरना होगा.
  • साथ ही आपको आवेदक का पासपोर्ट साइज़ फोटो अपलोड करना होगा.
  • उसके बाद निचे में सहमती को स्वीकार करना होगा, Apply to the Office में आपको अपने डिस्ट्रिक्ट का ऑफिस सेलेक्ट करना होगा और कैप्चा एंटर करना होगा.
  • सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
Bihar Ews Certificate Apply
Bihar Ews Certificate Apply
  • फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद आपके सामने फॉर्म का प्रीव्यू आ जायेगा. इसमें चेक कर लीजिये की आपके द्वारा भरी गयी जानकारी सही है.
  • अब आपको सम्बन्धित दस्तावेजों को अपलोड करने के लिए निचे ‘Attach Annexure‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 6 18 Screenshot
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 6 18 Screenshot
  • अगले पेज में आपको दस्तावेज में मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, मंरेगा जॉब कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, या किसी अन्य दस्तावेज को सेलेक्ट करना होगा और उसे अपलोड करना होगा.
  • उसके बाद निचे ‘Save Annexure‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 7 1 Screenshot
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 7 1 Screenshot
  • अब आपके सामने एक और बार फॉर्म का प्रीव्यू दिखाई देने लगेगा. फॉर्म को फाइनल सबमिट करने के लिए निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने आवेदन पावती आ जायेगा. यहाँ आवेदक का विवरण और निचे स्वयं घोषणा पत्र आ जायेगा.
  • यहाँ निचे में ‘Export to PDF‘ बटन पर क्लिक करें.
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 7 35 Screenshot
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 7 35 Screenshot
  • उसके बाद आपको उसे पीडीएफ के रूप में सेव कर लेना होगा. फिर आपको पावती को प्रिंट आउट कर लेना होगा.
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 8 0 Screenshot
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 8 0 Screenshot
  • पावती और स्वयं घोषणा पत्र को प्रिंट आउट कर लेने के बाद आपको हस्ताक्षर, स्थान, दिनांक, आदि भरना होगा.
  • उसके बाद आपको आवेदन पावती, स्वयं घोषणा पत्र, और सम्बन्धित दस्तावेजों के साथ अंचल अधिकारी के कार्यालय में जाना होगा.
  • अंचलाधिकारी के पास सत्यापन पूरा हो जाने के लिए कुछ दिनों के भितार आपका ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बन जायेगा.

EWS Certificate Bihar Status Check Online

यदि अपने ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर दिया है और आप अपने आवेदन की स्तिथि चेक करना चाहते हो तो आप ऑनलाइन प्रक्रिया द्वारा अपने आवेदन की स्तिथि आसानी से चेक कर सकते हो.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको Bihar Service Online की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
  • उसके बाद होमपेज पर राईट साइड में ‘आवेदन की स्तिथि देखें‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर, एप्लीकेशन सबमिशन डेट/एप्लीकेशन डिलीवरी डेट, और कैप्चा एंटर करना होगा.
  • फिर निचे में आपको ‘SUBMIT‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 9 22 Screenshot
Ews Online Apply Kaise Kare!how To Apply Online Ews Cerificate! How To Apply For Ews Certificate ! 9 22 Screenshot
  • उसके बाद आपके आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेगी. यदि ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट बन जायेगा तो आप उसे डिजिटली डाउनलोड भी कर सकते हो.
Share on:

3 thoughts on “EWS Certificate Bihar: Online Apply, Application Form Download, Status Check”

Leave a Comment

×