E Mitra Rajasthan | EMITRA SSO Registration Online Apply, e mitra registration | e mitra up | emitra list | e mitra app | emitra contact list
दोस्तों राजस्थान सरकार डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए एक ऑनलाइन ईमित्र पोर्टल बनाया है. इस पोर्टल के माध्यम से राजस्थान के अनेकों सरकारी एवं गैर-सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी राजस्थान के नागिरक अहिं तो आपको इस पोर्टल के बारे में जरुर जानना चाहिए. चलिए आज इस पोस्ट में हम आपको इसी पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं.
दोस्तों आज का दौर इन्टरनेट का है. सभी के पास आसानी से आज के समय में इन्टरनेट अवेलेबल हो जाता है. इसलिए हमारे लिए अनेकों तरह से उपयोगी है. इन्टरनेट हमारी लाइफ को बहुत ज्यदा easy बना दिया है. पहले जिस काम को करने के लिए हमें पूरा दिन सरकारी ऑफिस में बिताना पड़ता था, अभी के समय में वो काम आसानी से घर बैठे कर पाते हैं. ये सब इन्टरनेट की वजह से ही सम्भव हो पाया है.
हमारे देश में बीते कुछ सालों में इन्टरनेट काफी तेजी से विकसित हुआ है. जिओ आने के बाद हमारे देश में इन्टरनेट काफी सस्ता हो गया है. इसलिए आज के समय में हर किसी के पास इन्टरनेट आसानी से available हो पाता है. लेकिन हमारे देश में आज भी ज्यादातर लोग इन्टरनेट का इस्तेमाल सिर्फ entertainment purpose के लिए करता है. अगर हर कोई इन्टरनेट का हर कोई सही उपयोग करना जान जाए तो किसी को भी सरकारी सम्बन्धित काम करवाने के लिए किसी ऑफिस में चक्कर नही काटना पड़ेगा.
सरकार नागरिकों को सरकारी सेवा प्रदान करने के लिए कई सारे पोर्टल बनाये हैं. जिससे नागरिक आसानी से अपना काम कर पाएंगे. इसी तरह अब राजस्थान सरकार ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए इ पोर्टल सेवा शुरू की है. इस पोर्टल में राजस्थान के सभी तरह के सेवाओं का लाभ दिया जायेगा.
इससे राजस्थान के निवासियों को सुविधा तो होगी ही और साथ में ही इससे रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे. राज्य में अभी भी बहुत से पढ़े लिखे लोग घर में बेरोजगार बैठे रहते हैं तो उन लोगों के लिए यह एक बहुत अच्छा अवसर होने वाला है. सरकार इ मित्र हर ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुँचाना चाहता है ताकि ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों को किसी भी सेवा का लाभ प्राप्त करने हेतु शहर नही जाना पड़े.
आज के इस लेख में हम आपको E Mitra Rajasthan Portal के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप राजस्थान ईपोर्टल लेना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निचे ध्यान से पढना होगा. हमने आपको निचे में विस्तार से इस पोर्टल के बारे में जानकारी दी है. अगर आपके मन में फिर भी कोई सवाल रह जाता है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
Content Summary
E Mitra Registration Rajasthan 2022 | ई मित्र पोर्टल
ई-मित्र को राजस्थान सरकार ने लांच किया है. यह एक सेवा केंद्र है, जिसके अंतर्गत बहुत सारे सरकारी तथा गैर-सरकारी योजनायें प्रदान किये जाते हैं. राजस्थान का कोई भी नागरिक अपने स्वयं का ई-मित्र खोल सकते हैं. इस ई-मित्र के द्वारा राजस्थान के कोई भी नागरिक हर एक सरकारी सेवाओं का लाभ ले सकते हैं. आप इसके किसी भी सेवाओं का लाभ अपने घर बैठे बैठे उठा पायेंगे. इसके लिए बार बार आपको ऑफिस में चक्कर नही काटना पड़ेगा.
राजस्थान के कोई भी निवासी ई मित्र सेवा केंद्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. आपको बता दें की राजस्थान जनता को लाभ देने के लिए ई मित्र सेवा केंद्र राजस्थान के ३३ जिलों में ऑनलाइन कार्य करने के लिए ई पोर्टल को जारी किया है. जो लोग बेरोजगार बैठे हैं वे अपना ई मित्र सेवा केंद्र खोल कर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं. इससे राजस्थान के निवासियों को तो फायदा होगा की और साथ ही बेरोजगार युवाओं को इससे रोजगार भी मिलने वाला हैं. निचे हमने आपको बताया हुआ है की आप इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते हो.
eMitra, EMitra SSO | ई-मित्र राजस्थान
योजना का नाम | ई-मित्र पोर्टल राजस्थान |
शुरू किया गया | राजस्थान सरकार द्वारा |
आवेदन करने की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
राज्य | राजस्थान |
कौन आवेदन कर सकते है | राज्य के स्थाई निवासी |
क्या क्या सेवाएँ हैं | सरकारी सम्बन्धित सेवाएँ |
अधिकारिक वेबसाइट | emitra.rajasthan.gov.in |
Rajasthan EMitra Portal का उद्देश्य
जैसा की आप सभी को पता होगा की सरकारी कोई भी काम कराने के लिए या कोई दस्तावेज बनवाने के लिए हमें बार बार सरकारी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ते हैं. इससे गरीब लोगों को काफी परेशानी होती है. इसी को देखते हुए राजस्थान सरकर ने ईमित्र पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल में नागरिकों के लिए सभी सरकारी विभागों से जुडी सुविधाएँ दी जाएगी. जिससे नागरिकों कोई भी सरकारी काम करवाने के लिए बार बार सरकारी दफ्तर में चक्कर नही लगाने होंगे. वे अपने किसी भी नजदीकी emitra portal से कोई भी सरकारी दस्तावेज के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे.
eMitra Login, EMitra Registration
जो इच्छुक अभ्यर्थी इस योजना के लिए आवेदन करना चाहते हैं, अब आगे हम उन्ही के लिए पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. इसके लिए क्या पात्रता है? कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे? आवेदन करने की प्रक्रिया सभी जानकारी निचे बताई गयी है. इस योजना का लाभ केवल राजस्थान के स्थायी निवासी भी उठा पाएंगे. इसलिए अगर आप किसी दुसरे राज्य से हो तो आप इसके लिए आवेदन नही कर पाएंगे. तो चलिए विस्तार से जानते हैं.
ई-मित्र खोलने के लिए जरुरी पात्रता:
- ई-मित्र के लिए आवेदन केवल राजस्थान के स्थायी निवासी ही कर सकते हैं.
- जो इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें इन्टरनेट और कंप्यूटर के बारे में थोडा बहुत जानकारी होना चाहिए.
- कोई एक छोटा सा कमरा या फिर कोई दूकान जहाँ से सेवा केंद्र की सेवाएँ नागरिकों को दी जाएगी.
- Emitra Login आईडी प्राप्त करने के लिए आवेदन की आयु कम से कम 18 वर्ष की होनी चाहिए.
ई-मित्र बनने के लिए आवश्यक दस्तावेज:
- आवेदक का आधार कार्ड एवं पैन कार्ड
- आवेदक का बैंक पासबुक फोटोकॉपी
- 10 वीं का मार्कशीट
- चरित्र प्रमाणपत्र
- भामाशाह कार्ड
- निवास प्रमाणपत्र
- मोबाइल नंबर
ई-मित्र रजिस्ट्रेशन के लिए जरुरी चीजें:
- आवेदक के पास कंप्यूटर या लैपटॉप होने चाहिए.
- एक प्रिंटर होने चाहिए
- एक छोटा कमरा या दूकान
- इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
- बायोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनर.
eMitra में मिलने वाली सुविधाएँ:
- ई मित्र में आपको जन सुनवाई और प्रशिक्षण की सुविधा भी दी जाती है. इससे लगभग 30 हजार से अधिक वीसी जुड़े हुए हैं.
- इसमें आपको बैंक सुविधाएँ भी प्राप्त होती है. ई-मित्र केंद्र से राज्य में नागरिक अपने भामाशाह खाती से पैसे की निकासी या जमाबंदी कर सकते है.
- इसमें आपको आधार कार्ड, भामाशाह कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, आय प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, बिजली का बिल, विवाह प्रमाणपत्र, जाती प्रमाणपत्र, गैस का बिल, बिजली का बिल, पानी का बिल, मोबाइल रेचार्च आदि सेवा प्रदान किये जाते हैं.
- आप राज्य सरकार या केंद्र सरकार के विभन्न योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
इ मित्र के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
अब हम आपको निचे पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं, जिससे आप राजस्थान इ मित्र सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पायेगे. आप निचे बताये गये प्रक्रिया को ध्यान से फॉलो कीजिये ताकि आपको समझने में कोई दिक्कत न हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्थान ई मित्र के अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- अधिकारिक वेबसाइट में जाने के बाद आपको ऊपर मेनू में Login पर क्लिक करना होगा.
- अब आप एक नये पेज में आ जायेंगे. यहाँ आपको इस पेज में Registration पर क्लिक करना होगा.
- फिर उसके बाद आप अपने Jan Aadhar, Bhamashah, Facebook या Google account से अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. इनमे से किसी भी आप्शन पर क्लिक कीजिये.
- अब आपने जो आप्शन सेलेक्ट किया है, उसका इनफार्मेशन एंटर करके रजिस्ट्रेशन करना होगा. जैसे आपने फेसबुक का विकल्प चुना है तो फेसबुक में लॉग इन करके permission देना होगा.
- फिर अगले पेज में आपको अपना यूजरनाम, पासवर्ड, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी एंटर करना होगा. उसके बाद आपको अंत में Register बटन पर क्लिक करना होगा.
उसके बाद आपके स्क्रीन में कुछ इस तरह का मेसेज display होने लगेंगे. इसमें लिखा हुआ है की आपका रजिस्ट्रेशन सफल हो गया है.
इस तरह से रजिस्ट्रेशन करने के बाद अब आप लॉग इन कर सकते हो. लॉग इन करने के बाद आपको अन्य जानकारी भी update करने होंगे. तो चलिए अब हम आपको लॉग इन करने के बारे में बता रहे हैं.
E Portal Login – ई-पोर्टल लॉग इन
अगर आपने अपना रजिस्ट्रेशन पर लिए है तो आपको अब लॉग इन करके अपने कुछ और जानकारी को upload करना होगा. इसके लिए आप निचे बतये गये steps को ध्यान से फॉलो कीजिये.
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई मित्र के अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
- उसके बाद यहाँ टॉप मेनू में आपको Login पर क्लिक करना होगा.
- अब अगले पेज में आपको लॉग इन इनफार्मेशन एंटर करके लॉग इन करना होगा. यहाँ पहले अपना SSO ID/Username और Password एंटर कीजिये. फिर उसके बाद आपको captcha code एंटर करना होगा और फिर Login बटन पर क्लिक करना होगा.
इस तरह से आप आसानी से लॉग इन कर सकते हो. लॉग इन करने के बाद आपको फिर से कुछ इनफार्मेशन एंटर करने होंगे. उसके बाद ही आप ई मित्र बन सकते हैं. अगर आपको कहीं पर भी समझने में दिक्कत हुई हो तो निचे कमेंट में जरुर बताएं. चलिए अब हम इसके कुछ सवाल और उसके जवाब जान लेते हैं.
E-Mitra Status Online कैसे चेक करें?
यदि आपने इ मित्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है तो आप अपने आवेदन की स्तिथि चेक करने के लिए निचे बताये गये सिंपल स्टेप्स का पालन कर सकते हो. आप निचे बताये गये चरणों को फॉलो करके आसानी से आवेदन एप्लीकेशन का स्टेटस पता कर सकते हो. चलिए जानते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई मित्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुल कर आ जायेगा.
- अब होमपेज पर आपको टॉप मेनू में “ONLINE VERIFICATION SECTION (TRACK TRANSACTION)” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. यहाँ आपको अपना Transaction Id या Receipt Number एंटर करना होगा फिर आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने आपके एप्लीकेशन की स्टेटस दिखाई देने लगेगी. इस प्रकार से आप आसानी से आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हो.
ई मित्र एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यदि आप मोबाइल में इ मित्र पोर्टल का उपयोग करना चाहते हो तो आप इसके लिए eMitra की ऑफिसियल एप को डाउनलोड कर सकते हो. इससे आप मोबाइल में भी बहुत आसानी से इ मित्र पोर्टल का उपयोग कर पाएंगे. आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना नही करना होगा. चलिए निचे दिए गये प्रोसेस से जानते हैं की इ मित्र एप को डाउनलोड कैसे करते हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आपको ई मित्र के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद होमपेज पर दाए साइड में आपको डाउनलोड एप का आप्शन दिखाई देगा. इस आप्शन पर क्लिक करके आप डायरेक्ट प्लेस्टोर से एप इनस्टॉल कर सकते हो.
- अन्यथा आप अपने एंड्राइड फ़ोन में प्लेस्टोर में जाएँ और “eMitra” टाइप करके search करें. फिर आपके सामने रिजल्ट आ जायेगा.
- उसके बाद आप eMitra एप को यहाँ से इनस्टॉल कर सकते हो.
- एप इनस्टॉल होने के बाद इसमें लॉग इन करके आप सभी सेवाओं का उपयोग अपने मोबाइल से ही कर पाएंगे.
कीओस्क लोकेट कैसे करें?
यदि आप अपने आस-पास के कीओस्क सेवा केंद्र को लोकेट करना चाहते हैं. जिससे आप कीओस्क केंद्र में जाकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सके तो इसके लिए आपको निचे बताये गये सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले आपको इ मित्र राजस्थान की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा.
- अब होमपेज पर आपको कीओस्क लिंक पर क्लिक करके “कीओस्क लोकेटर” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा. इस पेज में आपको अपने बारे में कुछ डिटेल्स एंटर करने होंगे. जैसे की यहाँ आपको अपना डिस्ट्रिक्ट, ग्राम, वार्ड, पिन कोड, आदि एंटर करना होगा.
- उसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने आपके एरिया का कीओस्क की डिटेल्स आ जाएगी. आप इस प्रकार से अपने नाजिदिकी कीओस्क को लोकेट कर सकते हूँ.
ट्रांजैक्शन ट्रैक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको ईमित्र राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आपके सामने होम पेज खुलकर आएगा।
- होम पेज पर आपको ट्रक ट्रांजैक्शन के लिंक पर क्लिक करना होगा।
- इसके पश्चात आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आप अपनी ट्रांजैक्शन आईडी या फिर रिसिप्ट नंबर भरकर अपना ट्रांजैक्शन स्टेटस ट्रैक कर सकते हैं।
ट्रांजैक्शन हिस्ट्री जानने की प्रोसेस
यदि आप किसी का भी ट्रांसैकशन हिस्ट्री चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आपको निचे दिए गये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.
- सबसे पहले आपको ई मित्र के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज खुलकर आ जायेगा.
- अब आपको होमपेज पर Transction history वाले आप्शन पर क्लिक करने होंगे.
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा. इस पेज में आपको डिपार्टमेंट, कंजूमर, डेट, आदि सेलेक्ट करने होंगे.
- उसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने पुरे ट्रांजैकशन हिस्ट्री खुलकर आ जाएगी.
GSP सुविधा प्रोवाइडर देखने की प्रक्रिया
- सबसे पहले आपको ई मित्र राजस्थान की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो. http://www.emitra.rajasthan.gov.in/content/emitra/en/home.html
- अब आपके सामने एक होमपेज खुलकर आ जायेगा. यहाँ आपको “GSP Suvidha Provider” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अगले पेज में आपको अपना डिस्ट्रिक्ट को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने जिले में मौजूद सभी GSP Suvidha providers की सूची दिखाई देने लगेगी. यहाँ पर आपको कीओस्क का एड्रेस भी मिल जायेगा.
FAQs Regarding e-Mitra Portal Registration
eMitra में कौन सी सुविधाएँ मिलती है?
जन्म प्रमाण पत्र
आय प्रमाण पत्र
मृत्यु प्रमाणपत्र
जाती प्रमाणपत्र
पैन कार्ड
आधार कार्ड
राशन कार्ड
भामाशाह कार्ड
फीस जमा
बिल भुगतान