manav sampada portal up, manav sampada login up, manav sampada up basic education
Manav Sampada Portal की शुरुआत उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा की गयी है, जिसे राज्य के कर्मचारियों के लिए शुरू किया गया है. इसमें राज्य के सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत सारी सुविधाएँ प्रदान की जाती है. इस लेख में हम IHRMS Up पोर्टल के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले हैं. जैसे इस पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया, payslip देखने की प्रक्रिया, ऋण का विवरण , आदि बहुत सी जानकारी इस पोस्ट में जानने को मिलेगी. इसलिए आप भी हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहिये उअर किसी तरह का सवाल या सुझाव के लिए हमें कमेंट में बताएं.
जैसा की आप सभी जानते होंगे की आज के समय में हर तरह की सरकारी सेवाओं और योजनाओं को ऑनलाइन कर दिया गया है. इससे आम जनता को काफी फायदा हुआ है और साथ ही सरकारी विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी बहुत आसानी हो गयी है. कम्प्यूटराइजेशन के द्वारा किसी भी काम को कम समय में आसानी से निपटाया जा सकता है. पहले किसी भी सरकारी सेवा या योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. लेकिन आज ऑनलाइन प्रक्रिया के द्वारा लोग किसी भी सेवा या योजना के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं. इसी उद्देश्य से सरकार ने यूपी के कर्मचारियों के लिए मानव सम्पदा पोर्टल की शुरुआत की है. आगे पोस्ट में हम पोर्टल के बारे में विस्तार से जानने वाले हैं.
Manav Sampada Portal UP
मानव सम्पदा पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है, जिसे NIC UP State Centre के द्वारा develope और maintain किया जाता है. पहले कर्मचारियों को सैलरी एवं अन्य सेवाओं के लिए HR ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. राज्य के कर्मचारियों की हितों को ध्यान में रखते हुए इस पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जिसमे सैलरी स्लिप, पेंशन, छुट्टी के लिए आवेदन, आदि सुविधाएँ उपलब्ध है. यह राज्य के सभी एम्प्लाइज के लिए एकमात्र मंच है जो अनेकों सुविधाएँ प्रदान करती है. इससे राज्य के लगभग 20 लाख एम्प्लाइज जुड़े हुए हैं.
यह पोर्टल मोनिटरिंग, प्लानिंग, रिक्रूटमेंट, पोस्टिंग, प्रमोशन, ट्रान्सफर, सर्विस हिस्ट्री का का maintanance, आदि जैसी सुविधाएँ प्रदान करती है. इस पोर्टल में पेंशनर्स के लिए भी बहुत सी सेवाएँ उपलब्ध है. यहाँ से pensioner आसानी से पेंशन स्टेटमेंट चेक कर सकते हैं. यदि किसी तरह की परेशानी हो रही हैं तो पोर्टल के माध्यम से शिकायत भी दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा अन्य कई सारी सुविधाएँ उपलब्ध है, जिसके बारे में आगे हम विस्तार से जानेंगे.
ehrms.upsdc.gov.in Login
पोर्टल का नाम | मानव सम्पदा पोर्टल, यूपी |
शुरू किया गया | उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा |
लाभार्थी | सरकारी कर्मचारी |
उद्देश्य | कर्मचारियों को सैलरी, छुट्टी के लिए आवेदन, पेंशन, आदि की सुविधा प्रदान करना |
राज्य | उत्तर प्रदेश |
विभाग | राज्य के सभी सरकारी सम्बन्धित विभाग |
अधिकारिक वेबसाइट | http://ehrms.upsdc.gov.in/ |
Manav Sampada Login Portal Objective
जैसा की हम पहले भी बात कर चुके हैं की पहले कर्मचारियों को सैलरी के लिए पर्ची कटाना पड़ता था और भी अन्य सेवाओं के लिए उन्हें HR कार्यालय जाना पड़ता था. इससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था और साथ ही इसमें काफी समय भी लगता था. पेंशनधारियों को भी बार बार कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिससे उन्हें काफी परेशानी होती थी. इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने मानव सम्पदा पोर्टल की शुरुआत की है. इस पोर्टल का उद्देश्य कर्मचारियों को उन सभी सेवाओं को ऑनलाइन प्रदान करना है. जिससे वे घर बैठे या कहीं से भी सैलरी स्लिप, सैलरी स्टेटमेंट, छुट्टी के लिए आवेदन, पेंशन, ऋण, आदि सेवाओं का लाभ उठा पाएंगे.
EHRMS Manav Sampada Login Benefits
- इस पोर्टल पर राज्य के अलग-अलग विभागों का विवरण दर्ज किया जायेगा, जिससे उनकी मोनेटरिंग करने में आसानी होगी.
- यहाँ पर कर्मचारियों को पोस्टिंग के बारे में आसानी से पता चल पायेगा और साथ ही ट्रान्सफर विवरण भी पोर्टल पर आसानी से चेक कर पाएंगे.
- राज्य के शिक्षक, एवं अन्य कर्मचारी पोर्टल पर छुट्टी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं और आगे से अप्रूवल मिलने के बाद उन्हें छुट्टी मिल जाएगी.
- यहाँ पर कोई भी कर्मचारी अपनी सैलरी स्लिप चेक कर सकते हैं, जिसमे उसे कटौती एवं अन्य जानकारी मिल जाएगी.
- यहाँ पर सैलरी स्टेटमेंट एवं पिछले सैलरी का विवरण आसानी से चेक किया जा सकता है.
- मोबाइल उपयोगकर्ता इसका ऑफिसियल एप अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर सकते हैं, जिससे वे पोर्टल की सभी सेवाओं को मोबाइल पर आसानी से उपयोग कर पाएंगे.
- यदि आपको अपने विभाग से सम्बन्धित किसी तरह का शिकायत करना है तो आप पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
- पेंशनधारी इस पोर्टल के माध्यम से पेंशन से सम्बन्धित सेवाओं का उपयोग कर पाएंगे.
Know Your EHRMS Code on UP Manav Sampada
यदि आप पोर्टल पर पहली बार लॉग इन करने वाले हैं तो आपको पहली IHRMS कोड पता करना होगा. उसके बाद आप पोर्टल पर आसानी से लॉग इन कर पाएंगे. आगे हम आपको लॉग इन करने की प्रक्रिया के बारे में बताएँगे, इससे पहले हम IHRMS कोड प्राप्त करने की प्रक्रिया जान लेते हैं
- इसके लिए सबसे पहले आपको Manav Sampada portal Up की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘पब्लिक विंडो’ सेक्शन के अन्दर ‘Search HRMS Code‘ लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको दो आप्शन दिखाई देंगे, जो निचे बताया गया है:
- Search By Mobile: इस आप्शन को सेलेक्ट कर आप अपना मोबाइल नंबर एंटर कर HRMS कोड खोज पाएंगे.
- Search By Posting Office: इसको सेलेक्ट करने के बाद कुछ डिटेल्स जैसे डिपार्टमेंट, आर्गेनाईजेशन, पोस्टिंग डिस्ट्रिक्ट, रिपोर्टिंग डिस्ट्रिक्ट, और डेसिग्नेशन सेलेक्ट करना होगा.
- दोनों में किसी एक आप्शन को सेलेक्ट कर जानकारी भरने के बाद निचे ‘SUBMIT’ बटन पर क्लिक करें.
- अब स्क्रीन पर HRMS कोड दिखाई देने लगेगा.
Manav Sampada Portal UP Login
यदि आप मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉग इन करना चाहते हो तो इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बता रहे हैं. यदि आप पहली बार लॉग इन कर रहे हैं तो इसके लिए पहले आपको अपना IHRMS कोड पता करना होगा. ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो कर आप पता कर सकते हैं. चलिए अब हम पोर्टल पर लॉग इन करने के बारे में स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल यूपी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- अब आपके सामने होमपेज आ जायेगा, यहाँ टॉप मेनू में ‘eHRMS Login‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आयेगा. यहाँ आपको अपना User Id, Password, और कैप्चा एंटर करना होगा. {यदि आप पहली बार लॉग इन कर रहे हैं तो पासवर्ड में आपके नाम का पहला 3 अक्षर और जन्म वर्ष भरना होगा – जैसे: नाम Akash और जन्म साल 1992 का AKA1992}
- उसके बाद निचे ‘Login‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप मानव सम्पदा पोर्टल पर लॉग इन हो जायेंगे और अब आप इसमें उपलब्ध सेवाओं का उपयोग आसानी से कर पाएंगे.
upsdc.gov.in up Password Reset
यदि आप अपना लॉग इन पासवर्ड भूल गये हैं तो आप बिना पासवर्ड के पोर्टल में लॉग इन नही कर पाएंगे. इसके लिए आपको पासवर्ड को रिसेट करना होगा. इसके लिए हम निचे स्टेप वाइज पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप फॉलो कर अपनी पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको मानव सम्पदा यूपी की अधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘Login‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब स्क्रीन पर एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको ‘Forgot Password‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपको यूजर डिपार्टमेंट सेलेक्ट करके यूजर आईडी एंटर करना होगा.
- उसके बाद ओटीपी प्राप्त करने के लिए ईमेल या एसएमएस दोनों में किसी एक आप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद Ok बटन पर क्लिक करें.
- अब आपको ईमेल या एसएमएस के द्वारा ओटीपी भेज दिया जायेगा, जिसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आप अपनी पासवर्ड को रिसेट कर पाएंगे.
ehrms.upsdc.gov.in Login डाटा एंट्री स्टेटस देखने की प्रक्रिया
Manav Sampada पोर्टल पर डाटा एंट्री रिपोर्ट आसानी से चेक कर सकते हैं. इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. चलिए इसके बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्राप्त करते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको EHRMS UP की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- अब आप पोर्टल के होमपेज पर पहुँच जायेंगे. यहाँ आपको ‘Public Window‘ सेक्शन में ‘Data Entry Status‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. यहाँ आपको डिपार्टमेंट, आर्गेनाईजेशन, और डिस्ट्रिक्ट सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘VIEW REPORT‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर पूरा रिपोर्ट दिखाई देने लगेगा, इस प्रकार आप डाटा एंट्री स्टेटस रिपोर्ट चेक कर सकते हो.
डिस्ट्रिक्ट वाइज Manav Sampada ऑफिस लिस्ट देखने की प्रक्रिया
- आप मानव सम्पदा पोर्टल पर डिस्ट्रिक्ट वाइज अलग-अलग विभाग की ऑफिस लिस्ट चेक कर सकते हो. हम आपको निचे इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको मानव सम्पदा पोर्टल की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको ‘Office List‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको डिपार्टमेंट, आर्गेनाईजेशन, डिस्ट्रिक्ट, और ऑफिस केटेगरी को सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘View Report‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर डिस्ट्रिक्ट के सभी ऑफिस की सूची आ जाएगी और साथ ही ऑफिस का एड्रेस भी शो होगा.
फैक्ट शीट (पी-2) चेक करने की प्रक्रिया Manav Sampada Portal पर
- इसके लिए सबसे पहले आपको IHRMS Up की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ होमपेज पर आपको ‘सिटीजन विंडो‘ सेक्शन में ‘Fact Sheet (P2)‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. जहाँ आपको पैरेंट, आर्गेनाईजेशन, और HRMS कोड एंटर करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘View Report‘ बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर पूरा डिटेल्स दिखाई देने लगेगा. इस प्रकार आप फैक्ट शीट डिटेल्स चेक कर सकते हो.
PI स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको यूपी HRMS के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ होमपेज पर आपको ‘सिटीजन विंडो‘ सेक्शन में ‘PI Status‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको डिपार्टमेंट और आर्गेनाईजेशन सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद निचे ‘View Report‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर पूरा रिपोर्ट दिखाई देने लगेगा. इस प्रकार आप PI स्टेटस आसानी से चेक कर सकते हो.
मानव सम्पदा पोर्टल पर छुट्टी के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया
अब हम जानने वाले हैं की आप इस पोर्टल पर छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे कर सकते हो. यदि आप सरकारी शिक्षक हो या किसी अन्य डिपार्टमेंट में काम करते हो तो आप मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से छुट्टी के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हो. चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से जानते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको IHRMS UP की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘eHRMS Login‘ आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको यूजर आईडी, पासवर्ड, और कैप्चा इंटर करके लॉग इन कर लेना होगा.
- लॉग इन हो जाने के बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा. यहाँ आपको ‘Online Leave‘ पर क्लिक करके ‘Apply Leave‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहाँ आपको ‘Reporting Officer‘ के सामने ‘Select‘ आप्शन पर क्लिक करके कुछ जानकारी इंटर करना होगा. फिर आपका रिपोर्टिंग ऑफिसर सेलेक्ट हो जायेगा.
- उसके बाद Leave type, From date, To date, Leave days, Address, आदि जानकारी भरना होगा.
- साथ ही आप चाहे तो सम्बन्धित दस्तावेज भी अपलोड कर सकते हो.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको निचे ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस तरह से आप पोर्टल के माध्यम से छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हो. अब आपका एप्लीकेशन उच्च अधिकारी के पास जायेगा. वहाँ से अप्रूवल मिलने के बाद आप छुट्टी कर पाएंगे.
Manav Sampada Login Apply for Leave – छुट्टी के लिए आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें?
यदि आपने मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से छुट्टी के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप जानना चाहते हो की आपके एप्लीकेशन को आगे से स्वीकार किया गया है या अस्वीकृत कर दिया गया है. तो इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं.
- इसके लिए सबसे पहले उत्तर प्रदेश की IHRMS पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको टॉप में ‘eHRMS Login‘ के आप्शन पर क्लिक करके लॉग इन डिटेल्स इंटर करना होगा और फिर लॉग इन कर लेना होगा.
- उसके बाद आपके सामने डैशबोर्ड आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘Leave Module‘ के आप्शन पर क्लिक करके ‘View Application Status‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपके द्वारा आवेदन किये गये एप्लीकेशन का विवरण और आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेगा.
- इस प्रकार आप आसानी से चेक कर पाएंगे की आपके छुट्टी एप्लीकेशन को आगे से स्वीकार किया गया है या नही.
IHRMS Up पर सैलरी स्लिप देखने की प्रक्रिया
यदि आप सरकारी शिक्षक हैं या अन्य कोई सरकारी कर्मचारी हैं तो आप मानव सम्पदा पोर्टाल पर आसानी से अपनी सैलरी स्लिप देख सकते हैं. इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं, ताकि आप इस पोर्टल की मदद से अपनी सैलरी स्लिप आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको मानव सम्पदा उत्तर प्रदेश की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘eHRMS Login‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको अपना डिपार्टमेंट, यूजरनाम, पासवर्ड, और कैप्चा भरना होगा.
- उसके बाद पोर्टल पर लॉग इन ककर लेना होगा. फिर आप डैशबोर्ड पर आ जायेंगे.
- यहाँ आपको टॉप मेनू में ‘Payroll‘ पर क्लिक करके निचे ‘Basic Education‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब एक नया पेज आयेगा, जिसमे आपको ‘Salary Slip‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद साल और महिना सेलेक्ट करना होगा, जिसका आप सैलरी स्लिप देखना चाहते हैं.
- फिर ‘Submit‘ बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके स्क्रीन पर सैलरी स्लिप दिखाई देने लगेगा. यहाँ पर आपको टैक्स, NPS डिडक्शन, आदि की जानकारी भी दिखाई देने लगेगी.
UP Manav Sampada फॉर्म डाउनलोड करने की प्रक्रिया
यदि आप IHRMS Up पोर्टल से फॉर्म्स डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए हम आपको निचे स्टेप वाइज पूरी प्रक्रिया बताने वाले हैं. निचे बताये गये प्रक्रिया से आप फॉर्म डाउनलोड कर किसी भी सेवा के लिए आसानी से आवेदन कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको मानव संपदा यूपी की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज आ जायेगा.
- यहाँ आपको होमपेज के टॉप में ‘Forms/Notices‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म आ जायेगा, जिसमे अलग अलग फॉर्म की सूचि होगी.
- आप यहाँ से किसी भी फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं, इसके लिए आपको फॉर्म के सामने आइकॉन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके कंप्यूटर या मोबाइल में पीडीएफ के रूप में फॉर्म डाउनलोड हो जायेगा.
UP Manav Sampada Login Contact Details
इस पोस्ट में हमने आपको मानव सम्पदा पोर्टल से सम्बन्धित सभी जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है. यदि आपको किसी अन्य तरह की जानकारी चाहिए तो हमें कमेंट में बताये, हम आपकी हर संभव मदद करने का प्रयास करेंगे. साथ ही अगर आपको किसी तरह की परेशानी हो रही हो तो आप इसके हेल्पलाइन नंबर पर सीधे कांटेक्ट कर सकते हो. निचे हम आपको इसके कांटेक्ट डिटेल्स की जानकारी बता रहे हैं.
- Technical Support:-(Software Problems)
NIC, Manav Sampada Technical Support Team –
Email ID– ehrms-up@gov.in - Other Support:-(Data Entry / Modification)
Contact your Establishment office Manav Sampada Nodal Officer.