E Sathi, eSathi UP, eSathi Uttar Pradesh, ESathi Login, eSathi UP Login: eSathi 2021 पोर्टल को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शुरू किया गया है. इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को विभिन्न सरकारी सेवाओं का लाभ प्रदान किया जाता है. कोई भी नागरिक अब जाति, निवासी, आय, दिव्यांग, हैसियत प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से प्रमाण पत्र के अलावा अन्य सरकारी सेवाओं के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
eSathi पोर्टल से किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आसानी से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए सबसे पहले नागरिकों को पोर्टल पर सिटीजन के रूप में पंजीकरण करना होगा और फिर वे किसी भी सेवा के लिए आवेदन कर पाएंगे. इस लेख में हम eSathi Up के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे. जैसे eSathi पोर्टल पर पंजीकरण कैसे करें? eSathi UP पोर्टल के माध्यम से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि जानकारी हम इस पोस्ट में जानेंगे. अतः आपसे अनुरोध है की इस पोस्ट को लास्ट तक जरुर पढ़ें.
e Sathi UP
e Sathi Uttar Pradesh एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों के लिए शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध है. जैसे इस पोर्टल के माध्यम से जाति प्रमाण पत्र, आवासीय प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, दिव्यांग प्रमाण पत्र, हैसियत प्रमाण पत्र और अन्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के बाद लोग घर बैठे आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हैं.
e Sathi UP पोर्टल को लोग eDistrict Up पोर्टल के नाम से भी जानते हैं. इस पोर्टल पर बहुत से नये सेवाओं को जोड़ा गया है ताकि लोग घर बैठे किसी भी सरकार सेवा के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन के पश्चात् प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अब आवेदक को कार्यालय जाने की आवश्यकता नही है. लोग डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं और उसे प्रिंट आउट कर सकते हैं.
E Sathi UP Login
E Sathi Up पोर्टल से किसी प्रमाण पत्र या अन्य सेवाओं के लिए आवेदन के लिए पहले सिटीजन के रूप में पंजीकरण करना होगा. एक बार पंजीकरण हो के बाद आप भविष्य में कभी भी प्रमाण पत्र या अन्य सेवाओं के लिए आवेदन कर सकते हो. फ़िलहाल, चलिए eSathi UP की ओवरव्यू देखते हैं.
Portal Name | eSathi UP |
Started by | Govt. of Uttar Pradesh |
Also Known As | eDistrict UP |
Objective | To provide government services to citizens online |
Beneficiary | Citizens of the State |
Services | Caste, Residence, Income Certificates and Other Services |
Application Mode | Online |
Official Website | http://edistrict.up.gov.in/ |
eSathi UP का उद्देश्य
नागरिकों को समय-समय पर कुछ प्रमाण पत्र के लिए आवेदन की आवश्यकता होती है. किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय में जाना पड़ता था. इससे लोगों के समय, उर्जा और धन की बर्बादी होती थी. बहुत से लोगों को अपने काम छोड़कर लाइन में खड़ा रहना पड़ता था. इसलिए उत्तर प्रदेश सरकार ने नागरिकों को ऑनलाइन माध्यम से लोगों प्रमाण पत्र और अन्य सेवाओं को प्रदान करने के लिए eSathi UP पोर्टल को शुरू किया गया है. इस पोर्टल का उद्देश्य लोगों को प्रमाण पत्र और अन्य सेवाओं के लिए कहीं से भी आवेदन करने की सुविधा प्रदान करना है. जिससे लोग घर बैठे या ऑफिस से किसी भी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं. इससे लोगों की समय, उर्जा, और धन की बचत होगी.
E Sathi Login के फायदे
- E Sathi UP पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक विभिन्न सरकारी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
- इस पोर्टल पर विभिन्न सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध है.
- लोगों को अब जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करने के लिए सरकारी कार्यालय नही जाना होगा.
- इस पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिए आवेदन करने के लिए पहले आवेदक को सिटीजन के रूप में पंजीकरण करना होगा.
- राज्य के कोई भी नागरिक UP ESathi में अपना पंजीकरण कर सकते हैं.
- आवेदन शुल्क को नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, UPI, और अन्य मेथड से आवेदन कर सकते हैं.
- इस पोर्टल पर राजस्व सम्बन्धित सेवाएं भी उपलब्ध है. आप इस पोर्टल से खतौनी की नक़ल भी प्राप्त कर सकते हो.
- आवेदक आवेदन संख्या दर्ज कर आसानी से आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हैं.
- इस पोर्टल के माध्यम से डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र भी आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं.
eSathi Uttar Pradesh पर उपलब्ध सेवाएं:
राजस्व विभाग:
- जाति प्रमाणपत्र
- आय प्रमाणपत्र
- अधिवास प्रमाणपत्र
- हैसियत प्रमाण पत्र
- खतौनी की नकल
- दैनिक राजस्व वाद तालिका
- राजस्व वाद – न्यायालय आदेश प्रति
- राजस्व वाद – वाद विवरण
पंचायती राज विभाग:
- कुटुंब रजिस्टर की नकल के लिए आवेदन
चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग:
- दिव्यांग प्रमाणपत्र
- कोविड टीकाकरण पंजीकरण
गृह विभाग:
- लाउड स्पीकर/लोक सम्बोधन प्रणाली/ध्वनि विस्तारक यंत्र के प्रयोग की अनुमति
- विस्फोटक – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
- विस्फोटक – भंडारण लाइसेंस(LE-3)
- विस्फोटक – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
- विस्फोटक – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस(LE-5)
- आतिशबाज़ी – विनिर्माण लाइसेंस (LE-1)
- आतिशबाज़ी – भंडारण लाइसेंस (LE-2)
- आतिशबाज़ी – परिवहन (ट्रांसपोर्ट) लाइसेंस (LE-4)
- आतिशबाज़ी – भंडारण एवं विक्रय लाइसेंस (LE-5)
समाज कल्याण विभाग:
- छात्रवृत्ति के लिए आवेदन (सामान्य और अनु.जाति/जनजाति)
- शादी और बीमारी अनुदान के लिए आवेदन
- अत्याचारों के बारे में शिकायत के लिए आवेदन
महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग:
- दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता
- दहेज प्रथा से पीडित महिलाओं के लिए कानूनी सहायता
- विधवा बेसहारा महिलाओं की बेटी की शादी के लिए अनुदान योजना
- दंपति पुरस्कार विधवा विवाह को बढ़ावा देने की योजना
दिव्यांग जन सशक्तिकरण विभाग:
- दिव्यांग पेंशन
- दिव्यांग व्यक्ति द्वारा पुनर्वास हेतु ऋण/अनुदान के लिए आवेदन
- दिव्यांग व्यक्ति से विवाह करने पर अनुदान के लिए आवेदन
- दिव्यांग व्यक्ति को कृत्रिम अंगों के लिए अनुदान
कृषि विभाग:
- मा० मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना
- मा० मुख्यमंत्री खेत-खलिहान अग्निकाण्ड दुर्घटना सहायता योजना
eSathi UP Citizen Registration
यदि आप eSathi पोर्टल पर किसी भी सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हो तो इसके लिए सबसे पहले आपको सिटीजन के रूप में रजिस्ट्रेशन करना होगा. पंजीकरण करने के बाद आप eSathi पोर्टल से किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आप पोर्टल पर eSathi Registration कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको Uttar Pradesh eSathi की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ आपको टॉप मेनू के अंतर्गत “सिटीजन लॉग इन” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने लॉग इन पेज आ जायेगा. इस पेज में आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म आ जायेगा. इस फॉर्म में आपको लॉग इन आईडी, आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, आवासीय पता, पिन कोड, जिला, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, और कैप्चा कोड एंटर करना होगा.
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद आपको निचे “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- OTP वेरीफाई करने के बाद आप सिटीजन के रूप में रजिस्टर हो जायेंगे.
eSathi Login as Citizen
यदि आपने सिटीजन के रूप में पंजीकरण कर लिया है तो किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु आपको पोर्टल पर लॉग इन करना होगा. पोर्टल पर लॉग इन करने की प्रक्रिया बहुत आसान है. बहुत से लोग पहली बार लॉग इन करने जा रहे होंगे, वे निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आसानी से eSathi पोर्टल पर सिटीजन के रूप में लॉग इन कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको eSathi UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- अब आपके सामने वेबसाइट का होमपेज आ जायेगा. यहाँ टॉप मेनू में आपको “सिटीजन लॉग इन” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने लॉग इन फॉर्म आ जायेगा. यहाँ आपको अपना यूजरनाम, पासवर्ड और कैप्चा एंटर करना होगा.
- इसके बाद निचे “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप eSathi Portal पर सिटीजन के रूप में लॉग इन हो जायेंगे. अब आप किसी भी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो.
eSathi Login Password Reset
यदि आपने सिटीजन के रूप में अपना पंजीकरण कर लिया है और आप अपना लॉग इन पासवर्ड भूल गये हैं तो चिंता करने के आवश्यकता नही है. निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आप आसानी से लॉग इन पासवर्ड को रिसेट कर सकते हो.
- सबसे पहले eSathi UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ.
- होमपेज पर, टॉप मेनू के अंतर्गत “सिटीजन लॉग इन” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने लॉग इन पेज आ जायेगा. यहाँ आपको निचे “Forgot Password” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना यूजरनाम, जन्मतिथि, और पंजीकृत मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा.
- इसके बाद निचे “पासवर्ड रिसेट करें” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा, उसे आपको वेरीफाई कर लेना होगा.
- OTP वेरीफाई हो जाने के बाद नया पासवर्ड सेट कर सकते हो.
आवेदन की स्तिथि चेक करने की प्रक्रिया
यदि आपने eSathi पोर्टल के माध्यम से किसी सेवा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया है और आप अपनी आवेदन की स्तिथि चेक करना चाहते हैं तो निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन की स्तिथि चेक कर सकते हो.
- सबसे पहले eDistrict UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब आपके आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा.
- होमपेज पर, आपको “आवेदन की स्तिथि” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा. इसमें आपको अपना एप्लीकेशन संख्या दर्ज करना होगा.
- एप्लीकेशन संख्या दर्ज करने के बाद सर्च आइकॉन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेगी.
UP E Sathi Certificate Verification Process
अब आप eSathi UP पोर्टल पर किसी भी प्रमाण पत्र का सत्यापन आसानी से कर सकते हो. लोगों को पारदर्शी तरीके से सेवाओं का लाभ प्रदान करने के लिए इस पोर्टल को शुरू किया गया है. निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर किसी भी प्रमाण पत्र को ऑनलाइन आसानी से सत्यापित कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले आपको eDistrict UP की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- होमपेज पर, आपको “प्रमाण पत्र का सत्यापन” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक पॉपअप आयेगा, जिसमे आपको एप्लीकेशन संख्या और सर्टिफिकेट आईडी दर्ज करना होगा.
- इसके बाद निचे सर्च आइकॉन पर क्लिक करें.
- अब आपके स्क्रीन पर प्रमाण पत्र की सभी डिटेल्स दिखाई देने लगेगी. इस प्रकार आप किसी भी प्रमाण पत्र को वेरीफाई कर सकते हो.
eSathi UP Helpline Number
इस लेख में हमने आपको eSathi UP से सम्बन्धित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है. अगर आपको किसी सेवा के लिए आवेदन करते समय किसी एरर का सामना करना पड़ता है तो आप हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो. निचे हम आपको इसका हेल्पलाइन नंबर दे रहे हैं. आप इस नंबर पर सोमबार से शनिवार तक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक किसी भी समय संपर्क कर सकते हो.
Helpline Number – 0522-2304706
Email Id – ceghelpdesk@gmail.com