pm kisan | dbtagriculture.bihar.gov.in check status | check application status for pm kisan ( reconsider) | dbt agriculture bihar village in registration | pm-kisan agriculture department | dbt port bihar
दोस्तों बिहार सरकार और कृषि विभाग द्वारा बिहार किसान ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जो किसान अभी तक अपना रजिस्ट्रेशन नही किया हैं वो जितना जल्दी हो सके कर लीजिये. क्योकि अभी तक बहुत सारे किसानों को इससे फायदा मिल चूका है.अब किसानों को लाभ पहुँचाने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार के द्वारा कई सारे योजनायें लाये जा रहे हैं. अब किसानों की स्तिथि को बेहतर बनाने के लिए सरकार कई सारे कदम उठा रहे हैं. किसानों की स्तिथि अब धीरे धीरे बेहतर होती जा रही है.
लेटेस्ट अपडेट: दोस्तों अभी कुछ समय के लिए नया किसान पंजीकरण बंद है. जैसे ही यह चालू होगा इसकी जानकारी आपको मिल जायेगा.
अभी सरकार किसानों से direct अपना संबंध बनाना चाहता है, जिससे सरकार किसानों की समश्याओं को अपने से समझ सके और उसी के आधार पर उनकी सहायता की जा सके. अभी सरकार किसानों के लिए जो भी योजना लाता है, किसान उनका लाभ आसानी से उठा पाता है.
अभी सरकार ने किसानों के लिए एक नया वेब पोर्टल निकाला है. आज के समय में इन्टरनेट का विस्तार इतना ज्यादा हो गया है की किसी के पास भी आसानी से internet available हो जाता है. तो इसीलिए सरकार ने किसानों के लिए वेबसाइट बनाया है, जिससे सरकार और किसानों के बिच सीधा कनेक्शन हो पाए और सरकार जो भी लाभ देना चाहे वो सीधे किसानों को मिल पाए.
अभी भारत के सभी राज्यों में राज्य सरकार और कृषि विभाग द्वारा अलग अलग वेब पोर्टल तैयार किये गये हैं. जिससे लोग अपना किसान पंजीकरण कर पाए और सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं. इस पोर्टल के माध्यम से कोई भी किसान सम्बन्धित योजना के लिए आवेदन कर सकते हो और उसका फायदा उठा सकते हो. आज के इस लेख में हम जानने वाले हैं की बिहार किसान पंजीकरण कैसे करते हैं? अगर आप बिहार के रहने वाले किसान है तो आप भी अपना किसान पंजीकरण करवा कर सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली योजनाओं का लाभ उठा सकते हो.
DBT Agriculture Bihar Kisan Registration 2022
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करना बहुत ज्यादा आसान है. जैसा की हमने पहले भी आपको बताया की बिहार कृषि विभाग द्वारा एक वेबसाइट तैयार किया गया है, जिसके माध्यम से आप आसानी से किसान पंजीकरण कारवा सकते हैं. इस वेबसाइट में जाने के बाद आपको किसान पंजीकरण का विकल्प दिखाई देगा. इसपर क्लिक करके आप अपना किसान पंजीकरण कर सकते हो.
बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन
आर्टिकल केटेगरी | बिहार किसान पंजीकरण ऑनलाइन |
पोर्टल का नाम | DBT Agriculture Bihar |
शुरू किया गया | बिहार सरकार द्वारा |
विभाग | कृषि विभाग बिहार |
राज्य | बिहार |
रजिस्ट्रेशन | चालू है |
मोड | ऑनलाइन |
अधिकारिक वेबसाइट | https://dbtagriculture.bihar.gov.in |
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का उद्देश्य:
दोस्तों आप सभी को पता होगा की बिहार देश के सबसे गरीब राज्यों में से एक है और बिहार में ज्यादातर मजदूर और किसान हैं. यहाँ पर किसानों को खेती करने के लिए उचित यंत्र मौजूद नही है और साथ ही पैसे की कमी की वजह से लोग खरीद भी नही पाते हैं.
यहाँ के बहुत सारे किसान अपने हाथ से ही कटाई, बुआई और हर तरह के खेती का काम करते हैं. क्योकि लोगों के पास उतना साधन और यंत्र नही है की जिससे लोग बड़े पैमाने में खेती कर पाए है. यहाँ से किसान किसी तरह खेती करके अपना जीवन यापन करते हैं.
किसानों की समश्याओं को देखते हुए राज्य सरकार ने किसान पंजीकरण के लिए वेबसाइट शुरू किया. इस वेबसाइट का मुख्य उद्देश्य है की बिहार सरकार और केंद्र सरकार के साथ बिहार के किसानों का सीधा सम्पर्क बनाना. जिससे सरकार जब भी किसानों के लिए कोई योजना लाए तो किसान उसका फायदा आसानी से उठा सके. इस पोर्टल के माध्यम से सरकार किसानों के बैंक खाते में direct benefit transfer सुविधा देता है. जिससे किसानों को खेती करने के लिए आर्थिक सहायता मिल पाता है और साथ ही अन्य कई तरह की सुविधाएँ दी जाती है.
बिहार किसान पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेज एवं पात्रता
अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और आप खेती बारी करते हैं तो आप किसान पंजीकरण कर सकते हैं. किसान पंजीकरण के लिए कुछ जरुरी पात्रता है जो जानना आपके लिए बहुत जरुरी है. चलिए निचे हम आपको इसके बारे में बता रहे हैं और साथ ही आपको किसान पंजीकरण के लिए जरुरी दस्तावेजों के बारे में बताएँगे.
- आवेदक बिहार का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- यह आवेदन केवल बिहार कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है.
- आवेदन करने से पहले, आवेदकों को सभी आवश्यक विवरण रखना चाहिए.
- आवेदक के पास अपना आधार कार्ड होना चाहिए.
- मोबाइल नंबर
- किसान का बैंक खाता विवरण (खाता नंबर, IFSC)
- कृषि जमीन का विवरण (यदि किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकरण कर रहे हो तो)
DBT Bihar Kisan Registration 2022: बिहार किसान रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया
अगर आप बिहार किसान रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं तो में आपको निचे कुछ साधारण स्टेप्स बता रहा हूँ, जिससे आप बहुत आसानी से किसान रजिस्ट्रेशन कर सकते हो. अगर आपको निचे बताये गये steps को follow करने में कोई परेशानी हो तो हमें कमेंट करके पूछ सकते हो.
नोट: अभी बिहार किसान रजिस्ट्रेशन का समय सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है.
- सबसे पहले आपको बिहार कृषि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट https://dbtagriculture.bihar.gov.in/ में जाना होगा.
- उसके बाद होमपेज में आपको पंजीकृत किसान के निचे “पंजीकरण करें” वाले बटन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद अगले चरण में आपके सामने कई आप्शन आ जायेंगे.
- अगर आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर जोड़ा हुआ है तो DEMOGRAPHY+OTP वाले option पर click कीजिये.
- अगर आपके पास कोई Biomatric device है तो इस वाले आप्शन को सलेक्ट कर सकते हो. इससे आप finger scan करके आधार वेरीफाई कर पाएंगे.
- अगर आपके पास eye scanner device है तो फिर आप इस वाले option को select कर सकते हो. इससे आँख को scan करके आधार वेरीफाई करना होगा.
- ऊपर बताये गये तीनों आप्शन में से किसी को भी सेलेक्ट कर सकते हो.
- आपने जो option select किया है, उसके बाद आवेदक का details एंटर करके आधार कार्ड वेरीफाई कर लीजिये. जैसे हमने DEMOGRAPHY + OTP वाला आप्शन सेलेक्ट किया था तो उसके बाद आधार नंबर और नाम (आधार कार्ड के अनुसार) एंटर करके AUTHENTICATION वाले बटन पर क्लिक कीजिये.
- उसके बाद आपके आधार कार्ड से जुड़े हुए मोबाइल नंबर में एक OTP send किया जाएगा. आपके मोबाइल नंबर की अंतिम 4 अंक यहाँ पर show भी होगा. यहाँ पर अपना OTP एंटर कीजिये फिर आपको Validate OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
- जब आपका OTP वेरीफाई हो जायेगा तो कुछ इस तरह के option दिखाई देने लगेंगे. यहाँ आपको “किसान पंजीकरण” वाले आप्शन पर click करना होगा.
- जैसे ही आप “किसान पंजीकरण” को टिक करेंगे, फिर उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुल कर आ जायेगा. यहाँ आपको आवेदक के बारे में कुछ जानकारी एंटर करना होगा. निचे हम आपको सेक्शन के हिसाब से बता रहे हैं की क्या क्या जानकारी आपको एंटर करना है.
व्यक्तिगत जानकारी
- आपको इस सेक्शन में कुछ व्यक्तिगत जानकारी एंटर करना होगा. जैसे पिता का नाम, जन्म तिथि, लिंग, जाती श्रेणी, कृषक श्रेणी, जिला प्रखंड, ग्राम पंचायत, गाँव, मोबाइल नंबर आदि सभी जानकारी एंटर करने के बाद आपको अगले सेक्शन में जाना है.
बैंक विवरण
- अब इस सेक्शन में आपको किसान के बैंक खाता का विवरण देना होगा. यहाँ पर आवेदक का बैंक नाम, खाता नंबर, IFSC Code एंटर करना होगा.
- उसके बाद फिर आपको निचे Submit बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपने ऊपर फॉर्म भरते समय जो मोबाइल नंबर एंटर किया उसमे एक OTP भेजा जायेगा. अब आपको उस OTP को यहाँ एंटर करना होगा फिर VALIDATE OTP बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब OTP वेरीफाई हो जाने के बाद अंत में आपको REGISTER वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपका किसान पंजीकरण सफलता पूर्वक हो जायेगा. अंत में आपके screen पर पंजीकरण पावती आ जायेगा. आपको इसको print कर लेना होगा या फिर pdf में save कर लेना होगा. इसके लिए आप निचे Print वाले बटन पर क्लिक कर सकते हो.
- अब जैसे ही आप Print बटन पर क्लिक करेंगे, आपके पास कोई printer है तो select printer वाले option में अपना printer select कीजिये. या फिर आप इसको pdf में save करना चाहते हो तो Microsoft Print to PDF वाले option को सलेक्ट कीजिये और Print बटन पर क्लिक कीजिये.
इस तरह से आप अपना बिहार किसान पंजीकरण कर सकते हो. ऊपर बताये गये steps बहुत ज्यादा आसान है. अगर आपको किसान रजिस्ट्रेशन करने में कोई भी परेशानी हो रही है तो हमें निचे कमेंट करके बताएं.
अगर आपने किसान रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो आगे में आपको बताने वाला हूँ की आप किसान सम्मान निधि योजना के लिए DBT Bihar से कैसे आवेदन कर सकते हो. जब आप किसान सम्मान निधि के लिए पंजीकरण करेंगे जबहि आप 6000 रुपये सालाना प्राप्त कर पाएंगे. इसलिए सिर्फ किसान पंजीकरण होने से ही आपके खाते में पैसे आने शुरू नही होंगे.
Bihar Agriculture PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2022
ऊपर दी गयी जानकारी में हमने जाना की बिहार किसान रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं. अगर आपने अपना किसान पंजीकरण कर लिया है तो अब आप किसान सम्मान निधि योजना के लिए DBT Bihar Agriculture पोर्टल से आवेदन कर सकते हैं.
कुछ लोग किसान पंजीकरण करने के बाद सोचते हैं अब उसके खाते में पैसे आने लगेंगे. लेकिन ऐसा नही होता है. किसान रजिस्ट्रेशन करने के बाद किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना होता है, उसके बाद ही किसानों के खाते में सालाना 6000/- सरकार की तरह से भेजा जाता है.
अगर आपने अपना किसान पंजीकरण अभी किया है तो आपको कम से कम 24 घंटा इंतज़ार करना होगा फिर आप किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हो.
कुछ लोगों के मन में होगा की किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन करने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगेंगे. तो उनको बता दें की अगर आपने अपना किसान पंजीकरण करवा लिया है तो आप अपने कृषि जमीन के दस्तावेज को तैयार रखिये. इसके लिए आपको अपने भूमि के बारे में details भरना होगा.
बिहार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
अगर आपने अभी अपना किसान पंजीकरण किया है तो आपको कम से कम 24 घंटे इंतज़ार करना होगा, उसके बाद ही आप किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कर पाएंगे. क्योकि इसका डाटा अपडेट होने में समय लगता है, इसलिए थोडा इंतज़ार कीजिये.
- इसके लिए सबसे पहले आपको DBT Bihar Agriculture के अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा.
- उसके बाद होमपेज में आपको “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के निचे “आवेदन करें” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ पर आपको अपना किसान पंजीकरण संख्या एंटर करना होगा. फिर आपको Search वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म आ जायेगा. इसमें आपके बारे में पहले से details show होगा, क्योकि आपने किसान पंजीकरण करते समय ये details भर चुके हैं.
- यहाँ सबसे पहले आपको किसान का प्रकार सेलेक्ट करना होगा. अगर जमीन आपके नाम से है तो रैयत किसान सेलेक्ट कर सकते हो.
- उसके बाद खेती करने योग्य भूमि का विवरण में पहले अपने जिला, प्रखंड का नाम select कीजिये, फिर थाना नंबर, खाता नंबर, खेसर नंबर, कुल रकवा, आवेदक का हिस्सा (डिसमिल में) एंटर करना होगा.
- अगर आप और भी कृषि भूमि का विवरण एंटर करना चाहते हैं तो “Add New Row” पर क्लिक कर सकते हो.
- उसके बाद आगे आपको निचे आवेदन की शर्तों को ध्यान से पढ़ लेना है. उसके बाद यहाँ तीनों box को tick कर लीजिये. और फिर Get OTP पर क्लिक कीजिये.
- अब आपके registered mobile number में एक OTP भेजा जायेगा. उस OTP को एंटर करके Validate & Apply कर लीजिये.
- जब आप OTP वेरीफाई कर लेंगे तो आपके सामने भूमि दस्तावेज को upload करने का विकल्प आ जायेगा. आपको आपने जमीन के खाता/खसरा को scan कर लेना है और फिर उसको PDF में convert कर लेना होगा. (pdf file size 150kb से अधिक नही होना चाहिए)
- उसके बाद Choose file पर click करके अपने जमीन के दस्तावेज को upload कर दीजिये.
- उसके बाद निचे Submit बटन पर क्लिक करें.
- उसके बाद आपके screen में कुछ इस तरह का message लिखा हुआ आएगा. यहाँ लिखा हुआ है की आपका आवेदन स्वकृत कर कृषि समन्वयक को वेरीफाई के लिए भेजा जा रहा है. अब आपके मोबाइल नंबर पर भी एक message आ जायेगा.
- अब आपको निचे Print वाले बटन पर क्लिक करना है.
- अब अगले पेज में एक application आ जायेगा. इसको print out कर लीजिये या pdf में save कर लीजिये. इसके लिए आप Print बटन पर क्लिक कर सकते हो.
- उसके बाद आपको किसान सम्मान निधि receipt को अपने अन्य दस्तावेजों के साथ अपने जिले के कृषि विभाग के पास जमा करना होगा. फिर कृषि विभाग वाले इसको वेरीफाई कर देंगे उसके बाद आप प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा पाएंगे.
इस तरह से आप बहुत आसानी से किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन कर सकते हो. दोस्तों अगर आपको इस योजना के लिए आवेदन करने में किसी तरह की दिक्कत हो रही है तो आप हमें निचे कमेंट करके बता सकते हैं ताकि हम आपकी कुछ सहायता कर पाए. चलिए अब हम इससे सम्बन्धित कुछ सवाल और उसके जवाब जान लेते हैं.
आवेदन / पंजीकरण पावती कैसे प्रिंट करे –
यदि आपने किसान पंजीकरण कर लिया है और आपको पंजीकरण पावती नही मिला है तो आप निचे बताये गये आसान प्रक्रिया के द्वारा अपनी पंजीकरण पावती को प्रिंट कर सकते हो.
- इसके लिए सबसे पहले बिहार डीबीटी के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- उसके बाद होमपेज में आपको “पंजीकरण करें” आप्शन पर क्लिक करके “पावती प्रिंट करें” पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फॉर्म जायेगा. यदि आप पंजीकरण पावती प्रिंट करना चाहते हैं तो “पंजीकरण पावती” पर टिक करें.
- फिर निचे पंजीकरण संख्या या आधार संख्या एंटर करके Show Records पर क्लिक करें.
- इस प्रकार से आप आसानी से अपनी आवेदन या पंजीकरण रसीद प्रिंट कर सकते हो.
PM Kisan में त्रुटि की सुधार कैसे करें –
यदि आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन किया है और कोई गलती हो गयी है तो आप ऑनलाइन माध्यम से सुधार कर सकते हो. इसके लिए आपको निचे बताये गये स्टेप्स को follow करना होगा.
- सबसे पहले आपको डीबीटी बिहार के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- अब होमपेज में आपको टॉप मेनू में “विवरण संशोधन” पर क्लिक करना होगा, फिर “PM-KISAN में त्रुटि सुधार” पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना पंजीकरण संख्या एंटर करके Search पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके सामने विवरण दिखाई देने लगेगा. यदि इसमें कोई त्रुटि हो तो निचे आपको “कृपया उपर्युक्त विवरणी जांच लें | अगर कोई त्रुटि है तो इस लिंक को क्लिक करके सुधार करें” पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको कुछ डिटेल भरना होगा फिर आप त्रुटि को सुधार कर पाएंगे.
DBT Agriculture Bihar Check Status
यदि आपने अपना किसान पंजीकरण कर लिया है और आपने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लिए भी आवेदन कर दिया है तो यदि आप अपने आवेदन की स्तिथि की जाँच करना चाहते हैं तो आप निचे बताये गये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो. इसके लिए हम आपको निचे स्टेप-वाइज पूरी जानकारी बता रहे हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको डीबीटी बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- अब आपको होमपेज पर टॉप में “आवेदन की स्तिथि / आवेदन प्रिंट” पर क्लिक करके “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” के आप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा, इस पेज में आपको अपना Application number एंटर करना होगा.
- उसके बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने आपके आवेदन की स्तिथि दिखाई देने लगेंगे.
PM Kisan Bihar भुगतान की स्तिथि कैसे देखें?
पीएम किसान सम्मान निधि में आपने सफलतापूर्वक पंजीकरण कर लिया है और आपके खाते में पहले भी किसान सम्मान निधि के पैसे आ चुके हैं तो आप अपने भुगतान की स्तिथि को निचे दिए गये स्टेप्स से आसानी से जाँच कर सकते हो. निचे बताये गये स्टेप्स से जान सकते हो की आपके खाते में कितने पैसे और कब-कब भेजे गये हैं-
- इसके लिए सबसे पहले आपको DBT Bihar Agriculture की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद आपको ऊपर मेनू में “आवेदन की स्तिथि/आवेदन प्रिंट” पर क्लिक करके “PM-Kisan भुगतान की स्तिथि” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब अगले पेज में आपको अपना आधार कार्ड, अकाउंट नंबर, या मोबाइल नंबर एंटर करना होगा.
- उसके बाद आपको Get Data पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने आपके भुगतान की हिस्ट्री दिखाई देने लगेगी. आपके खाते में पीएम किसान का पैसा कब-कब भेजा गया है, उसकि जानकारी यहाँ पर होगी.
- इस प्रकार से आप अपने भुगतान की स्तिथि चेक कर सकते हो.
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन के अंतर्गत जिलों की सूची:
जहानाबाद – Jehanabad | अररिया – Araria | मुंगेर – Monghyr |
कैमूर – Kaimur | मधुबनी – Madhubani | मुजफ्फरपुर – Muzaffarpur |
कटिहार – Katihar | किशनगंज – Kishanganj | नवादा – Nawada |
भागलपुर – Bhagalpur | अरवल – Arwal | पटना – Patna |
भोजपुर – Bhojpur | पूर्वी चम्पारण – East Champaran | पूर्णिया – Purnea |
बक्सर – Buxar | समस्तीपुर – Samastipur | रोहतास – Rohtas |
दरभंगा – Darbhanga | सहरसा – Saharsa | नालंदा – Nalanda |
गया – Gaya | मधेपुरा – Madhepura | |
गोपालगंज – Gopalganj | खगड़िया – Khagaria | पश्चिमी चम्पारण – West Champaran |
जमुई – Jamui | लखीसराय – Lakhisarai | सारन – Saran |
औरंगाबाद – Aurangabad | सुपौल – Supaul | शेखपुरा – Shiekhpura |
बाँका – Banka | सीवान – Siwan | शिवहर – Sheohar |
बेगूसराय – Begusarai | वैशाली – Vaishali | सीतामढ़ी – Sitamarhi |
DBT Cell Contact Details:
- मोबाइल पर संपर्क करने का समय सुबह 11 से शाम 5 बजे (शनिवार, रविवार, और छुट्टी के दिन को छोड़ कर) तक है.
- लैंड लाइन नंबर: 0612-2233555
FAQs Regarding DBT Bihar Kisan Registration
नही, आप सिर्फ Bihar DBT Agriculture के अधिकारिक वेबसाइट के द्वारा ही अपना किसान पंजीकरण कर सकते हैं. अगर आपको पंजीकरण करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप किसी CSC Centre में या सहज सेवा केंद्र से भी किसान पंजीकरण कर सकते हो.
आप सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक ही DBT Bihar Agriculture के वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर सकते हो.
अगर आपने अभी अपना किसान रजिस्ट्रेशन किया है तो आपको कम से कम 24 घंटे wait करना होगा फिर आप किसान सम्मान निधि के लिए आवेदन कर पाएंगे.
नही, किसान पंजीकरण के बाद आपको किसान सम्मान निधि योजना के लिए आवेदन करना होगा फिर आपके खाते में पैसे आना शुरू हो जायेंगे.
अगर आपने PMKSSN के लिए apply करते समय कोई गलत जानकारी भर दी है तो आपको बिहार कृषि के अधिकारिक वेबसाइट में इसमें सुधार करने का विकल्प मिल जायेगा.
जी हाँ, बिना जमीन का details दिए आपका application reject हो जाएगा.
यह सवाल बहुत से लोगों के मन में होगा तो आप https://smallpdf.com/jpg-to-pdf वेबसाइट में जाकर photo को pdf में बदल सकते हो.
नही, अभी फ़िलहाल रजिस्ट्रेशन बंद है.
pm kisan में त्रुटि सुधार हेतु हेल्पलाइन नंबर