Chhattisgarh Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana | Kanya Vivah Yojana Online Apply | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना ऑनलाइन आवेदन: छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह जी के द्वारा कन्या विवाह योजना को शुरू किया गया है. इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवार के बेटियों की शादी के लिए सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी. इससे आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेटी की विवाह में आर्थिक मदद मिलेगी. इस लेख में हम छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना के बारे में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जानेंगे. जैसे की छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना का उद्देश्य, लाभ, पात्रता, आवेदन की प्रक्रिया, आदि के बारे में जानने वाले हैं. अतः आप सभी से अनुरोध है की इस लेख को लास्ट तक जरुर पढ़ें ताकि आपको इसके बारे में पूरी जानकारी मिल सके.
जैसा की आप सभी को मालूम होगा की आज के समय में एक बेटी की शादी कराने के लिए लाखों रूपये खर्च होते हैं. हमारे समाज में बेटियों की शादी के लिए दहेज़ की प्रथा सदियों से चली आ रही है और आज भी जारी है. इस प्रथा की वजह से हजारों बेटियों का घर बसने से पहले ही उजड़ जाता है. कई राज्यों में इसे बंद करने के लिए सरकार ने कई कदम भी उठाये लेकिन समाज में यह आज भी जारी है. परिवार चाहे कितना भी गरीब क्यों न हो फिर भी उन्हें बेटीयों की शादी के लिए लाखों रूपये जमा करना पड़ता है. आर्थिक स्तिथि ख़राब होने की वजह से बहुत सी गरीब बेटियों की शादी भी नही हो पाती है. ऐसे में छत्तीसगढ़ सरकार ने बेटियों के लिए एक नई योजना को शुरू किया है. इस योजना से गरीब परिवार भी अपनी बेटी की शादी आसानी से कर पाएंगे. पोस्ट में आगे इस योजना के बारे में विस्तार से जानेंगे.
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह अनुदान योजना को छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमण सिंह के द्वारा शुरू किया गया है. इस योजना के तहत राज्य के गरीब परिवारों को बेटी के शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. इस योजना के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु की अधिकतम दो कन्याओं को लाभ दिया जायेगा. कन्या विवाह योजना के अंतर्गत अधिकतम 25000/- रूपये की राशि देने का प्रावधान है. इसमें से वर-वधु के श्रृंगार सामग्री के लिए 5000/- रूपये की राशी, अन्य उपहार सामग्री के लिए 14,000/- रूपये, और वधु को बैंक ड्राफ्ट के रूप में 1000/- रूपये की तथा सामूहिक विवाह आयोजन के लिए 5000/- रूपये की राशी प्रदान की जाएगी. इस योजना के तहत मिलने वाली राशी सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजी जाएगी. जिससे लाभार्थी को योजना का लाभ डायरेक्ट और पारदर्शी रूप से मिल पायेगा.
Chhattisgarh Kanya Vivah Yojana Overview
योजना का नाम | छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना |
शुरू किया गया | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ राज्य के नागरिक |
उद्देश्य | गरीब परिवारों को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करना |
लाभ | Rs. 25000 |
एप्लीकेशन मोड | ऑनलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | उपलब्ध नही |
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का उद्देश्य:
जैसा की आओ सभी को पता होगा की एक बेटी की शादी के लिए लाखों रुपया खर्च होता है. चाहे कितना भी गरीब क्यों न हो फिर भी उन्हें बेटी की शादी के लिए पैसे बचाना पड़ता है. बहुत से कन्याओं की विवाह इसलिए नही हो पाती है चूँकि वे गरीब होते हैं. आर्थिक स्तिथि ख़राब होने के कारण कई बार शादी तय होते हुए भी रिश्ता टूट जाता है. इसलिए छत्तीसगढ़ सरकार ने गरीब परिवारों को बेटी की शादी के लिए मुख्यमंत्री कन्या योजना को शुरू किया है. इस योजना का मुख्य उद्देश्य गरीब परिवारों को बेटी की शादी के लिए आर्थिक रूप से सहायता प्रदान करना है ताकि आर्थिक कमजोरी की वजह से किसी बेटी का रिश्ता न टूटे. योजना के तहत लाभार्थी को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता की जाएगी. इस योजना से राज्य के गरीब परिवारों को सबसे अधिक फायदा मिलने वाला है.
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना की विशेषताएँ:
- छत्तीसगढ़ कन्या विवाह योजना को राज्य के सभी गरीब कन्याओं के लिए शुरू किया गया है.
- इस योजना के अंतर्गत राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- इस योजना के तहत लाभार्थी को 25000/- रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.
- कन्या विवाह योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार के अधिकतम दो बेटियों को इस योजना का लाभ दिया जायेगा.
- लाभार्थी कन्या की आयु कम से कम 18 वर्ष होना चाहिए.
- इस योजना के माध्यम से समूहित विवाह का आयोजन की करवाया जाने का प्रावधान है.
- इस योजना से परिवार को आर्थिक लाभ मिलेगा और साथ ही शादी में होने वाले फिजूलखर्ची से भी बचा जा सकेगा.
योजना के लिए पात्रता:
- आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थायी निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से निचे जीवन करने वाले लोगों को मिलेगा.
- इस योजना के लिए एक परिवार से अधिकतम दो बेटियां ही आवेदन कर सकते हैं.
- कन्या की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना चाहिए.
आवश्यक दस्तावेज:
- वर एवं वधु की पासपोर्ट साइज़ फोटो
- आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
Chhattisgrah Mukhyamantri Kanya Vivah Yojana Application Process
जो इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- इसके लिए सबसे पहले आपको आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/पर्यवेक्षक/बाल विकास परियोजना अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी / जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के पास जाना होगा.
- वहां आपको मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करना होगा. कार्यालय के बगल में किसी शॉप से भी आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हो.
- इसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा. जैसे आवेदनकर्ता का नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, वर का विवरण, वर एवं वधु का हास्ताक्षर, आदि भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म में सम्बन्धित दस्तावेजों को भी संलग्न करना होगा.
- इसके बाद फॉर्म को सम्बन्धित कार्यालय में जमा कर देना होगा.
- अधिकारी द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अंत में आपको एक आवेदन पर्ची दिया जायेगा.