jamabandi bihar | land record,bihar online | biharbhumi. bihar. gov. in/parimarjan | bihar bhumi sudhar | bhu naksha bihar | khatiyan bihar | bhulagan. bihar. gov. in
The government of Bihar launched an online portal http://lrc.bih.nic.in/ and http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ for the farmers and citizens. Before the launching of this portal, Citizens have to visit again and again to the government office for Land records, khata, khasra, khatauni etc. But now citizens can check all the related information to land records, on this portal. Anyone can use this portal very easily.
Bhumi Bihar – Now All the details about Land records, khasra, khatauni, etc. are transferred offline to online. Anyone can check these information through their phone or computer. This system also will help to prevent illegal possession of the land. In this post, we will try to give you complete information about Bihar Bhumi Portal, so that you can know to use this portal properly. So read the post till the end.
biharbhumi.bihar.gov.in Bihar Bhumi
बिहार भूमि – अभी बिहार सरकार ने किसानों और नागरिकों के लिए अपनी संपत्ति के रिकॉर्ड के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल start किया है. जिसके माध्यम से अब कोई भी अपना खाता, खसरा, खतौनी से सम्बंधित जानकारी यहाँ देख सकेंगे. अगर हम पहले की बात करें तो पहले यदि किसी को अपने लैंड रिकॉर्ड से सम्बन्धित जानकारी लेने के लिए बार बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन अब इस पोर्टल ने उन सभी के लिए काम आसान कर दिया है. अब किसी को भी सरकारी ऑफिस के बहार दौरा नही करना पड़ेगा. इस पोर्टल में जमीन से सम्बन्धित सभी काम आसानी से किया जा सकता है.
- Bihar Bhumi, Bhulekh, ROR, Land Mutation, Apna Khata Bihar (हिंदी में)
- Aatm Nirbhar Yojna Bharat, Rahat Package (आत्मनिर्भर योजना पैकेज का लाभ किसको, कैसे मिलेगा)
यदि आप इस पोर्टल का उपयोग नही करना जानते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है. आज इस पोस्ट में हम आपको बिहार भूमि पोर्टल से सम्बन्धित हर जानकारी share करने वाले हैं. इसलिए आपसे अनुरोध है की इस पोस्ट को आखिर तक जरुर पढ़ें.
Bihar Land Record Portal
अभी सिर्फ बिहार में ही नहीं बल्कि लगभग दुसरे सभी राज्यों में भी भूमि सम्बन्धित कार्य करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है. जैसे की हम पहले उत्तर प्रदेश की भूमि के बारे में भी बात कर चुके हैं. जिससे कोई भी व्यक्ति अपने लैंड रिकॉर्ड से सम्बन्धित काम ऑनलाइन कर पायेंगे. इसकी सबसे अच्छी बात ये है की कोई भी व्यक्ति मोबाइल से भी इस पोर्टल का उपयोग कर सकते हैं. तो चलिए हम इस पोस्ट के उपयोग करने के बारे में जानने से पहले इसके बारे में कुछ basic जानकारी हासिल कर लेते हैं.
बिहार भुलेख पोर्टल क्या है?
यह बिहार के नागरिकों की परेशानी को कम करने के लिए बिहार सरकार द्वारा बनाया गया एक वेब पोर्टल है, जिसके माध्यम से कोई भी अपने भूमि से सम्बन्धित विवरण और भूम से सम्बन्धित काम ऑनलाइन कर सकते हैं. इस पोर्टल के अन्दर लोग अपनी भुलेख नक़ल, जमाबंदी, भू-अभिलेखों, खसरा खतौनी एवं खतियाँ के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. यदि किसी भी व्यक्ति को पहले अपने भूमि से सम्बन्धित जानकारी चाहिए होता था तो वो अपने शहर की पटवारी के मिलता था लेकिन अभी ये सब जानकारी ऑनलाइन मिल सकता है.
भूमि से सम्बन्धित रिकार्ड्स आमतौर पर राज्य सरकार के राजस्व भूमि सुधार विभाग या भूमि संसाधन विभाग के पास सुरक्षित होता है. लेकिन अब इस पोर्टल ने लोगों का काम आसान कर दिया है. यह पूरी तरह से पारदर्शी है, जिससे अवैध जमीन कब्ज़ा को रोका जा सकेगा. चूँकि इससे कोई भी आदमी को जमीन से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करने के लिए बार बार पटवारी के नही जाना पड़ेगा. वो अपने mobile के माध्यम से ही ऑनलाइन ही भुलेख बिहार, खसरा, खतौनी और भूमि से सम्बन्धित हर काम इस पोर्टल के माध्यम से कर सकता है.
Uses of Bihar Bhumi Portal:
- इससे आप अपने लैंड रिकॉर्ड से सम्बन्धित कोई जानकारी अपने मोबाइल से घर बैठे पता कर सकते हो.
- आप भू-नक्शा भी यहाँ से देख सकते हो और साथ ही उसे डाउनलोड भी कर सकते हो.
- पटवारी के पास जमीन से सम्बन्धित जानकारी जानने के लिए जिन्हें बार बार चक्कर लगाना पड़ता था, वो अब अब आसानी से घर से ही सभी जानकारी पता कर सकते हैं.
- आप इस पोर्टल के माध्यम से रजिस्ट्रेशन भी कर सकते हो. और यहाँ पर आपके समय की काफी बचत होगी.
- पहले की बात करें तो पटवारी के पास कोई भी काम जल्दी से करवाने के लिए हमें उन्हें पैसे देने पड़ते थे लेकिन अभी अपने भूमि से सम्बन्धित सभी जानकारी आपको मुफ्त में मिल सकती है.
बिहार अपना खाता पोर्टल के लाभ:
- राज्य के लोग अब घर बैठे राजस्व और भूमि सुधार पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का ब्यौरा, नक्शा, जमाबंदी, नक़ल आदि देख सकते हैं.
- अब जमीन से सम्बन्धित नक्शा, नक़ल, अपना खाता आदि के लिए सरकारी दफ्तर नही जाना होगा, ऑनलाइन माध्यम से अपना खाता, भू-नक़ल, जमाबंदी नक़ल, आदि की प्रिंट आउट ले सकते हैं.
- यह पोर्टल सभी नागरिकों के लिए फ्री है. इसका उपयोग करने के लिए आपको किसी तरह का चार्ज का भुगतान नही करना होगा.
- इस ऑनलाइन सुविधा से अब लोगों को पतवारखाने के चक्कर नही काटने होंगे, जिससे लोगों की समय की भी बचत होगी.
- यूजर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए वेबसाइट को सिंपल डिजाईन किया गया है और वेबसाइट को कई भाषाओँ में उपलब्ध कराया गया जायेगा.
Bihar Bhumi Website @ lrc.bih.nic.in
आप सभी में से बहुत से लोगों को इस website के बारे में पता नही होगा. अगर आप भी बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो हम आपको इसका लिंक निचे बता रहे हैं. आप निचे दिए बटन पर click करके इसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा सकते हो. और आपने लैंड रिकॉर्ड से सम्बन्धित सभी जानकारी हासिल कर सकते हो.
Apna Khata Bihar – अपना भुलेख खाता कैसे देखें ऑनलाइन?
अब में आपको step by step निचे बता रहा हूँ की आप अपना खाता कैसे चेक कर सकते हो. तो यहाँ पर हमने picture के साथ सारे स्टेप्स बताये हैं, ताकि आपको समझने में आसानी हो.
Step 1: सबसे पहले आपको इसके अधिकारिक वेबसाइट http://lrc.bih.nic.in/ में जाना होगा.
- अब यहाँ आपको राईट साइड में “ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज एवं अपनी जमाबंदी देखें” पर क्लिक करें.
Step 2: अब आप एक नये वेबपेज में आ जायेंगे. यहाँ आपको “अपना खाता देखें” पर क्लिक करना होगा.
Step 3: अब आपके सामने पुरे बिहार का नक्शा आ जायेगा. इस नक़्शे में आपको अपने जिला पर क्लिक करना होगा.
Step 4: आप जिस भी जिले के ऊपर क्लिक करेंगे वो अब उसका मानचित्र यहाँ पर आ जायेगा. आपको यहाँ अपने ब्लॉक के ऊपर क्लिक करना होगा.
Step 5: अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. यहाँ पर लेफ्ट साइड में आपको अपना मौजा का नाम सेलेक्ट करना होगा. फिर निचे आपके सामने अपना खता खोजने के लिए कई option आ जायेंगे. जैसे आपको खाता संख्या मालूम है, या खेसरा संख्या मालूम है तो उसके option को सेलेक्ट कर सकते हो. जैसे मुझे मौजा के सभी खातों को नामानुसार देखना है तो पहले वाले option पर क्लिक किया फिर “खाता खोजें” पर क्लिक करना होगा.
Step 6: अब निचे परिणाम show होने लगेंगे. जैसे मेने पुरे मौजा के खाते की लिस्ट को चेक करने का विकल्प चुना था तो मेरा सामने यहाँ परिणाम आ गया है. इसमें आपको अपना खाता खोजना है. फिर उसके बारे में पूरा विवरण जानने के लिए “देखें” पर क्लिक करें.
Step 7: अब आप यहाँ अपना खाता सम्बन्धित पूरा विवरण देख सकते हो. आप चाहो तो इसको print out भी कर सकते हो. इसके लिए CTRL+P बटन को प्रेस करें.
इस प्रकार से आप बिहार में अपना लैंड रिकॉर्ड खाता चेक कर सकते हो. ऊपर मेने आपको चित्र के साथ बताया है ताकि आपको समझने में दिक्कत न हो. अगर फिर भी कुछ समझने में दिक्कत आ रही है तो निचे कमेंट करके बता सकते हैं.
जमाबंदी पंजी खेसरा वार विवरण देखने की प्रक्रिया
यदि आप अपने जमीन की जमापंजी खेसर वार विवरण देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निचे बताये गये कुछ सिंपल स्टेप्स को फॉलो करने होंगे.
- इसके लिए सबसे पहले आपको अपना खाता बिहार के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हैं.
- अब आपके सामने होमपेज खुल जायेगा. इसके आपको “जमबंदी पंजी खेसरा वार विवरण” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. आपको इस पेज में कुछ जानकारी सेलेक्ट करने होंगे, जिसके बाद आप अपना जमाबंदी पंजी प्रति देख पाएंगे.
- इस पेज में आपको अपना जिला, अंचल, हल्का, मौजा, खाता नंबर, खेसरा संख्या सेलेक्ट करना होगा.
- उसके बाद अब आपको रजिस्टर 2 के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
अब आपके सामने एक पॉपअप खुलकर आ जायेगा. यदि पॉपअप नही आये तो ब्राउज़र के सेटिंग में जाकर पॉपअप को Allow करना होगा. आप इस पॉपअप में अपने खाता का पूरा विवरण देख सकते हो.
How to check Bihar ROR or Account?
चूँकि ROR किसी भी लैंड रिकॉर्ड का एक महत्वपूर्ण घटक है, अधिकांश लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं तो में आपको निचे कुछ सरल steps बता रहा हूँ, जिससे आप ROR की जाँच कर सकते हो.
Step 1: सबसे पहले इसके बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट http://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/ पर जाइए.
- पोर्टल के होमपेज पर लेफ्ट साइड में “जमबंदी पंजी देखें” पर click करें.
Step 2: अब यहाँ पर मानचित्र में अपने जिला पर click करें.
Step 3: अब इस पेज में आपको आँचल का मानचित्र दिखाई देगा. यहाँ पर अपने अंचल के नाम पर क्लिक करें.
Step 4: अब इस पेज में सबसे पहले आपको अपना हल्का का नाम सेलेक्ट कर देना होगा. उसके बाद फिर मौजा का नाम सेलेक्ट कीजिये. अब उसके बाद निचे कई सारे विकल्प होंगे जैसे
- भाग बर्तमान
- पृष्ट संख्या बर्तमान
- रैयत नाम से खोजे
- प्लाट नंबर से खोजे
- खाता नंबर से खोजे
- समस्त पंजी-२ को नाम के अनुसार देखें
- जमाबन्दी संख्या से खोजे
इनमे आपने जो भी option select किया है, उससे सम्बन्धित जानकारी भरिये. जैसे की आने “खाता नंबर से खोजें” सेलेक्ट किया है तो अपना खाता नंबर डालिए फिर Search बटन पर क्लिक करें.
Step 5: अब आपके सामने निचे result show होने लगेगा. यहाँ पर अपना नाम खोज सकते हैं. उसके बाद आपको अपने नाम के आगे “देखें” पर क्लिक करना होगा.
Step 6: अब एक नया पॉपअप ओपन होगा. यहाँ आप अपना जमाबंदी पंजी प्रति देख सकते हो. आप इसे print out भी कर सकते हो. इसके लिए आप निचे प्रिंटर के आइकॉन पर क्लिक कीजिये.
ध्यान दें: यदि आपके ब्राउज़र में पॉपअप ओपन नही हो रहा है तो आपके ब्राउज़र की popup blocked होगा. क्रोम में काम नही कर रहा है तो firefox browser का इस्तेमाल करें.
इस प्रकार से आप online अपनी जमाबंदी पंजी की प्रति देख सकते हो. कई सारे काम के लिए आप इस प्रति का उपयोग कर सकते हो. इसलिए अगर आप चाहो तो इसे प्रिंट आउट करके भी रख सकते हो. वैसे आपको जब भी जरुरत होगा इस प्रकार से तुरंत ऑनलाइन निकाल सकते हो.
बिहार भुलेख खसरा-खतौनी नक़ल ऑनलाइन कैसे देखें?
यदि आप बिहार भुलेख खसरा खतौनी नक़ल ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निचे बताये गये कुछ साधारण स्टेप्स को फॉलो करना होगा. हम आपको निचे विस्तार से इसके बारे में स्टेप बाई स्टेप बता रहे हैं ताकि आपको किसी प्रकार की दिक्कत ना हो.
- इसके सबसे पहले आपको बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी डायरेक्ट जा सकते हो.
- उसके बाद आपके सामने एक होमपेज खुल जायेगा. यहाँ आपको लेफ्ट साइड में जमाबंदी पंजी देखें का आप्शन दिखाई देगा. आपको इसी आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा. इस पेज में पुरे स्टेट का नक्शा दिखाई देने लागेगा. इस नक़्शे में आपको अपने डिस्ट्रिक्ट के ऊपर क्लिक करना होगा. इसी प्रार आपको अपना सर्किल भी सेलेक्ट करना होगा.
- फिर अगले पेज में आपको कुछ जानकारी भरना होगा. जैसे यहाँ आपको हल्का नाम, मौजा नाम, आदि भरने होंगे.
- अब निचे आपको अपने रैयत के नाम के आगे “देखें” बटन पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपके सामने सारी डिटेल्स दिखाई देने लगेगी.
बिहार ऑनलाइन म्युटेशन (दाखिल ख़ारिज) के लिए आवेदन कैसे करें?
यदि आप जमीन म्युटेशन के लिए पेटीशन देना चाहते हो तो आप ये काम ऑफलाइन भी कर सकते हो सर्किल ऑफिस में जाकर या फिर आप इस काम को बिहार भूमि विभाग के अधिकारिक वेबसाइट में जाकर भी कर सकते हो. यहाँ में निचे आपको स्टेप बाई स्टेप बता रहा हूँ की आप ऑनलाइन भूमि दाखिल ख़ारिज के लिए पेटीशन कैसे दे सकते हो.
- सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल पोरटल में जाना होगा.
- उसके बाद लेफ्ट साइड में “ऑनलाइन दाखिल खारिज आवेदन” पर क्लिक करना होगा.
- अगर यूजर पहले से रजिस्टर किया हुआ नही है तो पहले अपना ईमेल आईडी, पासवर्ड और captcha डाल कर रजिस्टर कर लीजिये.
- अब अपना ईमेल और पासवर्ड देकर लॉग इन कर लीजिये.
- सभी जानकारी सही सही भरने के बाद अंत में आपको एक receipt दिया जायेगा जिससे यूजर में अपने स्तिथि को जान पाएंगे. इस प्रकार से आप online mutation भी कर सकते हो.
ऑनलाइन दाखिल ख़ारिज स्तिथि चेक करें?
यदि आपने दाखिल ख़ारिज के लिए ऑनलाइन आवेदन किया है तो आप इसकी स्तिथि भी ऑनलाइन देख सकते हैं. अब लोगों को अपने आवेदन की स्तिथि जानने के लिए ऑफिस के चक्कर नही लगाने होंगे. इसके लिए हम आपको कुछ सिंपल स्टेप्स बता रहे हैं.
- सबसे पहले आपको बिहार अपना खाता पोर्टल के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा.
- अब आपको लेफ्ट साइड में “दाखिल ख़ारिज आवेदन स्तिथि” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपको अपने जिले का चयन करना होगा. फिर आपको अपना सर्किल सेलेक्ट करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ जायेगा. यहाँ आपको कुछ जानकारी सेलेक्ट करने होंगे. यदि आपको Case number, Applicant name पता है तो इसे सेलेक्ट कर सकते हो. या फिर आप All को सेलेक्ट करके उसमे अपना case खोज सकते हो.
- इस प्रकार से आप आसानी से घर बैठे अपने अव्वेदन की स्तिथि को देख पाएंगे.
LPC आवेदन की स्तिथि कैसे चेक करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार भूमि के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपको सामने होमपेज खुल जायेगा.
- उसके बाद आपको लेफ्ट साइड में निचे “LPC आवदन स्तिथि” के आप्शन पर क्लिक करनाहोगा.
- उसके बाद आपको अगले पेज में आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा फिर आपको अपना कोर्क्ले सेलेक्ट करना होगा.
- अगले पेज में आपको कुछ सेलेक्ट करने होंगे फिर आप आसानी से LPC आवेदन की स्तिथि चेक कर पाएंगे.
Court Case Cause List देखने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा.
- अब आपको लेफ्ट साइड में “DCLR Court Case” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा. इस पेज में आपको Cause List के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब अगले पेज में आपको कुछ जानकारी भरना होगा और फिर आपको निचे “See Cause List” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर पूरी लिस्ट आ जाएगी.
Land Tribunal Case Status ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- इसके लिए सबसे पहले आपको राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग बिहार की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
- उसके बाद होमपेज पर आपको “Land Tribunal” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद फिर आपको अगले पेज में “Case Status” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज आ आयेगा. इस पेज में आपको कुछ जानकारी जैसे nature of case, Case number, Year भरने होंगे.
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको Search बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार से आप अपने केस स्टेटस ऑनलाइन चेक कर सकते हो.
Land Tribunal Order and Judgement जानने की प्रक्रिया
- इसके लिए सबसे पहले आपको बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- उसके बाद होमपेज पर आपको “Land Tribunal” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आ जायेगा. इस पेज में आपको लेफ्ट साइड में “Order & Judgement” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा. इस पेज में आपको कुछ जानकारी भारण होगा. जैसे Nature of case, case number, Year आदि भरना होगा.
- अब निचे आपको View Details पर क्लिक करना होगा. फिर आपके सामने सारी डिटेल्स शो होने लगेगी.
बिहार भूमि पोर्टल सम्बन्धित शिकायत दर्ज कैसे करें?
यदि आपको बिहार भूमि पोर्टल से सम्बन्धित कोई शिकायत दर्ज करना है. यदि पोर्टल में किसी प्रकार की दिक्कत है या आपको कोई शिकायत दर्ज करनी है तो आप ऑनलाइन घर बैठे अपना शिकायत दर्ज कर सकते हो. उसके बाद आपके शिकायत को अधिकारीयों द्वारा जल्द से जल्द हल कर दिया जायेगा. चलिए जानते हैं की शिकायत दर्ज कैसे करना है.
- इसके लिए सबसे पहले आपको परिमार्जन पोर्टल पर जाना होगा. उसके बाद आपके सामने होमपेज खुल जायेगा.
- यहाँ आपको “Post Your Grievance” आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने एक फॉर्म खुल जायेगा. इस फॉर्म में आपको कुछ जानकारी जैसे नाम, ईमेल, मोबाइल नंबर एंटर करके Send OTP पर क्लिक करना होगा.
- OTP वेरीफाई करने के बाद आपके सामने शिकायत दर्ज करने का बॉक्स आ जायेगा. आपको इस फॉर्म में सभी जानकारी डिटेल्स में भरना होगा.
- सभी जानकारी भरने के बाद फॉर्म को सबमिट कर देना होगा. उसके बाद आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी.
अपने शिकायत की स्तिथि कैसे चेक करें?
यदि आपने ऑनलाइन अपना शिकायत दर्ज कर दिया है और आप अपने शिकायत की स्तिथि चेक करना चाहते हैं तो यह भी आप आसानी से कर सकते हो. इसके लिए आपको निचे बताये गये कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
- इसके लिए सबसे पहले आपको परिमार्जन पोर्टल पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके जा सकते हो.
- अब आपको होमपेज पर टॉप में “Track Your Grievance” के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
- अगले पेज में आपको अपना ग्रिएवांस आईडी एंटर करना होगा फिर आपको “Track status” पर क्लिक करना होगा.
- उसके बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर शिकायत की स्तिथि दिखाई देने लगेगी.
Apna Khata Bihar – Khata, Khasra, Naksha Online Districtwise
- Araria
- Arwal
- Aurangabad
- Banka
- Begusarai
- Bhagalpur
- Bhojpur
- Buxar
- Darbhanga
- East Champaran
- Gaya
- Gopalganj
- Jamui
- Jehanabad
- Kaimur
- Katihar
- Khagaria
- Kishanganj
- Lakhisarai
- Madhepura
- Madhubani
- Munger
- Muzaffarpur
- Nalanda
- Nawada
- Patna
- Purnea
- Rohtas
- Saharasa
- Samastipur
- Saran
- Sheikhpura
- Sheohar
- Sitamarhi
- Siwan
- Supaul
- Vaishali
- West Champaran
बिहार भूमि विभाग के सम्पर्क की जानकारी
यदि आप बिहार के नागरिक है तो किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप अपने राज्य के भूमि हेल्पलाइन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं. आप निचे बताये गये contact details से सहायता ले सकते हैं.
प्रधान सचिव,
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पुराना सचिवालय, बेली रोड, पटना 8000015
हेल्पलाइन No.- 18003456215
Email- revenuebihar@gmail.com
आशा है आप सभी को बिहार भूमि पोर्टल से सम्बन्धित सभी जानकारी समझ में आ गया होगा. आप अपनी शंकाएं हमें निचे comment में बताइए. हम इसका जवाब निश्चित रूप से जरुर देंगे. यदि हमें इससे सम्बन्धित कोई update पता चलता है तो हम उसे तुरंत update करने की कोशिश करेंगे.
- PM Kiasan Samman Yojna List 2022 Check Payment Status Check Account Status
- UP Bhulekh, Khasra, Khatoni, BhuNaksha Uttar Pradesh Online Land Verification
- NREGA Job Card List 2022 (State Wise List) MNREGA List 2022 Download Kaise Kare
हाँ, आप इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर देख सकते हो. मेने इसके बारे में ऊपर डिटेल्स में बताया भी है.
बिहार भूमि पोर्टल में आपको अपने भूमि रिकॉर्ड के बारे में विभिन्न सेवाएं प्रदान की जाएगी. जैसे की ऑनलाइन भूमि रिकार्ड खाता, आरओआर, भूमि उत्परिवर्तन आवेदन, भूमि उत्परिवर्तन आवेदन की स्तिथि, भूमि का नक्शा, लगान का ऑनलाइन भुगतान (कर), आदि |
म्युटेशन के मामलों को निपटाने के लिए जिस दिन रशीद मिलता है उसके बाद 21 दिन का समय लगता है.
इसके लिए आप निचे बताये गये स्टेप्स को फॉलो कर सकते हो.
-> सबसे पहले इसके ऑफिसियल पोर्टल में जाइए.
-> फिर “Dashboard” टैब पर क्लिक कीजिये.
-> अब यहाँ सभी mutation cases के बारे में सभी details, district wise, इसका status देख पाएंगे.