Bhu Naksha Rajasthan – राजस्थान भू नक्शा कैसे देखें? Pdf @bhunaksha.raj.nic.in

Bhu Naksha Rajasthan 2022| भू नक्शा राजस्थान | bhu naksha rajasthan tonk | bhu naksha rajasthan bharatpur | bhu naksha rajasthan sawai madhopur | khasra map rajasthan

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भू नक्शा राजस्थान उनलोड करने के बारे में बताने वाले हैं. अगर आप राजस्थान के रहने वाले हैं तो यह जानकारी आपके लिए उपयोगी हो सकती है. इसलिए इस लेख को पूरा पढ़िए ताकि आप भी आसानी से अपना भू नक्शा ऑनलाइन निकाल पाओ.

दोस्तों हमने कुछ समय पहले आपको राजस्थान अपना खाता के बारे में बताया था. अगर आपको इसके बारे में नही पता है तो आप इस पोस्ट को पढ़ सकते हो. “Rajasthan Apna Khata 2022” अगर आप अपना लैंड रिकार्ड्स चेक करना चाहते हो तो आप अपना खाता वेब पोर्टल में जा सकते हो. इस वेब पोर्टल में आप खाता, खसरा, खतौनी, आदि चेक कर सकते हो. इसके अलावा भी बहुत सारी सेवाएँ आपको इस वेब पोर्टल में मिल जाएगी.

Bhu Naksha Rajasthan 2022

राजस्थान अपना खाता एक बहुत पोपुलर वेब पोर्टल है, जिससे राजस्थान के लोग अपने जमीन सम्बन्धित काम आसानी से कर लेते हैं. इससे पहले लोगों को जमीन सम्बन्धित कोई भी काम कराने के लिए पटवारी के पास जाना पड़ता था लेकिन अभी लोग आसानी से घर बैठे ही सभी काम कर सकते हैं. इससे लोगों को काफी ज्यादा सहूलियत मिली.

Bhu naksha Rajasthan: इसी को देखते हुए अभी राजस्थान सरकार ने एक और नया वेब पोर्टल तैयार किया है. इस वेबसाइट से कोई राजस्था के कोई भी निवासी अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकता है. पहले हमें अपनी जमीन का नक्शा प्राप्त करने के लिए सरकारी ऑफिस में काफी समय बिताना पाड़ता था लेकिन इस वेब पोर्टल के launch होने के बाद कोई भी अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन देख सकता है या फिर उसको डाउनलोड भी कर सकता है.

इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं की आप भू नक्शा राजस्थान पोर्टल के माध्यम से अपने जमीन का नक्शा ऑनलाइन कैसे देख पाएंगे. या फिर आप उन्हें डाउनलोड कैसे कर पाएंगे. तो अगर आप राजस्थान के निवासी हैं तो इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़िए. निचे हम आपको एक simple process बताने वाले हैं, जिससे आप अपना land map ऑनलाइन देख पाएंगे.

bhunaksha.raj.nic.in – Bhu Naksha Rajasthan

भू नक्शा राजस्थान, राजस्थान सरकार द्वारा बनाया गया एक वेब पोर्टल है. जिसके माध्यम से राज्य के लोग अपने जमीन का नक्शा और उसका विवरण ऑनलाइन प्राप्त कर सकता है. यहाँ से आप अपने घर, खेत, गाँव, शहर, या फिर राजस्थान के किसी भी भूमि स्थल का नक्शा प्राप्त कर सकते हो. इस वेबसाइट को राजस्व विभाग से मिल कर बनाया गया है. पहले जिस नक़्शे के लिए आप बार बार पटवारी के पास जाते थे अब वो सब` आपको इसी वेब पोर्टल में आसानी से मिल जायेगा.

कोई भी इस पोर्टल का उपयोग मुफ्त में कर सकता है. अगर आप यहाँ से कोई भी नक्शा डाउनलोड करते हो तो इसके लिए आपको किसी तरह का फीस नही देना होगा. आप बहुत आसानी से इस पोर्टल का उपयोग अपने मोबाइल या फिर कंप्यूटर में कर सकते हो. आगे हम आपको बताने वाले हैं की आप इसका उपयोग कर अपना map कैसे download कर पाएंगे.

राजस्थान भू नक्शा विवरण

Article CategoryRajasthan Bhu Naksha
Portal NameBhu Naksha Rajasthan
DepartmentRevenue department of Rajasthan
StateRajasthan
BeneficiaryCitizens of the state
Year2021
Official Websitehttp://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/

भू नक्शा राजस्थान के लाभ:

  • घर बैठे लोग ऑनलाइन पोर्टल की मदद से अपनी भूमि का नक्शा देख पाएंगे.
  • यहाँ से भूमि का विवरण देख सकते हैं.
  • Bhu Naksha Rajasthan पोर्टल पर राज्य के किसी भी भूमि का नक्शा या लैंड रिकार्ड्स चेक कर सकते हैं.
  • इस पोर्टल को पारदर्शी इसलिए रखा गया है ताकि जमीन का अवैध कब्ज़ा बंद हो सके.
  • किसी भी समय इस पोर्टल पर जाकर लोग अपनी नक्शा देख सकते हैं या उसे डाउनलोड कर सकते हैं.
  • अब राजस्थान के लोगों को पटवारी के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.

Bhunaksha Rajasthan ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें?

अब निचे में आपको स्टेप वाइज पूरा प्रोसेस बताने वाला हूँ की आप अपना भू नक्शा ऑनलाइन कैसे देख सकते हो. या फिर आप इसको डाउनलोड या प्रिंट आउट कैसे कर सकते हैं. निचे दिए गये steps को ध्यान से पढ़िए ताकि आपको किसी तरह की दिक्कत न हो.

Step 1: सबसे पहले आपको राजस्थान भू नक्शा की अधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो. http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha/

Step 2: वेबसाइट में जाने के बाद आपको लेफ्ट साइड में अपना District, Tehsil, Rl, Halkas, Village, Sheet को सेलेक्ट करना होगा. जैसे आप निचे स्क्रीनशॉट में देख कर भी समझ सकते हो.

Step 3: ऊपर बताई गयी जानकारी सेलेक्ट करने के बाद आपके राईट में मैप ओपन हो जायेगा. यहाँ नक़्शे के ऊपर खसरा नंबर लिखा हुआ होगा. आपको यहाँ अपने जमीन का खसरा नंबर खोजना है. मिल जाने के बाद आपको अपने खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा.

Step 4: जैसे ही आप अपने जमीन के खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे, लेफ्ट में Plot Info आ जायेगा. उसके बाद आपको “Nakal” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा. निचे स्क्रीनशॉट भी देख सकते हो आप.

Step 5: नक़ल वाले आप्शन पर क्लिक करने के बाद एक न्यू विंडो ओपन हो जाएगी. इसमें आपके जमीन का नक्शा शो होने लगेगा. अगर आप इसको डाउनलोड करना है तो “Show Report PDF” पर क्लिक करना होगा.

Step 6: उसके बाद आपको ऊपर नक्शा डाउनलोड करने का और प्रिंट करने का आइकॉन शो होने लगेगा. आप इस आइकॉन पर क्लिक करके आसानी से अपना नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे. ये नक्शा पीडीएफ फाइल के रूप में डाउनलोड होगा, जिसको आप कभी भी प्रिंट आउट करवा सकते हो.

इस तरह से आप बहुत easily ऑनलाइन अपने गाँव, शहर, या फिर किसी भी स्थल का नक्शा देख सकते हो. उसको आप डाउनलोड भी कर सकते हो. इसके लिए आपको कोई भी फीस नही देना होगा. इस जानकारी को share करने में भी कोई फीस नही लगेगा. इसलिए इस जानकारी को ज्यादा से ज्यादा अपने रिश्तेदारों तक पहुंचाए. तो चलिए अब हम इसके कुछ सवाल जवाब जान लेते हैं.

Apna Khata Rajasthan | Bhulekh, Khasra Online Check

यदि आप ऑनलाइन अपना खाता, खसरा, भुलेख चेक करना चाहते हो तो इसके लिए आप निचे बताये स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से अपना जमाबंदी नक़ल ऑनलाइन चेक कर सकते हो.

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपना खाता राजस्थान के अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इसके लिए आप इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हो.
  • उसके बाद आपको होमपेज पर राजस्थान का पूरा नक्शा दिखाई देगा. यहाँ आपको अपना जिला सेलेक्ट करना होगा.
Apna Khata Rajasthan Online 1
Apna Khata Rajasthan Online 1
  • उसके बाद अगले पेज में आपको अपना तहसील सेलेक्ट करना होगा.
  • अब आपको अपना गाँव सेलेक्ट करना होगा. उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म आ जायेगा.
  • आपको इस फॉर्म में आवेदक का नाम, शहर, पता, पिन कोड एंटर करना होगा.
  • फिर आपको खाता संख्या या खसरा संख्या या नाम सेलेक्ट करना होगा और चयन करें पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके सामने जमाबंदी का विवरण दिखाई देने लगेगा.
  • आप निचे दिए बटन पर क्लिक करके नक़ल (सूचनार्थ) या ई-हस्ताक्षरित अधिकृत नक़ल चेक कर सकते हो.
Rajasthan Apna Khata Jamabandi Online
Rajasthan Apna Khata Jamabandi Online

मोबाइल से भू नक्शा राजस्थान कैसे निकालें?

ऊपर हमने आपको राजस्थान भू नक्शा पोर्टल के माध्यम से नक्शा निकालने की प्रक्रिया बताई है. आपमें से बहुत से लोग मोबाइल यूजर होंगे तो आप सोच रहे होंगे की आप मोबाइल से आसानी से भू नक्शा कैसे निकाल सकते हो. तो में आपको बता दूँ की आप अपने मोबाइल के माध्यम से भी ऊपर बताई गयी प्रक्रिया को फॉलो करके अपना नक्शा निकाल सकते हो. बेहतर होगा की आप राजस्थान भू नक्शा वेबसाइट को अपने मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में ओपन करें.

यदि आप प्लेस्टोर में सर्च करेंगे तो इसके बहुत से एप देखने को मिल जायेंगे. लेकिन में आपको बता दूँ की अभी तक कोई ऑफिसियल एप इसके लिए नही बनाया गया है. सभी एप को किसी थर्ड पर्सन ने बनाया है. ऐसे एप का यूज करना उचित नही है. हम आपको निचे में बता रहे हैं की मोबाइल यूजर आसानी से नक्शा कैसे देख या डाउनलोड कार सकते हैं-

  • इसके लिए सबसे पहले मोबाइल के क्रोम ब्राउज़र में जाना होगा.
  • अब आपको यूआरएल एड्रेस बार में http://bhunaksha.raj.nic.in/bhunaksha टाइप करके सर्च करना होगा.
  • आपके सामने होमपेज खुल जायेगा. यहाँ आपको अपना जिला, तहसील और गाँव सेलेक्ट करना होगा.
  • फिर आपके स्क्रीन पर मैप दिखाई देने लगेगा. जिसमे आपको अपने भूमि के खसरा नंबर का चयन करना होगा.
  • प्लाट इन्फो सेक्शन में आपको ‘नक़ल‘ के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपके भूमि का नक्शा आ जायेगा. आप चाहे तो इसे पीडीऍफ़ के रूप में डाउनलोड भी कर सकते हो.

BhuNaksha Rajasthan District-wise

आप भू नक्शा राजस्थान पोर्टल के माध्यम से जिलेवार नक्शा देख सकते हो. आप यहाँ से किसी भी जिले का नक्शा विवरण देख सकते हो. हम आपको निचे सभी जिलो की सूची बता रहे हैं, जिनका नक्शा यहाँ पर उपलब्ध है.

जलोढ़ – Jalorअजमेर – Ajmer
झालावाड़ – Jhalawarअलवर – Alwar
झुंझुनू – Jhunjhununबांसवाड़ा – Banswara
जोधपुर – Jodhpurबाराँ – Baran
करौली – Karauliबाड़मेर – Barmer
फरीदाबाद – Faridabadभरतपुर – Bharatpur
नागौर – Nagaurभीलवाड़ा – Bhilwara
पाली – Paliबीकानेर – Bikaner
प्रतापगढ़ – Pratapgarhबूंदी – Bundi
राजसमन्द – Rajsamandचित्तौड़गढ़ – Chittaurgarh
सवाई माधोपुर – Sawai Madhopurचुरू – Churu
सीकर – Sikarदौसा – Dausa
सिरोही – Sirohiधौलपुर – Dhaulpur
श्री गंगानगर – Shri Ganganagarडूंगरपुर – Dungarpur
टोंक – Tonkहनुमानगढ़ – Hanumangarh
उदैपुर – Udaipurजयपुर – Jaipur
जैसलमेर – Jaisalmer

FAQs Regarding Land Map Rajasthan

भू नक्शा ऑनलाइन कैसे निकालें?

इसके लिए सबसे पहले आपको http://bhunaksha.raj.nic.in/ वेबसाइट में जाना होगा. उसके बाद आपको कुछ जानकारी एंटर करना होगा. फिर आप आसानी से अपना नक्शा ऑनलाइन देख पाएंगे.

क्या में राजस्थान भू नक्शा ऑनलाइन डाउनलोड कर ससकता हूँ?

जी हाँ, आप नक़्शे को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड या फिर save कर सकते हो.

क्या में अपने मोबाइल से भू नक्शा राजस्थान पोर्टल को ओपन कर सकता हूँ?

हाँ, कर सकते हो. अगर कोई दिक्कत हो तो क्रोम में “Desktop mode” को enable कर सकते हो.

क्या हम इस पोर्टल पर राजस्थान के किसी भी जमीन का विवरण देख सकते हैं?

इस पोर्टल को पारदर्शी रखा गया है ताकि अवैध कब्ज़ा बंद हो सके. अतः आप यहाँ से किसी भी जमीन का विवरण चेक कर सकते हो.

मेरे जमीन का नक्शा नही मिल रहा है, क्या करें?

अगर आपके जमीन का भू नक्शा ऑनलाइन नहीं मिल रहा है या ऑनलाइन सर्च नहीं कर पा रहे है तब हो सकता है उस जमीन का नक्शा ऑनलाइन उपलब्ध नहीं कराया गया हो। इसके लिए आपको राजस्व मण्डल राजस्थान के कार्यालय में सम्पर्क करना चाहिए।

Share on:

Leave a Comment

×