bihar bhu naksha download | bhu naksha bihar aurangabad | bhu naksha bihar west champaran | bhu naksha bihar east champaran | bhu naksha bihar samastipur | bhu naksha bihar rohtas |
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं, बिहार भुन नक्शा के बारे में. अगर आप बिहार से हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत जरुरी हो सकता है, इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं की आप Bihar Bhu Naksha ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? इससे सम्बन्धित अन्य बहुत से महत्वपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट में जानने वाले हैं. अगर आप इसके बारे में पूरी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
दोस्तों अभी सरकार ने हर तरह के सरकारी काम को डिजिटलीकरण कर दिया है, जिससे लोगों को काफी ज्यादा फायदा हुआ है. अभी लोगों समय बहुत ज्यादा बच जाता है. वो आपने मोबाइल से घर बैठे ही किसी तरह के सरकारी काम कर लेते हैं. जिससे उनके समय के साथ साथ एफर्ट भी बच जाता है.
आप सभी जानते होंगे की पहले जब सरकारी सभी काम ऑफलाइन किया जाता था तो उस समय एक ही काम को कराने के लिए हमें बार बार सरकारी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते थे. सबसे ज्यादा दिक्कत इस बात से होती थी की सरकारी दफ्तरों में भीड़ बहुत ज्यादा रहता था, जिससे किसी काम को कराने के लिए लोगों को बहुत परेशान होना पड़ता था. जो लोग पैसे वाले होते थे वो किसी तरह घूस देकर अपना काम करवा लेते थे लेकिन इससे गरीब लोगों को बहुत परेशानी होती थी.
- Aatm Nirbhar Yojna Bharat, Rahat Package (आत्मनिर्भर योजना पैकेज का लाभ किसको, कैसे मिलेगा)
- Haryana Ration Card List 2022 Download [APL/BPL/AAY] @ hr.epds.nic.in
इसी को देखते हुए सरकार अब हर तरह के सरकारी काम काज को ऑनलाइन कर दिया है. जिससे लोग अपने घर बैठे ही कोई भी सरकारी काम कर सकते हैं. अब आप किसी भी सरकारी योजना का फायदा उठाने के लिए ऑनलाइन अपने घर बैठे ही आवेदन दे सकते हैं.
डिजिटलीकरण करने के बाद जिन लोगों के पास अपना मोबाइल या फिर कंप्यूटर होता है वो आसानी से घर बैठे ही किसी भी सरकारी काम को कर सकते हैं. आज के समय में लगभग सभी लोगों के पास इन्टरनेट बहुत आसानी से उपलब्ध हो जाता है. जिओ के आने के बाद हमारे देश में डाटा बहुत सस्ता हो गया, जिससे काफी ज्यादा लोग internet से जुड़ गये हैं.
Bhu Naksha Bihar | bhunaksha.bih.nic.in
अभी आप घर बैठे ही अपने लैंड रिकार्ड्स का विवरण पता कर सकते हो. इसके अलावा लैंड रिकार्ड्स से सम्बन्धित किसी भी जानकारी के लिए आप बिहार भूमि के अधिकारिक वेबसाइट में जा सकते हो. अभी आपको जमीन से सम्बन्धित कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए बार बार पटवारी के पास चक्कर नही लगाने होंगे. दोस्तों अगर आपको बिहार भूमि के बारे में पूरी जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हो.
फ़िलहाल इस आर्टिकल में हम जानने वाले हैं की Bhu Naksha Bihar ऑनलाइन कैसे देख सकते हैं? अगर आपको भी इसके बारे में जानना है तो निचे दी गयी जानकारी को ध्यान से पढ़िए. इसमें हमने आपको इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताया है. और अगर पोस्ट पढने के बाद भी आपको किसी तरह का दिक्कत रह जाए तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं.
Bhunaksha Bihar District-wise List
बिहार सरकार भी डिजिटल भारत के योगदान के लिए राजस्व एवं भूमि सुधर विभाग, बिहार की मदद से पहले ही एक ऑनलाइन वेब पोर्टल तैयार किया था. जिससे कोई भी बिहार के नागरिक अपने जमीन से सम्बन्धित कोई भी काम ऑनलाइन कर सकता है. इस वेबसाइट की मदद से भूमि सम्बन्धित किसी भी तरह की जानकारी ऑनलाइन देख सकते हैं.
इसी को और भी आगे बढाते हुए अभी बिहार सरकार भूमि नक्शा ऑनलाइन देखने के लिए एक वेबसाइट बनाया है. जिसमे बिहार के सभी भूमि नक्शा का विवरण अपलोड किये गये हैं. इस वेबसाइट का उपयोग कर भी व्यक्ति अपने घर, गाँव, शहर, खेत या फिर किसी भी सार्वजानिक स्थलों का नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं. इसमें आपको अपने जमीन नक्शा से सम्बन्धित विवरण मिल जायेंगे.
अब आपको बिहार भूमि का नक्शा प्राप्त करने के लिए पटवारी के पास नही जाना पड़ेगा. आप इस वेबसाइट की मदद से अपना नक्शा देखने के साथ साथ उसको save भी कर सकते हो या फिर आप उसका print out भी निकाल सकते हो. हम आपको निचे इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं.
Bihar Bhu Naksha Overview
Article Category | Bhu-Naksha Bihar |
The Department | State Revenue Department, Bihar |
State | Bihar |
Beneficiary | Citizens of Bihar |
Official Website | https://irc.bih.nic.in |
Contact Number | revenuebihar@gmail.com |
Latest updates on bhu naksha Bihar
- अमित कुमार की अध्यक्षता में हाल ही में मधेपुरा में एक सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर को संबोधित करते हुए, एएसओ सफी अख्तर ने कहा कि 1965 के बाद पहली बार एक सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा और इस बार यह डिजिटल होगा। शंकरपुर प्रखंड में सर्वे कार्यालय पंचायत सरकार भवन गिद्दा बनाया गया है। भविष्य में, मौर, बारी, चंपानगर, जिरवा, रायबीर, बसंतपुर, गिद्दा सहित सभी आठ राजस्व गांवों के भूमि संबंधी सर्वेक्षण कार्य किए जाएंगे।
- उपरोक्त सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों ने भूमि विवाद के मामलों में 80% तक की कमी का अनुमान लगाया है। सर्वेक्षण का काम 16 सितंबर, 2022 को बेल्लारी, कुमारखंड में आम सभाओं के बाद और 17 सितंबर, 2022 को गुडिय़ा और लक्ष्मीपुर भगवती में शुरू होगा।
- राज्य जल्द ही डाक के माध्यम से सर्वेक्षण और समेकन के नक्शे की होम डिलीवरी की पेशकश कर सकता है। लोगों को डाक शुल्क का भुगतान करना होगा और नक्ष आपके घर तक पहुंच जाएगा और आपको अब सरकारी कार्यालयों की आवश्यकता नहीं होगी। एक बार अधिकारियों को सूचित करने के बाद आवेदन और आवश्यक शुल्क ऑनलाइन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।
Bhu Naksha Bihar District Wise List
दोस्तों अभी बिहार भूमि वेबसाइट पूरी तरह से तैयार नही हुई है. इसका काम बहुत जोड़ो से चल रहा है. जैसे ही इसका काम पूरा हो जायेगा फिर बिहार के सभी जिलों का नक्शा आप website के माध्यम से देख पा सकेंगे. अभी फ़िलहाल कुछ ही जिलों का नक्शा इस वेबसाइट में available है. में आपको निचे इसके बारे में बता रहा हूँ. अगर आप इन जिलों से हैं तो आप अपना नक्शा ऑनलाइन देख सकते हैं.
District | Link to check Map |
नालंदा | Click here |
सुपौल | Click here |
राजगीर | Click here |
लखीसराय | Click here |
अभी बिहार के सिर्फ ऊपर बताये जिलों का नक्शा ही ऑनलाइन इस वेबसाइट में डाला गया है. अन्य सभी जिलों का नक्शा भी तैयार हो रहा है, उसके भी सभी जिलों का नक्शा आप इसके वेबसाइट में देख पाएंगे. अगर आप ऊपर बताये किसी district से नही हो तो अभी फ़िलहाल आप अपना नक्शा ऑनलाइन नही देख पाएंगे. जैसे ही उन सभी जिलों का नक्शा भी इस वेबसाइट में अपलोड किया जायेगा. उसके बाद हम आपको इसके बारे में तुरंत जानकारी दे देंगे.
भू-नक्शा बिहार Bhu Naksha Bihar Map
दोस्तों जैसा की आप सभी को पता होगा की अभी हमारे देश में लगभग सभी काम ऑनलाइन हो गया है. हमें किसी भी तरह का भी काम कराने के लिए internet का सहारा लेना पड़ता है. सभी राज्यों में सभी एक ऑनलाइन पोर्टल तैयार किया गया है, जिसमे लोग अपना भूमि सम्बन्धित कार्य कर सकते हैं.
इसके अलावा सभी राज्यों में भू नक्शा देखने के लिए भी एक वेब पोर्टल तैयार किया गया है. जिससे लोग आसानी से घर बैठे अपने घर, खेत, गाँव या शहर का नक्शा देख सकते हैं. इससे लोगों को अब बार बार पटवारी ऑफिस में नही जाना पड़ेगा.
बिहार भू नक्कैशा कैसे देखें ऑनलाइन?
दोस्तों अब हम आपको ऑनलाइन भू नक्शा देखने के बारे में बता रहे हैं. लेकिन उससे पहले हम आपको पहले ऊपर बताई जानकारी को पढने के लिए suggest करना चाहेंगे. ऊपर हमने बताया है की अभी आप बिहार के किन जिलो का ऑनलाइन नक्शा देख पाएंगे. तो चलिए इसके बारे में पूरी जानकारी जानते हैं.
Step 1: सबसे पहले आपको Bhu Naksha Bihar के ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा. इसके लिए आप आगे दिए गये लिंक पर क्लिक कर सकते हो. http://bhunaksha.bih.nic.in/bhunaksha/
Step 2: उसके बाद अगले पेज में आपको लेफ्ट साइड में अपना District, Sub Division, Circle, Mauza एंटर करना होगा. अगर आपको समझ नही आ रहा है तो निचे इमेज को देख सकते हो.
Step 3: अब आपके सामने आपके द्वारा चुने गये क्षेत्र का नक्शा आ जायेगा. यहाँ आपको इस नक़्शे में ऊपर खसरा नंबर लिखा हुआ दिखाई देगा. आपको यहाँ अपने भूमि की खसरा नंबर पर क्लिक करना होगा.
Step 4: जैसे ही आप अपने खसरा नंबर पर क्लिक करेंगे उसके बाद लेफ्ट साइड में आपको प्लाट का विवर दिखाई देने लगेगा. यहाँ आपको सुनिश्चित कर लेना है की ये आपका ही भूमि है. अगर आपको लगता है आपकी जानकारी सही है तो निचे आपको MAP Report का लिंक दिखाई देगा, आपको इस लिंक पर click करना होगा.
उसके बाद आपके सामने आपके भूमि का नक्शा आ जायेगा. यहाँ आप अपने भूमि का पूरा नक्शा देख पाएंगे. आप चाहो तो इस नक़्शे को save कर सकते हो या फिर इसको आप print out भी करवा सकते हो. इसके लिए आपको लेफ्ट साइड में “Show Report PDF” वाले option पर क्लिक करना होगा. उसके बाद आपको ऊपर राईट में सेव करने का या फिर प्रिंट आउट करने का आप्शन आ जायेगा.
इस तरह से आसानी से अपना भूमि नक्शा ऑनलाइन देख सकते हो. अगर आपको pdf में save करना चाहते हो या फिर print out करना चाहते हो तो आपको ऊपर में डाउनलोड और प्रिंट का आइकॉन दिखाई दे रहा होगा. इसपर आपको क्लिक करना होगा.
- Sahaj Login, New Sahaj Registration Process 2022, (कैसे करे) Sahaj Status
- Police Verification Application Form Online: पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें?
बिहार में निम्न जिलों का नक्शा अभी वेबसाइट पर उपलब्ध नही है –
- अररिया
- अरवल
- औरंगाबाद
- बैंक
- बेगूसराय
- भागलपुर
- भोजपुर
- भाप
- दरभंगा
- पूर्वी चंपारण
- अंदाज
- गोपालगंज
- जमुई
- जेहानाबाद
- कैमूर
- कटिहार
- खगरिया
- किशनगंज
- मधुबनी
- मुजफ्फरपुर
- मुंगेर
- नवादा
- पटना
- पूर्णिया
- रोहतास
- सहरसा
- समस्तीपुर
- सरन
- शेखपुरा
- श्रोहर
- सीतामढ़ी
- सिवान
- वैशाली
- पश्चिम चंपारण
Latest Updates on Bhu Naksha Bihar
- अमित कुमार की अध्यक्षता में हाल ही में मधेपुरा में एक सर्वेक्षण शिविर का आयोजन किया गया था। शिविर को संबोधित करते हुए, एएसओ सफी अख्तर ने कहा कि 1965 के बाद पहली बार एक सर्वेक्षण शुरू किया जाएगा और इस बार यह डिजिटल होगा। शंकरपुर प्रखंड में सर्वेक्षण कार्यालय पंचायत सरकार भवन गिद्दा बनाया गया है। भविष्य में, मौर, बारी, चंपानगर, जिरवा, रायबीर, बसंतपुर, गिद्दा सहित सभी आठ राजस्व गांवों के भूमि संबंधी सर्वेक्षण कार्य किए जाएंगे।
- उपरोक्त सर्वेक्षण के बाद अधिकारियों ने भूमि विवाद के मामलों में 80% तक की कमी का अनुमान लगाया है। सर्वेक्षण कार्य 16 सितंबर, 2022 को बेल्लारी, कुमारखंड में आम सभाओं और 17 सितंबर, 2022 को गुडिय़ा और लक्ष्मीपुर भगवती में शुरू होगा।
- राज्य जल्द ही डाक के माध्यम से सर्वेक्षण और समेकन के नक्शे की होम डिलीवरी की पेशकश कर सकता है। लोगों को डाक शुल्क का भुगतान करना होगा और नक्ष आपके घर तक पहुंच जाएगा और आपको अब सरकारी कार्यालयों की आवश्यकता नहीं होगी। एक बार अधिकारियों को सूचित करने के बाद आवेदन और आवश्यक शुल्क ऑनलाइन प्रस्तुत किए जा सकते हैं।